India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update

बिहार टीचर बम्पर वैकेंसी (40,000 पद) – आवेदन दोबारा शुरु

बिहार टीचर बम्पर वैकेंसी (40,000 पद) – आवेदन दोबारा शुरु

Bihar Public Service Commission Recruitment for 40506 Head Master Posts

बिहार लोक सेवा आयोग में निकली हेड मास्टर के 40506 पदों के लिए भर्ती

BIHAR : बिहार में हेडमास्टर के 40,506 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने

की लास्ट डेट 23 मई तक बढ़ी,

बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड मास्टर पदों के लिए आवेदन अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है इस भर्ती के जरिए कुल 4506 पदों को भरा जाएगा जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट  psc.bihar.gov.in पर लॉग इन कर दो मई तक आवेदन कर सकते हैं इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल थी आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 3 से 9 मई तक किया जा सकेंगे उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा परीक्षा 2 घंटे की होगी और कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 जबकि बिहार के sc-st दिव्यांग व सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को ₹200 भरने होंगे

IMPORTANT DATES (फॉर्म भरने की जरूरी दिनांक)

After Reopen :

 Starting Date – 20-May-2022

Last Date – 23-May-2022

 Last date for fee payment – 23-May-2022

 Edit Application Form – 21 May 2022 To 23 May 2022

 Exam Date – 25 June 2022

Admit Card – Notified Soo

 

BIHAR : बिहार में हेडमास्टर के 40,506 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 मई तक बढ़ी,

इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इन पदों के लिए Online Apply नहीं किया है,

वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब 02 May, 2022 तक Online Apply कर सकते हैं।

बता दें की इससे पहले Online Apply करने की लास्ट डेट आज यानि 22 April, 2022 तक थी।

वहीं Application Form सुधार करने की सुविधा 3 से 9 May, 2022 तक उपलब्ध होगी।

Vacancy Details:

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC की ओर से बिहार के Primary Schools में Headmaster के 40,506 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

Education Qualification:

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त Institute या University से कम से कम 50% अंकों के साथ Graduation Degree होनी चाहिए।

वहीं आरक्षित(Reserve) वर्गों के कैंडिडेट्स को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी।

इसके अलावा उम्मीदवारों को D.El.Ed./B.T/B.Ed./B.A.Ed./B.SC.Ed./B.L.Ed. में पास होना चाहिए।

Selection Process:

बताते चलें की इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन Written Exam के आधार पर किया जाएगा।

वहीं Written Exam के आधार पर Merit List तैयार की जाएगी।

Exam Pattern:

आपको बता दें की इन पदों के लिए दो भागों में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य अध्ययन से 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि, D.El.Ed. से 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Sallery:

बता दें की इन पदों पर नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को 30,500 रुपये प्रारंभिक Sallery मिलेगा। वहीं समय-समय पर वृद्धि भी दी जाएगी।

Apply Online

Click Here

Link Activate Soon

Download Form Re-open Notice

Click Here

Download Notification

Click Here

Official website

Click Here