Table of Contents
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 01 अक्टूबर 2021
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती के तहत वैकेंसी
ट्रेड अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई)- 170 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर)- 40 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस- 30 पद
एचआर ट्रेनी- 06 पद
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और एचआर ट्रेनी के पदों पर भर्ती होगी. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने इस भर्ती का विज्ञापन 11 से 17 सितंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. अप्रेंटिस पदों पर नौकरी के इच्छुक युवा grse.in या jobapply.in/grse2021 पर जाकर एक अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. गार्डन रीच शिपबिर्ल्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के लिए कुल 256 वैकेंसी है. जबकि 06 वैकेंसी एचआर ट्रेनी पद के लिए है. 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ बीटेक और एमबीए के लिए भी नौकरियां हैं.
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 01 अक्टूबर 2021
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती के तहत वैकेंसी
ट्रेड अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई)- 170 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर)- 40 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस- 30 पद
एचआर ट्रेनी- 06 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
ट्रेड अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई)- एआईटीटी पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी द्वारा जारी एनटीसी होना चाहिए.
ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर)- 10वीं पास होना चाहिए.
ग्रेजुएट ट्रेनी- बीई/बीटेक होना चाहिए.
टेक्नीशियन ट्रेनी- बीई/बीटेक होना चाहिए.
ट्रेनी एचआर- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम ग्रेजुएट. साथ में एमबीए/एचआरएम/पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशन/सोशल वर्क/लेबर वेलफेयर में पीजी डिप्लोमा.