NVS Class 6 Admission Result
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फॉर्म ऑनलाइन
नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सत्र 2022 -23 में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं |
आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 रहेगी|
तथा इसके लिए परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को किया जाएगा |
इस फॉर्म को भरने के लिए पात्रता निम्न प्रकार रहेगी शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में उसी जिले में पढ़ रहे हो तथा जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित और वह वहां प्रवेश पाने के इच्छुक है वहीं इसके लिए पात्र होंगे तथा सरकारी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीन व चार पूर्ण शैक्षणिक सत्र किया हो एवं वितरण किया हो |
अभ्यार्थी के लिए उम्र का प्रावधान इस प्रकार रहेगा |
अभ्यर्थी की जन्म दिनांक 1 मई 2009 से लेकर 30 अप्रैल
2013 के मध्य में होनी चाहिए जिसमें दोनों तिथियां भी शामिल है |
इस कोर्स की मुख्य विशेषता
प्रत्येक जिले में सह शिक्षा आवासीय विद्यालय
बालक बालिकाओं हेतू अलग-अलग छात्रावास
निशुल्क शिक्षा भोजन एवं आवास
प्रवजन योजना के माध्यम से वृहद सांस्कृतिक आदान-प्रदान
कोर्स करने की उपलब्धियां
जेईई मेन 2020 selection students 3628
Jee advanced 2020 1076 students
Neet 2020 11027 students
Board exam passed 99.99%
NVS Class 6th / 9th Entrance Examination Result 2021
(Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti)
Post Name – NVS Class 6th / 9th Entrance Examination,2021
|
IMPORTANT DATES
Date of Examination –
Class VI Test Date – 11-August-2021
Class IX Test Date – To Be Updated
|
VACANCY DETAILS
Exam Name – NVS Class 6 & 9 Admission Online Form 2021
Total No of Seats – As per Rules |
STATUS OF RESULT
Available Now
|
MODE OF EXAMINATION
Written Examination
|
Download Result – Class 6th
|
|