Table of Contents
होगी चयन की प्रक्रिया
कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहली लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा 300 नंबरों की होगी. जो लोग इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद नंबरों के आधार पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इसके अलावा यहां दिया गया आवेदन का लिंक 13 सितंबर 2021 से एक्टिव हो जाएगा. उसके बाद योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग यानी सीजीपीएससी पहली बार 595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक कर सकते हैं। इधर प्रोफेसरों की सीधी भर्ती को लेकर विवाद तेज हो गया है। प्रोफेसर सीधी भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा की भारी विसंगति है। इसे लेकर लगातार विरोध चल रहा है। गुस्साए प्राध्यापकों ने मामला हाई कोर्ट बिलासपुर में दायर कर दिया है।
मामला उम्र बंधन और शैक्षणिक योग्यता को लेकर है, जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से भर्ती नियम में बदलाव करके प्रक्रिया शुरू की है, उसमें छत्तीसगढ़ के अधिकतर सहायक प्राध्यापक भर्ती से वंचित हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा लेगा। इनमें वाणिज्य 57, विधि 1, गृह विज्ञान 7, संस्कृत 7, प्राचीन भारतीय इतिहास 1,लोक प्रशासन 2, हिंदी के लिए 64, अंग्रेजी में 30, राजनीतिशास्त्र 75, अर्थशास्त्र 51, समाजशास्त्र 57, इतिहास 29, भूगोल 29, भौतिकी 20, गणित 35, रसायनशास्त्र 50, वनस्पतिशास्त्र 30, प्राणीशास्त्र 26, कंप्यूटर साइंस 1, कंप्यूटर एप्लीकेशन 1, माइक्रोबायोलाजी 2, बायोटेक्नालाजी 2, भू-गर्भ शास्त्र 3, सैन्य विज्ञान 1, मानवशास्त्र 2, दर्शनशास्त्र 1, मनोविज्ञान 6, वेद 1, ज्योतिष 1 और सूचना प्राद्योगिकी 3 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2021 है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में करेक्शन 13 से 17 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न विषयों के प्रोफेसर के लिए यह भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि आवेदन केवल वही लोग कर पाएंगे जिनके पास महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में पढ़ाने का 10 वर्ष का अनुभव होगा. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 71 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.