Ptet B.sc Bed & Ba.bed (4 year Course) PTET Bed (2 Year Course) Online Refund Process
जिनके पिछले वर्ष के पीटीईटी रिफ़ंड के पैसे नहीं आए उनके लिए जरूरी सुचना
पीटीईटी 2021 के ऐसे विधार्थी जो पीटीईटी काउन्सलिंग मे भाग लिया था और 5000 रु कि राशि जमा करवाई थी | उनको यदि किसी कारणवश कॉलेज नहीं मिली थी अथवा कॉलेज मिल गई हो लेकिन किसी कारणवश वे कॉलेज मे रिपोर्टिंग नहीं करवा पाये थे और जिन अभ्यार्थी ने रिफ़ंड के लिए आवेदन करना है वे आवेदन कर सकते है|
नोट – जिन अभ्यार्थी ने एक बार भी आवेदन नहीं किया वें भी पीटीईटी रिफ़ंड के लिए आवेदन कर सकते है |
काउंसलिंग Fee ₹5000 रिफंड लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज लगाने होंगे –
बैंक डायरी की स्कैन कॉपी (jpg/Jpeg) फॉर्मेट
एड्रेस प्रूफ के लिए कोई भी एक आईडी की स्कैन कॉपी (jpg/Jpeg) फॉर्मेट
चालान नंबर ट्रांजैक्शन आईडी और डेट की भी जरूरत पड़ेगी |
Rajasthan PTET 2021 का ऑफिशल नोटिफिकेशन हुआ जारी फॉर्म शुरू
पीटीईटी-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि फिर बढ़ाई।
अब 25 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।
चार वर्षीय एवं दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिए मांगे आवेदन।
प्रस्तावित तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी ।
2 वर्षीय B.Ed. तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड B.A. B.Ed. एवं B.Sc. B.Ed. में प्रवेश हेतु पीटीईटी –
2021 जरूरी है
IMPORTANT DATES (फॉर्म भरने की जरूरी दिनांक)
Apply Online Start Date – 05 फरवरी 2022
Last Date – 25 फरवरी 2022
परीक्षा दिनांक और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने कि दिनांक
29 अगस्त को पीटीईटी शिक्षा विभाग समाचार की परीक्षा प्रस्तावित
अध्यापक बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिये खुशी खबर आई है। डूंगर महाविद्यालय की ओर पीटीईटी 2021 की से प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को प्रस्तावित है। परीक्षा समन्वयक डॉ जी पी सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग 2100 परीक्षा केन्द्रों
पर साढ़े पांच लाख विद्यार्थी परीक्षा में शिरकत करेंगे। राज्य के 33 जिलों में स्थित 1429 बीएड महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी-बीएड प्रवेश हेतु यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड की सामान्य परिस्थितियां रही तो यह परीक्षा 29 अगस्त को ही आयोजित होगी।
Educational Qualification: (फॉर्म भरने के लिए योग्यता )
फ्री टीचर एजुकेशन टेस्ट पीटीईटी 2021-विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री जो राजस्थान
राज्य के विश्वविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर के समतुल्य मानी गई हो वह पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन कर सकता है स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम अंक 50% एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग दिव्यांग तलाकशुदा अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है।
Pre BA B.ED BSC B.ED Test 2021:राजस्थान प्री बीएड बीएससी बीएड बीए बीएड के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से सीनियर सेकेंडरी अथवा उसके समकक्ष बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है जिसमें सामान्य वर्ग और आर्थिक वर्ग के छात्रों के लिए 50% और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग विधवा तलाकशुदा महिलाओं के लिए 45% आवश्यक है |
APPLICATION FEE (फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी होगी)
राजस्थान पीटीईटी 2021 के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क ₹500 +16 (Bank charge) रखा गया है का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के
माध्यम से डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग ईमित्र से कर सकते हैं यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान नगद करना चाहता है तो वह
फॉर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेंट इनवॉइस के माध्यम से ईमित्र के किसी भी शाखा में नगद जमा करा सकते हैं ईमित्र के किसी भी काउंटर में
शुल्क जमा करवाने के अगले दिन अपने आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त कर ले।
Rajasthan PTET 2021 Syllabus Exam Pattern
Type of Questions: MCQ type
Medium of Language: English & Hindi Language
Marking Scheme: +3 marks for the correct response, no negative marking
Duration : 3 hours(180 minutes)
No. of questions: 200 questions
Total marks: 600 marks
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम पैटर्न में 200 पर्सन का पेपर होगा जो 600 नंबर का होगा इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
नोट – यदि आपने टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |
WWW.INDIASUVIDHA.COM
सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |
जॉब हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )
फीस रिफंड का प्रोसेस शुरू हो गया है | फीस रिफंड के योग्य अभ्यर्थी Apply For Refund लिंक पर जाकर अपना खाता संख्या अपडेट करें |
पीटीईटी 2020 रिफ़ंड ऑनलाइन पर्क्रिया 5000 रुपए वापस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे |
ऐसे विधार्थी जिन्होने B.sc Bed & Ba.bed (4 year Course) PTET B.ed (2 Year Course) कॉलेज choise के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था और उनको कॉलेज अंतिम मेरिट लिस्ट तक भी नहीं मिल पाई तथा ऐसे विधार्थी जिनको कॉलेज तो मिल गई लेकिन किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले पाये वे इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है इसके लिए काउंसलिंग फीस रिफंड ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आवश्यक दस्तावेज
फीस रिफंड का प्रोसेस शुरू हो या है | फीस रिफंड के योग्य अभ्यर्थी Apply For Refund लिंक पर जाकर अपना खाता संख्या अपडेट करें |
काउंसलिंग Fee ₹5000 रिफंड लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज लगाने होंगे –
1. बैंक डायरी की स्कैन कॉपी (jpg/Jpeg) फॉर्मेट
2. एड्रेस प्रूफ के लिए कोई भी एक आईडी की स्कैन कॉपी (jpg/Jpeg) फॉर्मेट
Note- में इसके अलावा आपको चालान नंबर ट्रांजैक्शन आईडी और डेट की भी जरूरत पड़ेगी |
आपको नीचे दिये गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
GOVERNMENT DUNGAR COLLEGE, BIKANER (RAJASTHAN) INDIA