Table of Contents
कौन कर सकता है आवेदन?
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा 23 नवंबर 2020 को जारी पंजाब प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती अधिसूचना (सं.2020299562) के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और नर्सरी टीचर एजुकेशन में डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 12वीं कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को 10वीं के स्तर पर पंजाबी एक विषय के रूप में पढ़ा हुआ होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन आरंभ होने की निर्धारित तिथि यानि 1 दिसंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।
आवेदन शुल्क
पंजाब प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये ही है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।
ऐसे होना है चयन
पंजाब प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती अधिसूचना 2020 के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए उपर दिये गये अधिसूचना के लिंक पर जाएं।