India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Latest News

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए विद्यार्थी 28 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 के लिए एसएसओ पोर्टल पर या नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता और पढ़ाई के खर्चे में राहत मिलती है। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के तहत विद्यार्थियों को 2000 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। यह राशि विद्यार्थियों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाती है। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 लाभ किसे दिया जाएगा

राजस्थान में घर से दूर रहकर कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 का लाभ दिया जाता है। सभी राजकीय कॉलेजों में अध्ययन कर रहे स्नातक और स्नातकोत्तर के आर्ट्स साइंस और कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जो घर से दूर रहकर, कमरा किराए पर लेकर या पेईंग गेस्ट के रुप में अध्ययन करते हैं। उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली पानी इत्यादि सुविधाओं के पुनर्भरण के रूप में योजना के तहत राहत राशि दी जाती है। Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 के तहत योजना का लाभ अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अति पिछड़ा वर्ग के 750, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 विद्यार्थियों को दिया जाता है। इस प्रकार कुल 5500 विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जाता है।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Online form

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 का लाभ राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स में अध्ययन कर रहे एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा। राजस्थान राज्य के मूल निवासी विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं है, और घर से दूर कमरा किराए पर लेकर अध्ययन कर रहा है तो वह एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ अधिकतम 5 वर्षों के लिए दिया जाएगा। इस योजना में 2000 रुपए हर महीने दिए जाते हैं। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Overview

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक भर सकते हैं। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लाभ, आवेदन प्रक्रिया सभी जानकारी नीचे दी गई है।

योजना का नाम अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना
शैक्षणिक सत्र 2023-24
संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी घर से दूर रहकर कॉलेजों में पढ़ रहे UG और PG के विद्यार्थी
सहायता राशि 2000 रुपए प्रतिमाह
लाभार्थियों की संख्या 5500 विद्यार्थी
आवेदन शुरू होने की तिथि 28 जुलाई 2003
आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023
आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Eligibility

अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य होना चाहिए।

अभ्यर्थी के माता-पिता, अभिभावक की वार्षिक आय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एमबीसी के छात्रों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जिला स्तर पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम (एकेडमिक कोर्स) में अध्ययनरत होना चाहिए।

अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस नगर निगम/ नगर परिषद/ नगर पालिका का निवासी नहीं होना चाहिए।

योजना के तहत विद्यार्थी जिनके माता-पिता/ अभिभावक के पास स्वयं का मकान उस शहर या स्थान पर होने पर, जहां वह अध्यनरत है वह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगा।

विद्यार्थी को योजना का लाभ अधिकतम 5 वर्षों के लिए दिया जाएगा।

जो छात्र सरकार द्वारा संचालित छात्रावास में निवासरत रहकर अध्ययन कर रहे हैं उन्हें उक्त योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Required documents

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है।

आधार कार्ड

जन आधार कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

बैंक अकाउंट पासबुक

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर

लास्ट ईयर की मार्कशीट

  • रेंट एग्रीमेंट और स्टडी संबंधी सर्टिफिकेट

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Benifit

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो कि वर्तमान में राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर की कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को ₹2000 प्रति महीने दिए जाएंगे। Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 का लाभ विद्यार्थियों को अधिकतम 5 वर्षों के लिए दिया जाएगा। यह योजना राशि लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस वर्ष 5500 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

How to Apply Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 form

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थी ई-मित्र या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस नीचे दी गई है।

सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक देख लेना है।

इसके बाद अभ्यर्थी को एसएसओ पोर्टल पर जाना है।

इसके बाद Ambedkar DBT Voucher Yojana के लिंक पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Applicant Profile पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको जन आधार कार्ड नंबर, विद्यार्थी और उसके माता पिता का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, एड्रेस सहित संपूर्ण जानकारी भरनी है

विद्यार्थी को बैंक डिटेल्स की जानकारी सही-सही भरनी है। सभी जानकारी सही होनी चाहिए।

मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण फोटो नेम सिगनेचर अपलोड करने हैं। और अपडेट पर क्लिक करना है।

इसके बाद अप्लाई स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपनी यूनिवर्सिटी और एडमिशन से संबंधित डिटेल दर्ज करनी है। लास्ट ईयर की मार्कशीट, रेंट एग्रीमेंट और स्टडी संबंधी सर्टिफिकेट अपलोड करना है।

आवेदन फॉर्म पूरा करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

अब अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।

Important Links

Start Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 28 July 2023
Last Date Online Application form 31 August 2023
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2022

RPSC 2nd Grade Teacher 2022 Detail

                         Type of Exam – Objective type

                       No. of  Questions – 100

                        No. of  Marks – 200 Marks

                       Time Duration  – 2 Hours

                        Negative Marking – 1/3


Syllabus for Rajasthan History, Culture & Gk in Hindi

  1. राजस्थान इतिहास के प्रमुख स्रोत

  2. राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवताओं

  3. राजस्थान की प्रमुख चित्रकला  एवं हस्तशिल्प

  4. राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां एवं क्षेत्रीय बोलियां

  5. मेले, त्यौहार, लोक, संगीत, लोक नृत्य वाद्य यंत्र एवं आभूषण

  6. राजस्थानी संस्कृति परंपरा एवं विरासत

  7. महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल

  8. राजस्थान की प्रमुख ऐतिहासिक समस्याएं

  9. राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां

  10. मुगल राजपूत संबंध

  11. स्थापत्य कला एवं प्रमुख विशेषता

  12. राजस्थान के महत्वपूर्ण किले स्मारक एवं संरचनाए

  13. राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

  14. राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संध्या

  15. राजस्थान में 1857 की क्रांति एवं जन आंदोलन

  16. राजस्थान के कृषक एवं जनजाति आंदोलन

  17. राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन

  18. राजस्थान का एकीकरण

  19. राजस्थान का राजनीतिक जन जागरण एवं विकास महिलाओं के संदर्भ में विशेष

Syllabus For General Knowledge world and India

  1. महाद्वीप महासागर और उनकी विशेषताएं

  2. वैश्विक पवन प्रणाली

  3. गरीबी, न्यूनीकरण योजनाएं

  4. भारत की विदेश नीति की विशेषताएं एवं इसके निर्माण में नेहरू जी का योगदान

  5. 1919 और 1935 के भारत सरकार अधिनियम के संदर्भ में

  6. भारत के संवैधानिक इतिहास में प्रमुख स्थल

  7.   राष्ट्रीय आंदोलन में गांधीजी का योगदान अंबेडकर और संविधान निर्माण

  8. भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं

  9. मौलिक अधिकार

  10. कर्तव्य और राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

  11. भारतीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यालय

  12. भारत की संघीय व्यवस्था

  13. प्रमुख राजनीतिक दल

  14. पर्यावरणीय समस्याएं

  15. वैश्विक रणनीतियां, वैश्वीकरण और इसके प्रभाव

  16. जनसंख्या  वितरण

  17. भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ के मध्य संबंध

  18. वैश्वीकरण और परमाणु गैर के विशेष संदर्भ में अंतर राष्ट्रीय नीतियों में प्रमुख रुझान प्रसार स्थान और इसके फायदे

  19. मानसून प्रणाली

  20. जल निकासी की विशेषताएं

  21. कृषि और उद्योगों के बदलते पैटर्न राष्ट्रीय आय अवधारणा और रुझान

Syllabus For Educational Psychology

  1. व्यक्तित्व              =                      अर्थ, सिद्धांत और मूल्यांकन समायोजन और इसकी क्रिया विधि एवं कुसुम आयोजन

  2. बुद्धि और रचनात्मक =                     अर्थ, सिद्धांत और माप सीखने में भूमिका भावनात्मक बुद्धिमत्ता अवधारणा और अभ्यास मानव अनुभूति

  3. प्रेरणा                  =                    सीखने की प्रक्रिया में अर्थ और भूमिका उपलब्धि प्रेरणा

  4. व्यक्तिगत अंतर        =                   अर्थ और स्रोत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली छात्र धीमी गति से सीखने वाले अपराध

  5. विकास और शिक्षा में निहितार्थ =         आत्मा अवधारणा दृष्टिकोण रुचि आदतें योग्यता और सामाजिक कौशल

  6. शैक्षिक मनोविज्ञान       =                कक्षा की गतिविधियों में शिक्षक के लिए इसका अर्थ कार्यक्षेत्र और निहितार्थ विभिन्न मनोवैज्ञानिक और शिक्षा में उनका योगदान

  7. सीखना (Learning) =             इसका अर्थ और प्रकार सीखने के विभिन्न सिद्धांत और शिक्षक के लिए निहितार्थ सीखने का स्थानांतरण सीखने को प्रभावित करने वाले कारक रचनावादी सीखना

  8. शिक्षार्थी का विकास       =               शारीरिक भावनात्मक और सामाजिक विकास एक व्यक्ति के रूप में बच्चे का विकास अवधारणा विकास

IMPORTANT DATES

• Starting Date – 11-April-2022

• Last Date – 10-May-2022

• Fee Payment Last Date – 10-May-2022

Post Name – Senior Grade II Teacher TGT

Area wise Vacancy Distribution :-

Total Non TSP Area – 8,397 posts

TSP Area – 1,313 posts

Saharia Area – 50 posts

Subject Wise Vacancy Distribution :

Hindi

Non TSP Area – 1173 posts

TSP Area – 121 posts

Saharia Area – 04 posts

English

Non TSP Area – 1509 posts

TSP Area – 16 posts

Saharia Area – 08 posts

Science

Non TSP Area – 1385 posts

TSP Area – 172 posts

Saharia Area – 08 posts

Mathematics

Non TSP Area – 1356 posts

TSP Area – 244 posts

Saharia Area – 13 posts

Social Science

Non TSP Area- 1300 posts

TSP Area 172 posts

Saharia Area – 08 posts

Sanskrit

Non TSP Area- 1510 posts

TSP Area – 281 posts

Saharia Area – 09 posts

Urdu

Non TSP Area- 94 posts

TSP Area – 12 posts

Saharia Area – 00 posts

Punjabi

Non TSP Area – 70 posts

TSP Area – 00 posts

Saharia Area – 00 posts

Download Official Notification

Click Here

 

 

 

Rajasthan Computer Instructor Syllabus 2022

RSMSSB Computer Instructor Syllabus 2022

        Exam Conducting Authority

         Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board

                         Post

          Basic Computer Instructor and Senior Computer Instructor

               Total Vacancies

                                            10157

             Notification Release Date

                     01st February 2022

          Starting Date

                     08th February 2022

            Last Date to Apply Online

                    09th March 2022

            Date of Examination

                   May/June 2022 (Tentatively)

            Official website

                  @rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Computer Instructor Exam Pattern 2022

           Papers

              Total Number of Marks

            Paper-1

                 100 Marks

            Paper-2

                 100 Marks

              Total

               200  Marks

RSMSSB Computer Instructor Syllabus 2022: Topic-wise Analysis

PAPER I

Art & Culture, History, Geography

  • राजस्थान का सामान्य परिचय

    राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

    राजस्थान के भौतिक प्रदेश

    राजस्थान का अपवाह तंत्र

    राजस्थान के खनिज

    राजस्थान के उद्योग

  • राजस्थान की बहुउद्देशीय परियोजनाएं

    राजस्थान का परिवहन

    राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएं

    राजस्थान की जलवायु

    राजस्थान के कृषि जलवायु प्रदेश

    राजस्थान की जनसंख्या

    राजस्थान में वन्य जीव संरक्षण

    राजस्थान की कृषि एवं फसलें

    राजस्थान की पशु संपदा

    राजस्थान की मिट्टियां

    राजस्थान के वन एवं प्राकृतिक वनस्पति

    राजस्थान में मरुस्थलीकरण

    राजस्थान में ऊर्जा संसाधन

  • मेवाड़ राजवंश

    मारवाड़ राजवंश

    आमेर का कछ वाह वंश

    बीकानेर का राठौड़ वंश

    चौहान वंश

    गुर्जर प्रतिहार राजवंश

    18 57 की क्रांति

    राजस्थान के प्रमुख किसान आंदोलन

    राजस्थान के प्रमुख जनजाति आंदोलन

    राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन

    राजस्थान का एकीकरण

    राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति

    राजस्थान इतिहास के प्रमुख स्रोत

    राजस्थान के प्रमुख पुरातात्विक स्थल

    भरतपुर का इतिहास

    करौली का इतिहास

    जैसलमेर का इतिहास

  • राजस्थान की भाषा एवं बोली

    राजस्थान का साहित्य

    राजस्थान के प्रमुख दुर्ग

    राजस्थान की प्रमुख छतरियां एवं हवेलियां

    राजस्थान के प्रमुख त्यौहार एवं मेले

    राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण

    राजस्थान के प्रमुख रीति रिवाज एवं प्रथाएं

    राजस्थान के प्रमुख लोक देवता

    राजस्थान की प्रमुख लोक देवियां

    राजस्थान के संत एवं संप्रदाय

    राजस्थान की चित्रकला

    राजस्थान के लोक नाट्य

  • General Science, and Current Affairs of Rajasthan

  • Logical Reasoning and Analytical Ability

  • Decision Making and Problem

  • General Mental Ability.

  • Basic Numeracy-Numbers and their relations, orders of magnitude, etc.

  • Data Interpretation – Charts, Graphs, Tables, Data Sufficiency, etc. (Class X level)

PAPER II

  • Pedagogy

  • Mental Ability

  • Computer Knowledge

            Subject

                                                            Topics

             Pedagogy

methods and practices of teaching, especially as an academic subject or theoretical concept.

       Mental Ability

Decision making and Problem-solving, Data Interpretation, Data Sufficiency, Logical Reasoning, and Analytical Ability, Major developments in the field of Information Technology.

    Fundamentals of      Computer

Overview of the Computer System including input-output devices, pointing devices, and scanner. Representation of Data (Digital versus Analog. Number System Decimal, Binary & Hexadecimal), Introduction to Data Processing, Concepts of files and their types.

  Data Processing

Word Processing (MS-Word), Spread Sheet Software (MS Excel), Presentation Software (MS PowerPoint), DBMS Software (MS-Access).

  Programming Fundamentals

 Introduction to C, C++, Java, DotNet, Artificial Intelligence (AI), Machine learning, Python and BlockChain, Principles and Programming Techniques, Introduction of Object-Oriented Programming (OOPs) concepts, Introduction to “Integrated Development Environment” and its advantages.

   Data structures and Algorithms

Algorithms for Problem Solving, Abstract data types, Arrays as data structures, linked list v/s array for storage, stack and stack operations, queues, binary trees, binary search trees, graphs and their representations, sorting and searching, symbol table. Data structure using c & c++

    Computer    Organization and Operation System

Basic Structure of Computers, Computer Arithmetic Operations, Central Processing Unit and Instructions, Memory Organization, I/O Organization, Operating Systems Overview, Process Management, Finding, and processing files.

    Communication and Network Concepts

Introduction to Computer Networks, Introduction: Introduction to Computer Networks, Introduction: Networks layers/Models, Networking Devices, Fundamentals of Mobile Communication.

Network Security

 Protecting Computer Systems from viruses & malicious attacks, Introduction to Firewalls and its utility, Backup & Restoring data, Networking (LAN & WAN), Security, Ethical Hacking.

Database Management System

An Overview of the Database Management, Architecture of Database System, Relational Database Management System (RDBMS), Database Design, Manipulating Data, NoSQL Database Technologies, Selecting Right Database.

Database Management System

An Overview of the Database Management, Architecture of Database System, Relational Database Management System (RDBMS), Database Design, Manipulating Data, NoSQL Database Technologies, Selecting Right Database.

System Analysis and Design

Introduction, Requirement Gathering, and Feasibility Analysis, Structured Analysis, Structured Design, Object-Oriented Modelling Using UML, Testing, System Implementation, and Maintenance, Other Software Development Approaches.

 Internet of things and its application

 Introduction of Internet Technology and Protocol, LAN, MAN, WAN, Search Services/Engines, Introduction to online & offline messaging, World Wide Web Browsers, Web publishing, Basic knowledge HTML, XML, and Scripts, Creation & maintenance of Websites, HTML interactivity Tools, Multimedia and Graphics, Voice Mail and Video Conferencing, Introduction to e-Commerce.

Rajasthan Lab Assistant Syllabus 2022

(Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board  )

Post Name – Lab Assistant

Rajasthan Lab Assistant Syllabus and Exam Pattern 2022

       S.NO

        Subject

           Questions

                Marks

     1

    General Knowledge

     100

    100

     2

     General Science (Physics,        Chemistry, Science)

    200

    300

        Total

    300

    300

  1. 100 questions from General Knowledge and each question carry 1 mark, total 100 marks.

  2. 200 questions from General Science and each question carry 1 mark, total 200 marks

  3. Total time duration 3 hours (180 minutes)

  4. Negative marking – 0.33 mark will deduct for each incorrect answers

  5. Rajasthan Lab Assistant Syllabus mainly divided into three main sections.

Rajasthan Lab Assistant Syllabus subject wise

       General Knowledge

History and Culture of Rajasthan (राजस्थान का इतिहास और संस्कृति)

  1. मेवाड़ राजवंश

  2. मारवाड़ राजवंश

  3. आमेर का कछ वाह वंश

  4. बीकानेर का राठौड़ वंश

  5. चौहान वंश

  6. गुर्जर प्रतिहार राजवंश

  7. 1857 की क्रांति

  8. राजस्थान के प्रमुख किसान आंदोलन

  9. राजस्थान के प्रमुख जनजाति आंदोलन

  10. राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन

  11. राजस्थान का एकीकरण

  12. राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति

  13. राजस्थान इतिहास के प्रमुख स्रोत

  14. राजस्थान के प्रमुख पुरातात्विक स्थल

  15. भरतपुर का इतिहास

  16. करौली का इतिहासजैसलमेर का इतिहास

  17. महत्वपूर्ण किले स्मारक एवं रचनाएँ

  18. राजनितिक जन जागरण एवं विकास महिलाओं के विशेष सन्दर्भ में

  19. राजस्थान की भाषा एवं बोली

  20. राजस्थान का साहित्य

  21. स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं

  22. राजस्थान की प्रमुख छतरियां एवं हवेलियां

  23. राजस्थान के प्रमुख त्यौहार एवं मेले

  24. राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण

  25. राजस्थान के प्रमुख लोक देवता

  26. राजस्थान की प्रमुख लोक देवियां

  27. राजस्थान के संत एवं संप्रदाय

  28. संस्कृति परम्परा एवं विरासत

Geography of Rajasthan (राजस्थान का भूगोल)

  1. राजस्थान का सामान्य परिचय

  2. राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

  3. राजस्थान के भौतिक प्रदेश

  4. राजस्थान की बहुउद्देशीय परियोजनाएं

  5. राजस्थान का परिवहन

  6. राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएं

  7. राजस्थान की जलवायु

  8. राजस्थान के कृषि जलवायु प्रदेश

  9. राजस्थान के खनिज

  10. राजस्थान में वन्य जीव संरक्षण

  11. राजस्थान की कृषि एवं फसलें

  12. राजस्थान की पशु संपदा

  13. राजस्थान के वन एवं प्राकृतिक वनस्पति

  14. राजस्थान में मरुस्थलीकरण

  15. पर्यावरण

      General Science

  1. Biology

  2. Chemistry

  3. Physics

(RSMSSB Lab Assistant General Science Syllabus 10th Standard)

      Physics Subject

  1. Optics   (प्रकाशिकी)

  2. Thermodynamics  (ऊष्मप्रवैगिकी)

  3. Dynamics of Motion  (गति की गतिशीलता)

  4. Work and Power  (काम और शक्ति)

  5. Atom and Nuclei  (परमाणु और नाभिक)

  6. Electronics

     Chemistry subject

  1. Hydrocarbons

  2. s-block and p-block elements

  3. Periodic Table and Atomic properties (आवर्त सारणी और परमाणु गुण)

  4. Iconic equilibrium (प्रतिष्ठित संतुलन)

  5. State of Matters (मामलों की स्थिति)

  6. Nomenclature & General Properties of Organic compounds (नामकरण और कार्बनिक यौगिकों के सामान्य गुण)

  7. Solution

    Biology subject

  1. General Characteristics of Fungi, Algae, Lichens, Bryophyta (कवक, शैवाल, लाइकेन, ब्रायोफाइटा के सामान्य लक्षण)

  2. Plants and Animal Anatomy (पौधे और पशु एनाटॉमी)

  3. Environmental Studies (वातावरण का अध्ययन)

  4. Genetics (आनुवंशिकी)

  5. Economic Importance of Plants (पौधों का आर्थिक महत्व)

  6. Digestion, Respiration, Excretion in Humans (मनुष्यों में पाचन, श्वसन, उत्सर्जन)

  7. Reproductive system in Humans and Human Disease (मानव और मानव रोग में प्रजनन प्रणाली)

  8. Morphology of Angiosperms (एंजियोस्पर्म की आकृति विज्ञान)

  9. Nervous system of Humans (मनुष्य का तंत्रिका तंत्र)

  10. Circulatory & Endocrine system of Humans (मनुष्यों का परिसंचरण और अंतःस्रावी तंत्र)

  11. Classification of Animal Kingdoms (पशु साम्राज्यों का वर्गीकरण)

IMPORTANT DATES

           • Starting Date – 25-March-2022

          • Last Date – 23-April-2022

          • Fee Payment Last Date – 23-April-2022

          • Admit Card – Available Soon

          • Exam Date – 28 – 29 June 2022

Area Wise Vacancy Distribution

  1. Non TSP Area – 735 Post

  2. TSP Area – 277 Post

  3. Subject Wise Vacancy Distribution

  4. Lab Assistant (Science) (Post Code 01-05) – 847 Post

  5. Lab Assistant (Geography) (Post Code 06) – 128 Post

  6. Lab Assistant (Home Science) (Post Code 07) – 37 Post

Official website

Click Here

Apply Online

Click Here

 

RAJASTHAN FOREST GUARD EXAM SYLLABUS 2022

RSMSSB FOREST GUARD EXAM SYLLABUS – 2022

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस  एंड एक्जाम पेटर्न

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी यह 100 अंकों की होगी और इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा इसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता के प्रश्न पूछे जाएंगे

EXAM PROCESS

  1. Written Exam

  2. Physical Efficiency Test

  3. Medical Test

  4. Document verification

          राजस्थान का भूगोल

  1. राजस्थान का सामान्य परिचय

  2. राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

  3. राजस्थान के भौतिक प्रदेश

  4. राजस्थान का अपवाह तंत्र

  5. राजस्थान के खनिज

  6. राजस्थान के उद्योग

  7. राजस्थान की बहुउद्देशीय परियोजनाएं

  8. राजस्थान का परिवहन

  9. राजस्थान की सिंचाई परियोजनाएं

  10. राजस्थान की जलवायु

  11. राजस्थान के कृषि जलवायु प्रदेश

  12. राजस्थान की जनसंख्या

  13. राजस्थान में वन्य जीव संरक्षण

  14. राजस्थान की कृषि एवं फसलें

  15. राजस्थान की पशु संपदा

  16. राजस्थान की मिट्टियां

  17. राजस्थान के वन एवं प्राकृतिक वनस्पति

  18. राजस्थान में मरुस्थलीकरण

  19. राजस्थान में ऊर्जा संसाधन

       राजस्थान का इतिहास

  1. मेवाड़ राजवंश

  2. मारवाड़ राजवंश

  3. आमेर का कछवाह वंश

  4. बीकानेर का राठौड़ वंश

  5. चौहान वंश

  6. गुर्जर प्रतिहार राजवंश

  7. जैसलमेर का इतिहास

  8. करौली का इतिहास

  9. भरतपुर का इतिहास

  10. राजस्थान इतिहास के प्रमुख स्रोत

  11. राजस्थान के प्रमुख पुरातात्विक स्थल

  12. 1857 की क्रांति

  13. राजस्थान के प्रमुख किसान आंदोलन

  14. राजस्थान के प्रमुख जनजाति आंदोलन

  15. राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन

  16. राजस्थान का एकीकरण

  17. राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति

       राजस्थान की कला संस्कृति

  1. राजस्थान की भाषा एवं बोली

  2. राजस्थान का साहित्य

  3. राजस्थान के प्रमुख दुर्ग

  4. राजस्थान की प्रमुख छतरियां एवं हवेलियां

  5. राजस्थान के प्रमुख त्यौहार एवं मेले

  6. राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण

  7. राजस्थान के प्रमुख रीति रिवाज एवं प्रथाएं

  8. राजस्थान के प्रमुख लोक देवता

  9. राजस्थान की प्रमुख लोक देवियां

  10. राजस्थान के संत एवं संप्रदाय

  11. राजस्थान की चित्रकला

  12. राजस्थान के लोक नाट्य

  13. राजस्थान की हस्तशिल्प कला

  14. राजस्थान के प्रमुख लोक गीत

      राजस्थान की राजव्यवस्था

  1. राज्यपाल

  2. मुख्यमंत्री

  3. विधान मंडल एवं मंत्री परिषद

  4. उच्च न्यायालय

  5. राजस्थान लोक सेवा आयोग

  6. राजस्थान पंचायती आयोग

  7. स्थानीय स्वशासन

  8. शहरी निकाय

  9. लोकायुक्त

  10. राजस्थान मानवाधिकार आयोग

  11. जिला प्रशासन

  12. राजस्थान सूचना आयोग एवं लोक नीति

    Reasoning (रीजनिंग )

  1. क्रम परीक्षण

  2. दिशा परीक्षण

  3. रक्त संबंध

  4. पासा

  5. कैलेंडर

  6. घड़ी

  7. अंग्रेजी वर्णमाला

  8. कोडिंग डिकोडिंग

  9. घन एवं घनाभ

  10. श्रंखला परीक्षण

  11. लुप्त संख्या ज्ञात करना

  12. बैठक व्यवस्था

  13. कथन निष्कर्ष

The syllabus under this shall cover questions from the below subject and the level of questions would be 10th standard level

  1. Physics

  2. Chemistry

  3. Life Sciences

General Awareness and Current Affairs

  1. General Awareness and Current Affairs in Science & Technology

  2. Sports

  3. Economics

    Mathematics

  1. प्रतिशत

  2. लाभ हानि

  3. साधारण एवं चक्रवर्ती ब्याज

  4. छूट

  5. समय एवं कार्य

  6. अनुपात समानुपात

  7. समय एवं दूरी

  8. आयु

  9. पाइप एवं टंकी

  10. औसत

Download official notificAtion       –       CLICK     HEREhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/download_file?downloadFileId=1148

 

 

आरबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड स्कूलों से मांगे इंटरनल एसेसमेंट के नंबर जाने पूरी खबर

आरबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड स्कूलों से मांगे इंटरनल एसेसमेंट के नंबर रिजल्ट जुलाई में

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के बाद रिजल्ट के फार्मूले पर काम शुरू कर दिया है।
  •  कक्षाओं के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के लिए बोर्ड ने सीबीएसई और अन्य राज्य बोर्ड की तर्ज पर विद्यालय से इंटरनल एसेसमेंट क्रमांक से मांगे हैं।
  • राजस्थान बोर्ड भी 21 लाख स्टूडेंट के साथ इंटरनल असेसमेंट के अंकों की  सही रिजल्ट का फार्मूला बना सकता है।
  • वहीं राज्य सरकार द्वारा गठित समिति जल का फार्मूला तय करेगी इस संबंध में  सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
  • इसके अनुसार सरकारी और निजी विद्यालयों को स्टूडेंट्स के इंटरनल असेसमेंट मार्च 21 जून तक तैयार करने का 21 से 28 जून तक स्टूडेंट के मार्क्स उनके रोल नंबर के सामने भरने  होंगे।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम तैयार करने के लिए इंटरनल एसेसमेंट मार्क्स के लिए एक क्राइटरिया  तय किया गया है 28 जून तक एसेसमेंट्स पर जाने के बाद समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार किए जाएंगे।
  • जुलाई में दसवीं और बारहवीं बोर्ड कक्षा के परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग में चिकित्सा अधिकारी भर्ती

योग एवं एनएमओ के आवेदन 5 नवंबर से

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद विभाग में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी (NMO) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे आवेदन 5 नवंबर से भरने शुरू होंगे |

सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आयुर्वेद विभाग में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आयोग ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं |

अभ्यर्थी 24 नवंबर को रात्रि 12 बजे तक आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक

अथवा एसएसओ पोर्टल पर आवेदन का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में आए

संपत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |

अभ्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म में मोबाइल ओर ई-मेल देना होगा |

इससे आयोग उन्हें परीक्षा, साक्षात्कार संबंधित सूचनाएं एसएमएस सी भी भेज सकेंगे |

 

Rpsc में योग और प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी कि भर्ती के बारे में ओर अधिक जानने के लिए यह पोस्ट पढे

Rajasthan High Court Chauffeur, Driver Exam Date 2020

Rajasthan High Court Chauffeur, Driver Admit Card 2020

(Rajasthan High Court)

Post  Name – Chauffeur, Driver

www.indiasuvidha.com

Rajasthan High Court Chauffeur

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए

आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले

अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है

तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

IMPORTANT DATES

Date of Examination – 01-November 2020

VACANCY DETAILS

Post Name – Rajasthan HC Chauffeur, Driver Recruitment, 2020

No of Vacancy – 72 Posts

STATUS OF ADMIT CARD

Available Soon

NAME OF EXAMINATION

Written Preliminary Exam

Download Admit Card

Available Soon

Download Exam Date Notice

Click Here

Apply Online

Registration | Login 

Official website

Click Here

 

Rajasthan High Court Chauffeur, Driver Admit Card 2020

Rajasthan High Court, has recently announced the Exam Dates & Schedule of Chauffeur, Driver Post

Recruitment. Their are total 72 Posts of Chauffeur, Driver were called for which Examination is going to

be organized on 01-November-2020 on various centers of Rajasthan Examination will be in Offline

Mode and in shift wise manner for aforesaid posts.

Rajasthan High Court Chauffeur, Driver Admit Card 2020

During the month of July 2020 Rajasthan High Court has invited applications for the hiring of

Chauffeur, Driver. There were 72 posts were called. It was the golden opportunity for 12th pass

candidates. Now, As the Exam Date has been announced candidates need to finalize their preparation.

Candidates need to maintain frequent visit on the portal for getting information regarding Admit Card.

Admit Card can be downloaded by providing their valid credentials. Candidates are suggested to reach

the Examination Venue on time with their Admit Card & required document (photograph,

etc), www.indiasuvidha.com wishes all the very best to all of you.