Table of Contents
भारतीय नौसेना, नौसेना पोत मरम्मत यार्ड पोर्ट ब्लेयर ने 20 से 27 अगस्त में नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं कुल 302 पदों को भरा जाएगा पूर्व नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के 50 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं
इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी
आवेदन फॉर्म को भरकर स्पीड या रजिस्ट्रेशन पोस्ट इस पते पर भेज दे The Commodore Superintendent (FOR Oi/C Recruitment Cell), Naval Ship Repair Yard (PBR), Post Box No. 705, HADDO, Port Blair – 744102”