पंजाब पुलिस में कांस्टेबल और उप निरीक्षक एसआई के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल
26 से 7 पदों को भरा जाएगा इनमें से टेक्निकल और सपोर्ट सर्विसेज कैडर में कॉन्स्टेबल के 2340 जबकि उप निरीक्षक के 267 पद है इन
पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो गई है स्नातक स्नातकोत्तर डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
कर सकते हैं |
पंजाब पुलिस महत्वपूर्ण तिथियां:—
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 09 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 सितंबर 2021।
पंजाब पुलिस वेतन:—
कांस्टेबल : 19,900 रुपए प्रति महीना
सब इंस्पेक्टर (एसआई) : 35400 रुपए प्रति महीना
शैक्षिक योग्यता:—
कांस्टेबल : संबंधित डोमेन में स्नातक (न्यूनतम 3 वर्ष) / परास्नातक (न्यूनतम 2 वर्ष)।
सब इंस्पेक्टर (एसआई) : संबंधित डोमेन में स्नातक (न्यूनतम 3 वर्ष) / परास्नातक (न्यूनतम 2 वर्ष)।
पंजाब पुलिस आयु सीमा:—
18 से 28 वर्ष
चरण- I (टेस्ट 1 और टेस्ट 2)
टेस्ट 1 [कंप्यूटर आधारित टेस्ट] – 100 अंक
टेस्ट 2 [कंप्यूटर आधारित टेस्ट] – 100 अंक