Table of Contents
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमई आर) हरियाणा ने सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती के के लिए अधिसूचना जारी की है इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 473 पदों को भरा जाएगा इनमें से सीनियर रेजिडेंट के 382 जबकि डेमोंस्ट्रेटर के 91 पद हैं | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन करने होंगे अधिक जानकारी के लिए देखें dmer.haryana.gov.in
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा साक्षात्कार की तिथि एसएमएस,ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी |
योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भर कर जरूरी दस्तावेज के साथ 12 अगस्त शाम 5:00 बजे इस पते पर भेज दे Deputy.Registrar,Rectt. & Estt. Branch, PT. B.D Sharma UHS, Rohtak
इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट मिलेगी|