AP Mahesh Cooperative Urban Bank Limited Recruitment for General Manager CA along with other posts.
AP Mahesh Cooperative Urban Bank Limited Recruitment for General Manager CA along with other posts.
एपी महेश कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड में महाप्रबंधक सीए साहित अन्य पदों पर नौकरी
एपी महेश कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड ने महाप्रबंधक चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी सचिव सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है बैंक की आंध्र प्रदेश राजस्थान तेलंगाना महाराष्ट्र में शाखाएं हैं |
24 सितंबर है अंतिम तिथि
एपी महेश सहकारी शहरी बैंक भर्ती 2021 अधिसूचना: एपी महेश सहकारी शहरी बैंक लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट यानी apmaheshbank.com पर जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर सीनियर मैनेजर/ब्रांच मैनेजर, चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए), कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) और चीफ रिस्क ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है.
आवश्यक पात्रता मानदंड रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2021
एपी महेश सहकारी शहरी बैंक रिक्ति विवरण:
जनरल मैनेजर (बिजनेस डेवलपमेंट/ऑपरेशंस/इन्वेस्टमेंट) -3 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस अकाउंट / ट्रेजरी / क्रेडिट / इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी / लॉ /प्लानिंग एंड डेवलपमेंट / ह्यूमन रिसोर्स / विजिलेंस / सेल्स एंड मार्केटिंग) – 7 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स / ट्रेजरी / क्रेडिट / एस्टेट / इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी / लॉ / रिकवरी / मार्केटिंग एंड सेल्स / प्लानिंग एंड डेवलपमेंट / ऑडिट एंड इंस्पेक्शन / ह्यूमन रिसोर्स) – 17 पद
सीनियर मैनेजमेंट / HOD (फाइनेंस एंड एकाउंट्स / ट्रेजरी / क्रेडिट / इंश्योरेंस /एस्टेट / इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी/ लॉ / रिकवरी / मार्केटिंग एंड सेल्स / प्लानिंग एंड डेवलपमेंट / ऑडिट एंड इंस्पेक्शन / ह्यूमन रिसोर्स)- 34 पद
मैनेजर/ब्रांच मैनेजर -41 पद
चार्टर्ड एकाउंटेंट -5 पद
कंपनी सेक्रेटरी- 1 पद
चीफ रिस्क ऑफिसर – 1 पद
एपी महेश सहकारी शहरी बैंक प्रबंधकीय पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
जनरल मैनेजर- किसी भी विषय में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट. एमबीए / सीएफए / आईसीडब्ल्यूए / सीए / सीएस / सीएआईआईबी वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
चार्टर्ड एकाउंटेंट -उम्मीदवार एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट होना चाहिए. उम्मीदवार को कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 109 पदों को भरा जाएगा इन पदों के लिए कार्य अनुभव भी मांगा गया है बैंक ने 6 सितंबर को
नोटिफिकेशन जारी किया था अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को तय फॉर्मेट में भरकर 24 सितंबर शाम 5:00 बजे तक इस पते पर भेजें |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑफिशियल वेबसाइट
एपी महेश कोआपरेटिव अर्बन बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन ईमेल ‘recruit@apmaheshbank.com’ पर या डाक के माध्यम से या डिप्जटी जनरल मैनेजर, ए.पी.महेश को.ऑप.अर्बन बैंक लिमिटेड, (मल्टी स्टेट शेड्यूल्ड बैंक), 5-3-989, शेरजा एस्टेट, एन.एस.रोड, उस्मानगंज, हैदराबाद – 500 095 (एपी) के पते पर 24 सितंबर 2021 तक भेज कर आवेदन कर सकते हैं.