Table of Contents
Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent Recruitment 2023 जोधपुर रेल मंडल स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी: जोधपुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे में 10 वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में यह भर्ती निकाली है। जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की अस्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की है। जोधपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों पर यह नियुक्तियां इसी महीने होगी। जोधपुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 25 मई की दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
जोधपुर मंडल के इन 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी।
बलवाड़ा, भीमपुरा, बिशनगढ़, बनाड़, बेसरोली, धुंधाड़ा, गुढा, जालसू, जेनाल, खाटू, मारवाड़ कोरी, किरोदा, खेड़ी सालवा, खारिया खंगार, लेदरमेर, मंडोर, मारवाड़ मूंडवा, नया खारड़िया, राखी, सालावास, तिंवरी, तालछापर, पलाना, सूरपुरा, गच्छीपुरा, जागनाथजी, खेडुली, मारवाड़ लोहावट, देशनोक, पोकरण और मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन।
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट पदों के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 25 मई 2023 की दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाने के बाद उसी दिन किसका चयन किया गया है
Apply Online |
CLICK HERE |