India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

Forest Officer posts in Uttarakhand Public Service Commission

Forest Officer posts in Uttarakhand Public Service Commission

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में वन क्षेत्राधिकारी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर वन क्षेत्राधिकारी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर तक बढ़ा दी है |
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों को भरा जाएगा  वेबसाइट पर लॉगिन कर 8 अक्टूबर तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं शुरुआत में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया गया था और फिर एक बार और 8 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

इस उत्तराखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2021 के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.ukpsc.gov.in) के माध्यम से 11 अगस्त 2021 से 08 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस उत्तराखंड वन क्षेत्राधिकारी भर्ती 2021 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

उत्तराखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • भर्ती आयोग का नाम : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC)।
  • विभाग का नाम : वन विभाग, उत्तराखंड सरकार।
  • विज्ञापन संख्या : A-1/E -4/ 2021 -22.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 46 पद।
  • नौकरी का प्रकार : उत्तराखण्ड सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : 11 अगस्त 2021 से 08 अक्टूबर 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • अधिकृत वेबसाइट : www.ukpsc.gov.in
  • नौकरी का स्थान : उत्तराखण्ड।

उत्तराखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) 46 ₹ 47600 – 151100/- (लेवल -8) ग्रेड पे ₹ 4800/-

श्रेणी-वार उत्तराखंड वन क्षेत्राधिकारी रिक्ति 2021 विवरण :

कैटेगरी रिक्त पद
GEN 32
OBC 01
EWS 04
SC 06
ST 03
कुल योग 46 पद

 

अभ्यर्थी के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक/ प्रौद्योगिकी स्नातक अथवा अभियांत्रिकी स्नातक उपाधि या उनके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि होनी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी हेतु अधिकृत भर्ती विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा (01 जुलाई 2021 को) : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो।

चयन प्रक्रिया : इस उत्तराखंड वन क्षेत्राधिकारी भर्ती 2021 (UKPSC FRO Bharti 2021) में उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी ) और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) से करना होगा। कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

कैटेगरी का नाम देय शुल्क
GEN, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए : ₹ 176.55/-
उत्तराखंड के SC/ ST उम्मीदवारों के लिए : ₹ 86.55/-
दिव्यांग (PH) अभ्यर्थियों के लिए : ₹ 26.55/-
Important Links Area
अंतिम तिथि विस्तारित एवं रिक्ति वृद्धि लिंक डाउनलोड करें
विस्तृत भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुडें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

सरकारी भर्तियो की अपडेट लेने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े 

यह भी देखे -:

 

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )