Table of Contents
No application fee
सभी जातियों के लिये
अन्तिम तिथि : 25 सितम्बर 202
सुपरवाईजर के पदों पर
आयु सीमा : आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी।
आवेदन पत्र: आवेदन पत्र अपने शहर के फार्म विक्रेता से प्राप्त करें या विभागीय
वेबसाईट से डाउनलोड कर लेवें।
आवेदन शुल्क :निःशुल्क भर्ती ।
नियुक्ति स्थल : जालन्धर जिला स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखाएं।
नोट : आवेदक उपरोक्त सम्बन्धित जिले का स्थाई निवासी हो |
किन्तु यदि उपरोक्त
जिले से योग्य आवेदक नहीं मिलता है तो इसजिले के साथ लगते जिलों के
आवेदकों को उक्त पदों पर चयनित किया जा सकता है।
पंजाब के अलावा अन्य
राज्य के आवेदक इन पदों हेतु आवेदन न करें।
केवल चयनित आवेदकों को ही
साक्षात्कार कौ सूचना उनकी ई-मेल आईडी पर दी जाएगी।
आवेदन भेजने का पता:
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन
पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह 25.09.202 तक या उससे पहले
पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल
पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज :
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी
जाएं।
मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) शैक्षिक व अन्य योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र।
ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)
घ) कम्प्यूटर व अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलपि (यदि कोई हो तो)
ड) आधार कार्ड व पैन कार्ड की प्रतिलिपि।
च) वर्तमान पते का प्रूफ (यदि पता आधार कार्ड से अलग है तो)
सिंहल प्रकाशन, रेवाड़ी द्वारा प्रकाशित निम्न स्थानों पर उपलब्ध हैं
सिंहल प्रकाशन, पुरानी सब्जी मण्डी, रेवाड़ी
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश :
१. आवेदन वाले लिफाफे पर उपर ॥79॥0०॥ंणा णि ९ ए०5 ण 80
5079० शं$0/ 0] (१ण॥8०७०।| 8485 स्पष्ट अक्षरों में अवश्य लिखें। | *०
आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बडे अक्षरों में भरे जाएगें।
नियुक्ति संविदा आधार पर एक वर्ष के लिये की जाएगी जिसे कार्य संतुष्टि
के आधार पर प्रति 6 माह में आगे बढाया जा सकता है।
आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर-राइटिंग न करें।
.. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
6. चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। साक्षात्कारके लिये आवेदकों को
अपने जोखिम व खर्चे पर आना होगा। किसी भी आवेदक को कोई टीए या
डीए नहीं दिया जाएगा। केवल शार्टलिस्टिंग आवेदकों को ही बुलाया
जाएगा इसकी सूचना आवेदकों को उनकी ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी।
7. विज्ञापन दिनांक : 7 सितम्बर 2021
। यद्यपि इस निर्देश को प्रकाशित करने में प्रकाशन द्वारा पूर्ण सावधानी बरती गई
है तथापि विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन को ही अधिकारिक समझा जाए।
उपरोक्त में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिये प्रकाशन का उत्तरदायित्व नहीं
होगा।
यह जानकारी बेरोजगारों के सूचनार्थ प्रकाशित है।
यदि आपके शहर में आवेदन पत्र उपलब्ध नहीं है तो इस वेबसाईट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर किसी भी प्रिन्टर से प्रिन्ट करके भेज सकते हैं-