India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

Hindustan Fertilizers and Rasayan Limited Recruitment for 44 Executive Posts in Various Departments

Table of Contents

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड मैं विभिन्न विभागों में कार्यकारी के 44 पदों पर निकली भर्ती

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में कार्यकारी के कुल 44 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है |

15 सितंबर अंतिम तिथि

बीई बीटेक बीएससी engineering BSC कृषि एमबीए /पीजीडीबीएम /एमएससी कृषि डिग्री धारक अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें उसे भरकर 15 सितंबर तक ftc@hurl.net.in इस पते पर मेल करें इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा |

HURL Recruitment 2021: युवाओं से हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) कंपनी ने विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे गए हैं

युवाओं के लिए हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) की तरफ से नौकरी का अच्छा मौका है. कंपनी ने विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 सितंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार टेक्निकल और प्रोडक्शन (अमोनिया, यूरिया, प्रॉसेस), मार्केटिंग और सिक्यूरिटी विभागों में कुल एग्जीक्यूटिव पदों की 44 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.  उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि निश्चित अवधि संविदा (एफटीसी) के आधार पर हैं, जिसकी अवधि 3 वर्ष होगी. हालांकि, मार्केटिंग विभाग की रिक्तियों के लिए अवधि 5 वर्ष होगी |

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार एचयूआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट, hurl.net.in पर विजिट करके भर्ती विज्ञापन और आवेदन के लिए बॉयोडाटा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को उम्मीदवारों को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपियों के साथ दिये गये ईमेल आईडी ftc@hurl.net.in पर मेल करना हैं.एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अलग-अलग पदों के लिए अलग -अलग योग्यता निर्धारित है. पर्सनल इंटरव्यू वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग  या ऑनलाइन मोड में  किया जाएगा.

 

जानें किस पद पर है कितनी भर्तियां 
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-अमोनिया: 02
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-यूरिया: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-प्रोसेस: 02
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 5-कोआर्डिनेशन -01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-कोआर्डिनेशन: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 5-मार्केटिंग: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 3- आपूर्ति श्रृंखला: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4- कस्टमर एंड मार्किट इनसाइट: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 3- कस्टमर एंड मार्किट इनसाइट: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 3- चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर: 03
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 2- सिक्योरिटी ऑफिसर: 12
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1- सिक्योरिटी सुपरवाइजर: 18