India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

Indian Army Recruitment for Veterinary Posts

भारतीय सेना पशु चिकित्सक पदों के लिए निकली भर्ती

भारतीय सेना ने पशु चिकित्सा कोर में पुरुष पशु चिकित्सा स्नातकों से  शार्ट सर्विस कमीशन के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीवी.एससी और बीवीएससी और  एएच डिग्री या इसके समकक्ष विदेशी डिग्री धारक अभ्यार्थी इन पदों के लिए ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं |
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़े |
फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम दिनांक 18 नवंबर है |

Indian Army SSC Notification : भारतीय सेना (Indian Army) ने पशु चिकित्सा कोर (Remount Veterinary Corps) (आरवीसी) (RVC) में पुरुष पशु चिकित्सक स्नातकों से शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) (एसएससी) (SSC) के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीवी.एससी/बीवीएससी और एएच डिग्री या इसके समकक्ष विदेशी डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जाकनारी के लिए joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन (Notification) को अच्छे से पढ़ें।

चयन
इन पदों के लिए मिले आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview) के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी में मिले अंकों और चिकित्सक परीक्षण के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। चयनिक अभ्यर्थियों को आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज, मेरठ कैंट में ट्रेनिंग से गुजरना होगा।









इस अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को भरकर 18 नवंबर शाम 5:00 बजे तक दिए गए पते पर भेजें –
Directorate general remount veterinary service OMG branch integrated headquarters of mod army west block 3 ground floor wing number for RK Puram New delhi-110066

यदि आपको सही और ऑफिसियल अपडेट लेना है तो आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करे हमारे चैनल पर सभी प्रकार के सरकारी भर्तियों के फॉर्म , परीक्षा दिनांक , प्रवेश पत्र , परीक्षा परिणाम , कट ऑफ , फ़ाइनल रिज़ल्ट , मेडिकल डेट , इंटरव्यू दिनांक , डेली करेंट जीके तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कारवाई जाती है वो भी बिलकुल सही-सही गलत न्यूज़ हमारे टेलीग्राम पर नहीं दी जाती है |

Job Update On telegram

सरकारी भर्तियो की अपडेट लेने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े 

यह भी देखे -: Govt Job Update On whats app

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )