Berojgari Bhatta internship stop news
बेरोजगारों को राहत रोज 4 घंटे इंटर्नशिप करने की बाध्यता हुई खत्म
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारों की नाराजगी झेल रही सरकार बैकफुट पर आ गई है बेरोजगारी भत्ता लेने के नए प्रावधानों के तहत अब सरकारी कार्यालयों में रोज 4 घंटे काम करने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है अब बेरोजगार सरकारी कार्य दिवस में सप्ताह में अपनी सुविधा अनुसार कभी भी 20 घंटे के इंटरशिप पूरी कर सकेंगे इससे उन्हें इंटर्नशिप के साथ पढ़ाई का समय भी मिलेगा इसके अलावा पात्र अभ्यर्थी दूसरे शहरों में कोचिंग के साथ वहां के किसी भी सरकारी कार्यालय में इंटर्नशिप कर सकेंगे इसके लिए अभ्यर्थी को कोचिंग की रसीद या सर्टिफिकेट देना होगा पहले गृह जिलों में इंटरशिप करने की बाध्यता थी |
विकलांग विशेष योग्यजन को इंटरशिप मे राहत
सरकार ने विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को राहत देते हुए इंटरशिप के समय में 1 घंटे की छूट दी है इसके अलावा सरकारी कार्यालयों के अलावा निगम बोर्ड और जिला परिषदों में भी लाभार्थी को इंटरशिप कराई जा सकेगी |
महिलाओं को भी इंटरशिप मे विशेष छूट
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लेने वाली गर्भवती महिलाओं को इंटरशिप में छह माह की छूट दी गई है छुट के दौरान भी उन्हें भत्ता मिलेगा इसके अलावा दूसरे जिले में शादी होने के बाद महिलाओं को ससुराल में ही सरकारी कार्यालयों में इंटरशिप का मौका दिया जाएगा |