Indian Army Recruitment for Veterinary Posts
भारतीय सेना पशु चिकित्सक पदों के लिए निकली भर्ती
भारतीय सेना ने पशु चिकित्सा कोर में पुरुष पशु चिकित्सा स्नातकों से शार्ट सर्विस कमीशन के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीवी.एससी और बीवीएससी और एएच डिग्री या इसके समकक्ष विदेशी डिग्री धारक अभ्यार्थी इन पदों के लिए ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं |
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़े |
फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम दिनांक 18 नवंबर है |
Indian Army SSC Notification : भारतीय सेना (Indian Army) ने पशु चिकित्सा कोर (Remount Veterinary Corps) (आरवीसी) (RVC) में पुरुष पशु चिकित्सक स्नातकों से शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) (एसएससी) (SSC) के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीवी.एससी/बीवीएससी और एएच डिग्री या इसके समकक्ष विदेशी डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जाकनारी के लिए joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन (Notification) को अच्छे से पढ़ें।
चयन
इन पदों के लिए मिले आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी में मिले अंकों और चिकित्सक परीक्षण के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। चयनिक अभ्यर्थियों को आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज, मेरठ कैंट में ट्रेनिंग से गुजरना होगा।
भारतीय सेना
रिमाउंट वेटरनरी कार्पोरेशन
रिमाउंट वेटरनरी कोर
आरवीसी
शॉर्ट सर्विस कमीशन
एसएसबी इंटरव्यू
एसएसबी साक्षात्कार
पशु चिकित्सा कोर
भारतीय सेना
इस अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को भरकर 18 नवंबर शाम 5:00 बजे तक दिए गए पते पर भेजें –
Directorate general remount veterinary service OMG branch integrated headquarters of mod army west block 3 ground floor wing number for RK Puram New delhi-110066