GNM Nursing option counseling online form 2021-22
राजस्थान सरकार,निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर
जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
IMPORTANT DATES
Last date for counseling – N/A
Date of Start Date – 15 February 2022
Last Date Of Filling Form – 02-March- 2022
|
COURSE DETAILS
Course Name – GNM 2022
No of Seat – Available Soon
Course Duration – 3 Year (Including 6 Month internship)
|
AGE
Minimum –17 Years
Maximum – 28 Years
Age Relaxation (Upper Age Limit)-
OBC – 33 Years
SC/ST – 33 Years
SC/ST – 33 Years
Female All Category – 34
|
MODE OF SELECTION
MERIT BASE
Fee-
• Gen/OBC – Rs.200/-
• SC/ST/PH/ Rs.100/–
Candidates have to Submit their Fee at Emitra ,Debit card , Credit card , Net Banking Etc.
|
विस्तृत विज्ञप्ति निकालने के लिए क्लिक करे
|
|
Qualification /Eligibility
|
|
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आपके पास एसएसओ आईडी का होना आवश्यक है यदि यदि एसएसओ आईडी नहीं है तो आप जनाधार के द्वारा एसएसओ पोर्टल से बना सकते हैं
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- 10 कक्षा की अंकतालिका
- 12 कक्षा की अंकतालिका
- एक फोटो और हस्ताक्षर
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
सभी दस्तावेज को एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करने होंगे और जीएनएम नर्सिंग का फॉर्म भरा जाएगा
कुल सीटों की संख्या संस्थाओं की संख्या परिवर्तनीय है राजकीय निजी नर्सिंग स्कूल की सूची एवं उनके प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या काउंसलिंग से पूरा विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी जाएगी |
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी राजकीय एवं निजी नर्सिंग स्कूलों में महिलाएं एवं पुरुष अभ्यर्थियों के प्रवेश चयन का अनुपात 80:20 होगा किसी वर्ग में महिला अभ्यार्थी उपलब्ध नहीं होने पर उसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी एवं पुरुष अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर किसी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों से सीट भरी जाएगी
3 वर्ष जिसमें 6 माह की इंटनरशिप भी शामिल है जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत स्थाई कार्मिकों के लिए भी 3 वर्ष निर्धारित है
राजकीय प्रशिक्षण शुल्क 180% रुपए वार्षिक निजी प्रशिक्षण शुल्क ₹50000 रुपए वार्षिक
अभ्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के पश्चात योग्य पाए गए अभ्यार्थी द्वारा दिए गए विकल्पाअनुसार इच्छित प्रशिक्षण केंद्र के रिक्त सीटों पर वीर वीरयताअनुसार प्रशिक्षण केंद्र का आवंटन किया जाएगा |
सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को ₹200 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को ₹100 की फीस ई मित्र सीएससी नेटवर्क में जमा कराना अनिवार्य है उक्त शुल्क पेमेंट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है |
ऑनलाइन आवेदन पत्र मित्र सीएससी नेटवर्क एवं विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भरे जा सकते हैं |
1:- ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित विज्ञप्ति
2:- How to fill GNM Online Application Form
ऑनलाइन फॉर्म भरने के स्टेप्स
3:-Click For Online Payment
ऑनलाइन पेमेन्ट के लिए क्लिक करे
4:- click here in case you didn’t receive online payment receipt
क्लिक करे यदि ऑनलाइन पेमेन्ट की रिसिप्ट प्राप्त नही हुई हो।
5:- To fill the Application Form, please click here
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे ( यदि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर चुके है)
6:- To check the status or reprint of the Application Form, please click here
आवेदन फॉर्म का प्रिंट अथवा स्थिति देखने के लिए क्लिक करे
7:- GNM Online Application Service Name at emitra portal: : DMHS- Online admissions for GNM 2019-20
ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र सीधे ई-मित्र/सीएससी कियोस्क केन्द्र के माध्यम से भी भरे जा सकते है। ई-मित्र सेर्विस नेम :: DMHS- Online admissions for GNM 2019-20