India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

Chhattisgarh sub Inspector, Group SI and Platoon Commander vacancy

Chhattisgarh sub Inspector, Group SI and Platoon Commander vacancy

छत्तीसगढ़ संग्रह गृह पुलिस में निकली s.i. और पीसी के 975 पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ सरकार ने गृह पुलिस विभाग ने सुभेदार उप निरीक्षक संर्ग एसआई और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 975 पदों को भरा जाएगा उम्मीदवार 1 अक्टूबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |
चयन में राज्य के मूल निवासियों को प्रमुखता दी जाएगी |

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा |
31 अक्टूबर 2021 तक फार्म भरे जा सकते हैं |
अभ्यार्थी cgpolice.gov.in पर लॉग इन कर 31 अक्टूबर शाम 5:30 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है|
आवदेन शुल्क के रुप में सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 400 रू देने होंगे |

पदों का विवरण-

  • सूबेदार-  58 पद
  • सब इंस्पेक्टर- 577 पद
  • सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा)-  69 पद
  • प्लाटून कमांडर-  247 पद
  • सब इंस्पेक्टर ( Angul Chinh) – 6 पद
  • सब इंस्पेक्टर (document under question)- 3 पद
  • सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)-  6 पद
  • सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार)- 9 पद

सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹400/- और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को ₹200/- का भुगतान करना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा

अभ्यर्थियो की आयु 21 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी |