आजकल लगभग सभी परीक्षाओं में जहां व्यक्ति के प्रश्न पूछे जाते हैं वहां उत्तर के लिए ओएमआर शीट होती है आप उसे भरने के लिए प्रैक्टिस की जरूरत है |
खास बातों को ध्यान में रखें
ओएमआर सीट के ऊपर दिए गए उदाहरण को ध्यानपूर्वक देखें ध्यान रखें कि नाम भरने के लिए दिए गए बॉक्स में ही अक्सर लिखिए इस बात पर जरूर गौर करें कि रोल नंबर के अंकों को देंगे कॉलम से बांधने का सही जवाब को काले या नीले पेन से पूरा भरना है गोले को आधा अधूरा या रिक्त न छोड़े ।
OMR SHEET भरने के लिए ऐसे हो पेन –
ऐसे पेन का प्रयोग करें जिसका पॉइंट थोड़ा मोटा है जहां पेंसिल के इस्तेमाल को कहा जाए वहां ऐसी पेंसिल यूज़ करें जो आसानी से गोले को काला कर सकें |
कम समय में भरे
ओएमआर शीट को स्पीड के साथ भरने के लिए टाइमर का प्रयोग करें अगर कम समय का अनुपात निकाले तो पता चलता है कि 1 दिन किसी परीक्षा में मासिक को भरने के लिए करीब 5 से 10 मिनट का समय देते हैं इसी अनुपात में प्रैक्टिस करें |