India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Related post

Jobs for 262 posts for 10th pass

Jobs for 262 posts for 10th pass

10वीं पास के लिए 262 पदों पर नौकरी

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड

रक्षा मंत्रालय के अधीन गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड कोलकाता ने apprenticeship ग्रेजुएट apprenticeship तकनीशियन apprenticeship और एचआर ट्रेनिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 262 पदों पर भर्ती की जाएगी apprenticeship पदों के लिए आवेदन से पहले  apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |

समय सीमा 1 अक्टूबर

इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर डिग्री धारक अभ्यर्थी भी jobapply.in वेबसाइट पर लॉग इन कर 1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़े |

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 01 अक्टूबर 2021

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती के तहत वैकेंसी
ट्रेड अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई)- 170 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर)- 40 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस- 30 पद
एचआर ट्रेनी- 06 पद

Apprentice Jobs: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 10वीं, बीटेक और एमबीए पास के लिए नौकरियां

Apprentice Jobs : इस भर्ती में 06 वैकेंसी ट्रेनी एचआर पद के लिए है.

Apprentice Jobs : गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 10वीं के साथ बीटेक और एमबीए पास के लिए भी अप्रेंटिस और ट्रेनी एचआर की नौकरी का मौका है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसका नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ है.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और एचआर ट्रेनी के पदों पर भर्ती होगी. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने इस भर्ती का विज्ञापन 11 से 17 सितंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. अप्रेंटिस पदों पर नौकरी के इच्छुक युवा grse.in या jobapply.in/grse2021 पर जाकर एक अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. गार्डन रीच शिपबिर्ल्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के लिए कुल 256 वैकेंसी है. जबकि 06 वैकेंसी एचआर ट्रेनी पद के लिए है. 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ बीटेक और एमबीए के लिए भी नौकरियां हैं.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 01 अक्टूबर 2021

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भर्ती के तहत वैकेंसी
ट्रेड अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई)- 170 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर)- 40 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस- 30 पद
एचआर ट्रेनी- 06 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
ट्रेड अप्रेंटिस (एक्स आईटीआई)- एआईटीटी पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी द्वारा जारी एनटीसी होना चाहिए.
ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर)- 10वीं पास होना चाहिए.
ग्रेजुएट ट्रेनी- बीई/बीटेक होना चाहिए.
टेक्नीशियन ट्रेनी- बीई/बीटेक होना चाहिए.
ट्रेनी एचआर- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम ग्रेजुएट. साथ में एमबीए/एचआरएम/पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशन/सोशल वर्क/लेबर वेलफेयर में पीजी डिप्लोमा.

आयु सीमा

apprenticeship पदों के लिए व्यक्ति की आयु 14 से 25 वर्ष जबकि एचआर ट्रेनी पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी |
Related post