India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Rajasthan Constable Admit Card 2020 Download

Rajasthan Police Constable Exam Date  2020

(Rajasthan Police)

Post NameConstables

 


 

IMPORTANT DATES

Date of Examination – 06 , 07, 08 November 2020

 


VACANCY DETAILS

Exam Name- Rajasthan Constable Exam,2020

No of Vacancy- 5000 Posts


STATUS OF ADMIT CARD

Available Soon


Name of Examination

Written Examination


Rajasthan Police Constable Exam,2020

Rajasthan Mewad, Bhil Core Banswada Had Invited Applicants as Constable in the month of 24-December-2019 to February 2020 for constitution of New Battalion .Recruitment is for 5000 Posts

for Rajasthan Mewad Banswada.

Rajasthan Police Constable Exam Notice,2020

Rajasthan Constable Exam has announced its Exam Date in the form of Notification.  Exam is going to be held On November 2020. Candidates have to prepare well as Exam is going to be held in the end of August.

 

Rajasthan Constable Admit Card will be notified soon as Date of Exam is out now, Candidates need to keep checking the Portal on the regular basis for getting information about the Admit Card. Candidates need to enter valid Credentials for downloading their Admit Card.

Candidates can download their Admit Card from Sarkarijobsuvidha.com

Instructions for Downloading the Rajasthan Police Constable Exam Admit Card 2020 :

1. In order to download their Admit Card candidates have to go to the link provided below.

2. After getting the link, candidates have to click on it for downloading their Admit card.

3. Candidates have to Provided their Details-:

Reg No/Login ID DOB/Password Captcha Code(if Specified)

4. After providing their Details appropriately candidates will be able to download their Admit Card.

5. Candidates can also download their Admit Card from Official site of the Rajasthan Constable.

 


 

Important Links

Download Exam Date Notice

Click Here

Download Admit Card

Click Here

Available Soon

Check Exam City/Centre

Click Here

Download Exam City/Centre Notice

Click Here

Download Notification

Click Here

Official website

Click Here

आरटीओ टॉप 10 लिस्ट में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं

आरटीओ लिस्ट टॉप 10 में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं

Not a single government college in the RTO list top 10

www.indiasuvidha.com

Not a single government college RTO

 

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय आरटीयू में संबद्ध सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बदहाली के

दौर से गुजर रहे हैं विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों की श्रेष्ठता के लिए बनाए गए क्वालिटी

इंडेक्स वैल्यू में लगातार चौथे साल एक भी सरकारी  इंजीनियरिंग कॉलेज टॉप 10 में अपनी जगह

नहीं बना सका निजी कॉलेजों की बात की जाए तो टॉप 10 मैं जयपुर के 8 ओर 2  उदयपुर के कॉलेजों में जगह बनाई है |

इनमें जगतपुर स्थिति स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने लगातार चौथी बार पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है

यह टॉप 10 में शामिल :

क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू के आधार पर एसकेआईटीई को पहले स्थान पर 935 अंक मिले हैं इसके बाद

पूर्णिमा समूह के दो कॉलेजों ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया के इसके अलावा आर्या  समूह

के तीन कॉलेज में जेइसीआरसी और आनंद इंटरनेशल कॉलेज और इंजीनियरिंग का नाम शामिल है

उदयपुर में गीतांजलि और अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडी में जगह बनाई है

 

सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए

आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|

इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले

अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

free job alert registrationClick Here for Job alert Registration

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है

तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे | 

Gargi Purashkar Online Form

Gargi Purashkar Online Form

गार्गी पुरस्कार की अंतिम दिनांक एक बार फिर बढ़ाई

गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त ले चुकी छात्राओं का रुझान दूसरी किस्त में दिखाई नहीं दे रहा है पुरस्कार के लिए अभी तक आधे से कम ही आवेदन आए हैं इसको देखते हुए बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने तीसरी बार आवेदन की तिथि बढ़ाई है अब 30 अप्रैल तक आवेदन होंगे पुरस्कार की दूसरी किस्त के रूप में उनके खाते में ₹3000 सीधे जमा होंगे दूसरी किस्त के लिए योग्य छात्राओं की संख्या 54,559 है लेकिन अब तक महज 20382 बालिकाओं ने दूसरी किस्त के लिए आवेदन किया है इससे पहले 15 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे आवेदन कम होने कारण तारीख बढ़ाकर 25 मार्च कर दी थी इसके बाद अब आवेदन की तारीख 30 अप्रैल की है |

इसलिए आ रही है दिक्कत

इस बार गार्गी पुरस्कार के लिए बालिका फाउंडेशन ने नई व्यवस्था की है बालिकाओं के खातों को जन आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है लेकिन ई-मित्र से आवेदन करने के बाद भी जिला कलेक्टर में जनाधार को खातों से लिंक करने में देरी की जा रही है यह भी एक कारण है कि बालिका है गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं कर पा रही है और किसी का जन आधार कार्ड नहीं बना हुआ है तो वह भी जन आधार कार्ड नया बनाने में समय लग रहा है क्योंकि जन आधार कार्ड जब भी नया बनाया जाता है अथवा कुछ भी उसमें बदलाव या एडिटिंग होती है तो जन आधार कार्ड में वेरीफाई करने के लिए दो स्तर होते हैं जिसमें सामान्यतः 20 से 30 दिन का समय लग जाता है |

पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कापी जमा कराने का झंझट खत्म

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए छात्राओं को नहीं जमा करानी होगी हार्ड कॉपी

बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान,जयपुर

गार्गी पुरस्कार योजना की द्वितीय क़िस्त(कक्षा 10) के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम

तिथि 30-अप्रैल-2022 कर दी गयी है।

बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, जिसकी शाषी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री एवं निष्पादक परिषद् के सभापति मुख्य सचिव महोदय है।

फाउण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष की कुल राशि 204.00 करोड रूपये बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के पी.डी खाते में जमा है। उक्त जमा राशि से प्रतिवर्ष लगभग 15 करोड़ रूपये ब्याज अर्जित होता है। उक्त अर्जित ब्याज से निम्नयोजनाओं का संचालन किया जाता है।

गार्गी पुरस्कार (कक्षा 10th के लिए)

(Gargi Purashkar)

 

आवेदन की अंतिम दिनांक 

Coming Soon

गार्गी पुरस्कार योजना की द्वितीय क़िस्त(कक्षा 10) के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम

तिथि N/A कर दी गयी है।

आवदेन हेतु दिशा निर्देश 

आवेदन करें

आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें

आवेदन प्रपत्र की स्थिति

आवेदन प्रपत्र अपडेट करें

संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र 

दिशा निर्देश

योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर

द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली

बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-

पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |

पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

 पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह

आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त

करने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कार दिया जाता है।

बालिका प्रोत्साहन (कक्षा 12th के लिए)

(Balika Purotshahn Yojana)

आवेदन करें

आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें

आवेदन प्रपत्र की स्थिति

आवेदन प्रपत्र अपडेट करें 

संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र 

दिशा निर्देश

आवदेन हेतु दिशा निर्देश

नोट – ऑनलाइन आवेदन के समय, आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट की सॉफ्टकॉपी होना आवश्यक है –

  • यदि अभ्यर्थी वर्तमान में XIth कक्षा मे राज्य के राजकीय विद्यालयों के अलावा निजी विद्यालय अथवा अन्य विद्यालय/संस्थान में अध्यनरत है, तो संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की पिक /इमेज जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।
  • रद्द किए गए चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी जिसकी साइज 100 KB से कम एवं फॉर्मेट < .jpg या .Png > होना चाहिए ।
  • आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का आधार अथवा जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
  • यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक आधार अथवा जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना आधार अथवा जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
  • इसी प्रकार आपके पास आवेदन के समय अभ्यर्थी का बैंक खाता विवरण हो | यह आवश्यक है की बैंक खाता अभ्यर्थी के नाम से ही हो | |

यह योजना सत्र् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,

अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में

75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत

किया जाता है।

पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

 उक्त पुरस्कार भी जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह

आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।

 

आपकी बेटी योजना योजना 

यह योजना वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ की गई। इस योजनान्तर्गत ‘‘गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन

करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् ऐसी बालिकाएँ जिनके

माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो’’ को लाभान्वित किया जाता है। कक्षा 1 से 8 में

अध्ययनरत् बालिकाओं को 1100 रु. प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 1500 रु.

प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है।

राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं-01(18)/प्राशि/आयो/2019/दिनांक 31.05.2019 के अनुसार

पुरस्कार में वृद्वि की गई है पत्र अनुसार अब कक्षा- 1 से 8 की बालिकाओं को 2100 रूपये तथा 9 से

12 की बालिका को 2500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।

gargi purskar vitran date

शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 

यह योजना वर्ष 2004-05 में प्रारम्भ की गई थी । इस योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9

से 12 में अध्ययनरत् बालिकाएँ जो कि शारीरिक रूप से दिव्यांग है उन्हें 2000 रु. की आर्थिक

सहायता प्रतिवर्ष दी जाती है ।

 

मूक बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना 

उक्त योजना वर्ष 2005-06 में प्रारम्भ की गई थी। इस योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित

मूक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं को प्रतिवर्ष रू. 2000 की आर्थिक

सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

 

इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 

राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं17(13) शिक्षा-1/2008/दिनंाक 05.03.2019 के द्वारा

इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना सत्र 2019-20 से प्रारम्भ की जा रही है । इस योजनार्न्तगत

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-8, कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की परीक्षा में निम्न

वर्गो में (1) अनुसूचित जाति, (2) अनुसूचित जनजाति, (3)अन्य पिछड़ा वर्ग (4) अल्पसंख्यक (5)

निःशक्त (6) सामान्य वर्ग (7) विशेष पिछड़ा वर्ग एंव (8) बी.पी.एल वर्गो में जिले में सर्वोच्च स्थान

प्राप्त करने वाली बालिकाओ को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर समारोह आयोजित कर बालिकाओं को

पुरस्कर वितरित किया जायेगा।

इसी प्रकार संस्कृत शिक्षा विभाग में उक्त वर्गो में राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली

बालिकाओं को भी यह पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप कक्षा-8 की बालिकाओं को रू.

40000/-, कक्षा-10 की बालिका को रू. 75000/- एवं कक्षा-12 की बालिका को रू. 100000/- का

पुरस्कार दिया जायेगा । कक्षा-12 की बालिकाओं को पुरस्कार के अतिरिक्त स्कूटी भी दी जायेगी ।

 यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर दिया जायेगा ।

मुख्यमंत्री हमारी बेटियाँ योजना

यह योजना सत्र 2015-16 से प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत

बालिका जिसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में

जिलें में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली, एक बीपीएल श्रेणी एंव एक अनाथ बालिका

अर्थात प्रत्येक जिले से चार बालिकाएँ (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक) इस योजना के लिए पात्र हैं। सत्र

2018-19 से एक अनाथ बालिका को भी योजना में सम्मिलित किया गया है। उक्त योजना में

चयनित बालिकाओं को कक्षा 11 एंव 12/व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण हेतु रू. 1,15000/- तक की

सीमा में तथा स्नातकोत्तर तक की शिक्षा/प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रू. 2,25000/- रूपये तक की

सीमा मे वित्तीय सहायता बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।

 

विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना

इस योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-

राजस्थान, अजमेर की कक्षा 10वीं की मैरिट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं के

अभिभावकों द्वारा नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर सहमति देने के उपरान्त विदेश में स्नातक

शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है। अध्ययन का सम्पूर्ण व्यय (प्रतिवर्ष अधिकतम

25 लाख अधिकतम 3 वर्ष तक) बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जाता है। पूर्व की

अध्ययनरत बालिकाओ के साथ-साथ वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में दो नवीन बालिकाओं को भी

विदेश अध्ययन हेतु 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

 

शिक्षा अधिकारी एवं संस्था प्रधान स्वयं करेंगे सत्यापन

गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए इस बार मेधावी छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के बाद

कहीं भी हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शाला दर्पण पर

ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है। छात्राएं अध्ययनरत विद्यालय या स्वयं

के स्तर पर पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद उनको कहीं भी किसी

कार्यालय में दस्तावेज की प्रतिलिपि जमा कराने के लिए नहीं जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद

इनके सत्यापन की सारी जिम्मेदारी सीबीईओ कार्यालय तथा संस्था प्रधानों की होगी।

पुरस्कार राशि बालिकाओं के बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। जबकि प्रशस्ति पत्र संबंधित

सीबीईओ कार्यालयों में भेजे जाएंगे। हालांकि अब तक पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन को

लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं। कोरोना संक्रमण संकट के चलते समारोह का आयोजन टल सकता है।

अधिकाधिक प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण को लेकर वर्चुअल समारोह हो सकता है। मगर अब तक

इसको लेकर भी कोई निर्णय नहीं हो सका है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दस फरवरी तय की

गई है।

सत्यापन की अलग प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार गार्गी पुरस्कार के लिए कक्षा दस उत्तीर्ण छात्राएं वर्तमान में अध्ययनरत

विद्यालय या स्वयं के स्तर आवेदन कर सकती है। बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए कक्षा बारहवीं

की बालिकाएं जहां से कक्षा बारह उत्तीर्ण की थी उस विद्यालय या फिर स्वयं के स्तर आवेदन कर

सकती है। आवेदन पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया निजी एवं राजकीय विद्यालयों की अलग-अलग तय

की गई है। आवेदन के बाद राजकीय, मॉडल एवं संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत

बालिकाओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन उनके वर्तमान विद्यालयों के संस्था प्रधानों को करना होगा।

जबकि निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन संबंधित सीबीईओ

कार्यालय की ओर से किया जाएगा।

फॉर्म भरने के लिए यह दस्तावेज जरूरी

ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड या जन आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य किए गए हैं। साथ ही

बालिका को बैंक पास बुक की प्रति भी अपलोड करनी होगी। वर्ष 2020 में गार्गी पुरस्कार की प्रथम

किस्त प्राप्त करने वाली छात्राओं को द्वितीय किस्त के भुगतान के लिए आवेदन करना होगा। यह

प्रक्रिया भी पोर्टल पर होगी। गार्गी एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार क्रमश: कक्षा दस एवं बारहवीं

में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिया जाता है।

हार्ड कॉपी जमा कराने की जरूरत नहीं

गार्गी एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुरू किया जा चुका

है। बालिकाओं को ऑनलाइन आवेदन के बाद कार्यालय में सत्यापन के लिए हार्ड कॉपी जमा नहीं

करानी होगी। – हंसराज जाजेवाल, डीईओ माध्यमिक मुख्यालय।

gargi purskar vitran date

गार्गी पुरस्कार (कक्षा 10th के लिए)

यह क्लिक करे 

बालिका प्रोत्साहन (कक्षा 12th के लिए)

यह क्लिक करे 

सरकारी भर्तियों कि जानकारी लेने के लिए क्लिक टेलीग्राम से जुड़े

यह क्लिक करे 

गार्गी पुरस्कार के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की

परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए

ऑनलाइन आवेदन करना होगा सोमवार को शाला दर्पण पोर्टल पर एक विशेष ऑनलाइन मॉड्यूल बालिका शिक्षा

प्रोत्साहन शुरू किया गया |

जिसके जरिए छात्राओं को सीधे ही उनके बैंक एकाउंट में पुरस्कार राशि दी जाएगी प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह के जरिए किया जाएगा |

gargi purskar vitran date

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका

शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, जिसकी शाषी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री एवं

निष्पादक परिषद् के सभापति मुख्य सचिव महोदय है।

फाउण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध

करवाई गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के

लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष की कुल राशि

204.00 करोड रूपये बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के पी.डी खाते में जमा है। उक्त जमा राशि से प्रतिवर्ष लगभग 15

करोड़ रूपये ब्याज अर्जित होता है। उक्त अर्जित ब्याज से निम्नयोजनाओं का संचालन किया जाता है।

gargi purskar vitran date

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

gargi purskar vitran date

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

ऑनलाइन आवेदन के लिए के लिए क्लिक करे –

गार्गी पुरस्कार के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

गार्गी पुरस्कार के तहत 56 करोड 79 लाख रुपए देगी लड़कियों को सरकार पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

गार्गी पुरस्कार के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की

परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए

ऑनलाइन आवेदन करना होगा सोमवार को शाला दर्पण पोर्टल पर एक विशेष ऑनलाइन मॉड्यूल बालिका शिक्षा

प्रोत्साहन शुरू किया गया |

जिसके जरिए छात्राओं को सीधे ही उनके बैंक एकाउंट में पुरस्कार राशि दी जाएगी प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह के जरिए किया जाएगा |

वर्ष 2018-19 में पहली किस्त ले चुकी छात्राओं को इस बार दूसरी किस्त अभी ऑफलाइन वितरित होगी शिक्षा मंत्री

गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इस बार दसवीं की 80996 और 12वीं कक्षा की 64977 छात्राओं को पुरस्कार

वितरित किया जाएगा छात्राओं को 56.79 करोड रुपए पुरस्कार राशि के रूप में वितरित होंगे राज्य सरकार ने बालिका

शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है हर साल प्रदेश में बड़ी संख्या में बेटियों को इस योजना के

तहत प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान की जाती है |

अंतिम दिनांक बढ़ाई गई –

अब 7 फरवरी को होगा गार्गी पुरस्कार वितरण 10 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को देखते हुए बालिका

फाउंडेशन ने बुधवार को गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण की तिथि में बदलाव किया है अब

जिला मुख्यालय और पंचायत समिति स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा पहले

इस पुरस्कार वितरण की तिथि 10 फरवरी तय की गई थी इसके साथ  ही पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

बढ़ाई गई है अब 7 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी थी इस दिन

तक करीब 20 बालिकाओं ने आवेदन नहीं किया था इसको देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है 7 फरवरी को वर्ष

2018 की दसवीं की बालिकाओं को चेक दिया गया और 2019 की दसवीं और बारहवीं की बालिकाओं को प्रमाण पत्र

दिया जाएगा पुरस्कार राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होगी |

 

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

ऑनलाइन आवेदन के लिए के लिए क्लिक करे –

SARKARI NOKARI 2020 – सरकारी भर्ती

सरकारी नोकरियों की जानकारी देखे सबसे पहले इंडिया सुविधा वैबसाइट पर – 

 

…………………………………………………………………………………………………………………….

 

SARKARI NOKARIYO की जानकारी देखेक्लिक करे 

सरकारी भारतीयो की जानकारी देखेClick Here 

 

……………………………………………………………………………………………………………………

 

सरकारी नोकरी  || सरकारी भर्ती || सरकारी जॉब  || सरकारी ऑनलाइन फॉर्म

Govt. Vacancy || Govt. Job || Govt Online Form

https://www.indiasuvidha.com/latest-vacancy/

 

……………………………………………………………………………………………………………………

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

India Post GDS Online Form 2020 (919 Posts)

 

……………………………………………………………………………………………………………….

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

RPSC Evaluation Officer Online Form 2020

…………………………………………………………………………………………………………………….

 

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

 

Eastern Railway Apprentice Online Form 2020 (2792 Posts)

…………………………………………………………………………………………………………………………..

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

Indian Bank Specialist Officer Online Form 2020

 

……………………………………………………………………………………………………………………

 

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

CTET July 2020 Online Form

 

……………………………………………………………………………………………………………………..

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

Indian Army SSC Technical Online Form 2020

 

…………………………………………………………………………………………………………………..

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

DMRC Assistant Manager Online Form 2020

 

…………………………………………………………………………………………………………………………

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

CTET July 2020 Online Form

 

………………………………………………………………………………………………………………………………..

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

UP Teacher Transfer Online Form 2020 – Last Date Extended

 

…………………………………………………………………………………………………………………………..

 

RPSC Deputy Commandant Online Form की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे 

RPSC Deputy Commandant Online Form 2020 

 

…………………………………………………………………………………………………………………………………….

पटवारी भर्ती की पूरी जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

RSMSSB Patwari Online Form 2020 ( 4421 Posts)

 

…………………………………………………………………………………………………………………

राजस्थान हाइ कोर्ट STENOGRAPER भर्ती की पूरी जानकारी देखे – 

Rajasthan High Court Stenograhper Vacancy 2020

 

……………………………………………………………………………………………………………….

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

Delhi Forest Dept Online Form 2020

 

…………………………………………………………………………………………………………….

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

AIIMS Patna Staff Nurse Online Form 2020

 

………………………………………………………………………………………………………….

इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए नीचे गए लिंक पर click करे – 

CGPSC Engineering Service Online Form 2020

 

…………………………………………………………………………………………………….

 

 

गार्गी पुरस्कार के तहत 56 करोड 79 लाख रुपए देगी लड़कियों को सरकार पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

गार्गी पुरस्कार के तहत 56 करोड 79 लाख रुपए देगी लड़कियों को सरकार पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

गार्गी पुरस्कार के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की

परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए

ऑनलाइन आवेदन करना होगा सोमवार को शाला दर्पण पोर्टल पर एक विशेष ऑनलाइन मॉड्यूल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन शुरू किया गया

जिसके जरिए छात्राओं को सीधे ही उनके बैंक एकाउंट में पुरस्कार राशि दी जाएगी प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह के जरिए किया जाएगा

वर्ष 2018-19 में पहली किस्त ले चुकी छात्राओं को इस बार दूसरी किस्त अभी ऑफलाइन वितरित होगी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया

कि इस बार दसवीं की 80996 और 12वीं कक्षा की 64977 छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा छात्राओं को 56.79 करोड रुपए

पुरस्कार राशि के रूप में वितरित होंगे राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है

हर साल प्रदेश में बड़ी संख्या में बेटियों को इस योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान की जाती है

कृपया इंडिया सुविधा वेबसाइट से जुड़े और रेगुलर विजिट करें जैसे ही गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ होते हैं

इसकी सूचना वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी ||

 

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

 

फ्री RS-CIT कोर्स योजना 2021 || राजस्थान निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2021

फ्री RS-CIT फोर्स योजना 2021

 

Free RS-CIT Course For Women And Girls in Rajasthan :-

महिलाओं / बालिकाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना – एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत

ने महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क आरएससीआईटी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला प्रशिक्षण योजना द्वारा ,

आरएससीआईटी कोर्स करवाया जाएगा ||

इस आर्टिकल के माध्यम से आरएससीआईटी आवेदन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता आयुष संबंधित प्रमाण पत्र चयन प्रक्रिया महिलाओं बालिकाओं

हेतु निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ||

Important Date For Free RSCIT For Women And Girl Yojana 2021

1. Form Start Date :- 10/12/2021
2. Form Last Date :- 15/01/2022 23-01-2022
3. Selection List Display Date :- Feb. 2022

 

राजस्थान निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शैक्षणिक योग्यता :-

  • आरएससीआईटी कोर्स हेतु दसवीं पास मार्कशीट होनी चाहिए

  • आयु सत्यापन हेतु 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए

  • अगर आपके पास डिग्री है | डिग्री की मार्कशीट होनी चाहिए

  • विधवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र ( अगर हो तो )

  • तलाक के प्रकरण में तलाक नामा ( अगर हो तो )

  • साथीन / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान पत्र का दस्तावेज लगाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्थातक उत्तीर्ण की हो तो उसके अंक तालिका लगाएं

  • अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र भी लगाएं

 

फ्री आरएससीआईटी कोर्स चयन प्रक्रिया

  • इस कोर्स में सबसे पहले विधवा /तलाकशुदा / परिपक्वता / हिंसा से पीड़ित महिला दसवीं पास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या साथीन का किया जाएगा उसके बाद शेष रही सीटों है तो उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सूची तैयार की जाएगी ||

  • आरएससीआईटी कोर्स फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दसवीं की मार्कशीट

  • अगर आपके पास डिग्री है – डिग्री की मार्कशीट भी होनी चाहिए

  • विधवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए ( अगर हो तो )

  • तलाक की प्रकरण मैं तलाक नामा हो चाहिए ( अगर हो तो )

  • परिपक्कता की स्थिति में परित्यक्ता प्रमाण पत्र हो चाहिए ( अगर हो तो )

  • अनुसूचित जाति / जन जाति के प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए

 

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आरएससीआईटी कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा इसके लिए आवेदन फॉर्म की पीडीएफ एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिंक लिंक नीचे मिल जाएगा |

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आयु एवं अपने श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक पत्र के साथ निर्धारित तिथि से पहले आप घर बैठे साइबर केफे और ईमित्र और किसी माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ||

 

RS-CIT फ्री कोर्स योजना की जानकारी  :- RSCIT application_form

ऑनलाइन आवेदन :- Click Here

 

..

31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों और 3000 स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती होगी रीट 2 अगस्त को

31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों और 3000 स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती होगी रीट 2 अगस्त  को

 

राज्य सरकार ने बेरोजगार को नए साल का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को दो नई भर्तियों का ऐलान किया तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31000 और स्कूल व्याख्याताओं के 3000 पदों पर भर्ती होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए नए साल यानी 2020 में 2 अगस्त को रीट परीक्षा का आयोजित होगा स्कूल व्याख्याता पद के लिए यह नई भर्ती होगी और इसकी परीक्षा आगामी वर्ष सितंबर माह में होगी मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमओ में भर्तियों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली इसी में यह भर्तियां निकाली जाने का निर्णय किया गया बैठक में गहलोत ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को समय से सरकारी शिक्षक भर्ती का लाभ देने के साथ ही उन्हें विभिन्न नई भर्तियां के माध्यम में उचित  अवसर प्रदान करने के निर्देश भी दिए ||

 जन जाहिद उप योजना क्षेत्र

 टीएसपी के अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 31000 पदों में से 6080 पद टीएसपी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए आरक्षित रहेंगे पहली बार तृतीय श्रेणी लेकर 2 की भर्ती में विषय विशेषज्ञों के चयन के लिए विषय की जानकारी होनी चाहिए इसके लिए प्रश्नपत्र की विषय वस्तु इस प्रकार तैयार की जाए कि अभ्यर्थियों को राजस्थान के बारे में जानकारी हो ||

 तय समय पर होगी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 को परीक्षा

 शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बैठक में तय किया गया कि अभी चल रही 5000 स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि नहीं बदलेगी यह नियत तिथि 3 से 13 जनवरी तक  ही होगी सांसद किरोडी मीणा व उनके साथ इस परीक्षा को स्थगित कराने की मांग कर रहे अभ्यार्थी तथा इसे समय पर कराने की मांग करने वाले अभ्यार्थी सहित सभी पक्षों से बात करने के बाद सरकार ने निर्णय लिया है कि जो अभी पात्र नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए सितंबर में 3000 पदों की नई भर्ती परीक्षा होगी इसलिए आंदोलनकारी अभ्यार्थी से निवेदन है कि आंदोलन समाप्त करें वर्तमान परीक्षा स्थगित नहीं होगी क्योंकि डेढ़ साल से तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परेशान है ||

Jan aadhar card yojana Card Print

15 लाख परिवारों को जन आधार कार्ड बनेगा जिले में 15,00,000 परिवार के करीब 700000 से अधिक लोगों का जन आधार कार्ड बनेगा योजना के कार्ड बनाने के लिए

मित्र की सहायता ली जाएगी जिला प्रशासन की ओर से ईमित्र संचालकों को आगामी जनवरी में ट्रेन निक देंगे जन आधार कार्ड से एक नंबर एक कार्ड और एक पहचान होने

के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं तालाब एक ही कार से लिया जा सकेगा |

जन आधार योजना क्या है(JAN AADHAR YOJANA KI JANKARI)

राज्य सरकार ने सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए राजस्थान जन

आधार योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत जन सांख्यिकीय एव सामाजिक आर्थिक

सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान के लिए

एक 10 अंकों का नंबर जारी किया जाएगा।

जन आधार कार्ड योजना कि पूरी जानकारी विडियो मे देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे 

प्रदेश के सभी निवासी परिवार जन आधार योजना 2019 के तहत पंजीयन कराने एवं जन

आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र परिवारों को 10 अंकीय पहचान संख्या सहित जन आधार

कार्ड जारी किया जाएगा। जन आधार योजना में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिला को

मुखिया बनाया जाएगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिला नहीं है तो

उसकी उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुष को परिवार का मुखिया बनाया जा सकेगा।

यदि दोनों ही प्रकार के सदस्य नहीं हैं तो किसी भी अधिकतम आयु के सदस्य को परिवार का

मुखिया बनाया जाएगा। जन आधार कार्ड का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या एवं सामाजिक आर्थिक

सूचना का डाटा बेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को एक नंबर, एक कार्ड एवं एक पहचान प्रदान

करना है। गौरतलब है कि यह कार्ड बनने के बाद पेंशन के लिए जीवित प्रमाण पत्रों को जमा

नहीं कराना होगा। इसके साथ ही राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था समाप्त कर दी

जाएगी।

योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिकाधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके घर

के समीप उपलब्ध कराए, ई-कॉमर्स एवं बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार, ई-मित्र का

विनियमन द्वारा नियंत्रण एवं प्रभावी संचालन, नकद लाभार्थी को हस्तांतरण एवं गैर नकद लाभ

आधार अथवा जन आधार अधिप्रमाणन के बाद प्रदान करना है। इसके अलावा महिला

सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही जनकल्याणकारी

योजनाओं के लिए परिवार अथवा परिवार के सदस्यों की पात्रता निर्धारण करना तथा विभिन्न

योजनाओं के लाभ प्राप्ति के समय आधार अधिप्रमाणन को ही लाभार्थी के जीवित प्रमाण-पत्र के

रूप मेंं मान्यता प्रदान करना है।

Rajasthan पटवारी भर्ती 4207 पदो पर भर्ती शुरू

Rajasthan पटवारी भर्ती 4207 पदो पर भर्ती शुरू

उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होना चाहिए

आवेदक के पास कम्प्यूटर शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी

 

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे :- Click Here 

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने पटवारी के 4207 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से शुरू होगी और 19 फरवरी 2020 को रात 11.59 बजे तक चलेगी ।

पदों का विवरण

पद- पटवारी
विभाग- राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर

पद संख्या

कुल- 4207 (गैर अनुसूचित क्षेत्र- 3637, अनुसूचित क्षेत्र- 570)

आयुसीमा (1 जनवरी 2020 को)

न्यूनतम- 18 साल
अधिकतम- 40 साल

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री के अलावा भर्ती विज्ञापन में बताए गए मान्यता प्राप्त संस्थानों में से किसी एक से कंप्यूटर की पढ़ाई का सर्टिफिकेट/डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक।

वेतनमान

पे-मैट्रिक्स लेवल- L-5
न्यूनतम वेतन- 20800 रु.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग- 450 रु
अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग- 350 रु
अनुसूचित जाति/जनजाति/ दिव्यांगजन/सभी श्रेणी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है- 250 रु

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

परीक्षा शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से शुरू होगी और 19 फरवरी 2020 रात 11.59 बजे तक चलेगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

 

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे :- Click Here 

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

www.indiasuvidha.com

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे|

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

 

केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देखने के लिए क्लिक करें :- Ckick Here

राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देखने के लिए क्लिक करें :- Click Here

भर्तियों की जानकारी देखने के लिए क्लिक करें :- Click Here

डेली करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए क्लिक करें :- Click Here

भर्तियों के प्रवेश पत्र , परीक्षा परिणाम अधिक जानकारी देखने के लिए क्लिक करें :- Click Here

 

Samaj Kalyan Vibhag Scholership

समाज कल्याण विभाग से केसे ले Pre Metric and Post Metric   छात्रवर्ती और अपनी फीस के बराबर  ले छात्रवर्ती पूरी जानने  के लिए आगे तक पढे |

आर्टिकल – सामाजिक नाय तथा अधिकारिता विभाग 

विभाग के पूर्व आदेश क्रमांक 59833 दिनांक 10.10.2019 द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए राजस्थान के मूल

निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति /विशेष समूह योजना (पूर्व मे विशेष पिछड़ा वर्ग)/अन्य पिछड़ा वर्ग

/आर्थिक पिछड़ा वर्ग /विमुक्त घुमन्तू तथा अर्द्घुमंतू /मुख्यमंत्री सवर्जन उच्च शिक्षा उत्तर मेट्रिक छात्रवर्ती योजनाओं

मे राज्य कि राजकीय /निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बहार कि राजकीय , नेशनल स्तर संस्थाओं

(कक्षा 11 तथा 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान ) के ऐसे विधार्थी जिनका गत कक्षा का परिणाम दिनांक 31-

अक्टूम्बर-2019  के बाद जारी हुआ है के लिए ऑनलाइन वैबसाइट के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन के

लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है |

 

कौन – कौन समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति का लाभ ले सकता है 

⇓ महत्वपूर्ण दिनांक ⇓

samaj kalyan scholarship 2018-19 last date

samaj kalyan vibhag scholarship

scholarship rajasthan

sje.rajasthan.gov.in scholarship 2018-19

samaj kalyan vibhag scholarship last date

sje scholarship status

sje.rajasthan.gov.in scholarship 2019-20

www.iniasuvidha.com

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

 

क्र. सं. विषय वस्तु निर्धारित तिथियां
1. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपर लेस ऑनलाइन छात्रवृत्ति पत्र पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पोर्टल प्रारंभ करने की तिथि

08-जुलाई-2022

2. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के लिए एप्पल एस ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि पोर्टल बंद करने की तिथि

31-जुलाई-2022

3. शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की तिथि N/A

कॉलेज में पढ़ने वाले सभी नियमित विद्यार्थी जो निम्न केटेगरी में आते हैं

1.All S.C category students
2.All S.T Category Students
3.OBC (केवल बीपीएल और अंत्योदय अथवा जिसके पिताजी नहीं है)
4.GENERAL CATEGORY( केवल बीपीएल और अंत्योदय तथा जिसके पिताजी ना हो लेकिन शर्त यह है कि उसकी कॉलेज/स्कूल सरकारी होनी चाहिए)

 

इन क्लासों के छात्र तथा छात्राएं समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति का फार्म भर सकते है

1.स्नातक में सभी क्लास के छात्र तथा छात्रा
2. पोस्ट ग्रेजुएशन में सभी क्लास के छात्र तथा छात्रा
3. 11वीं तथा 12वीं छात्र-छात्राएं भी समाज कल्याण का फॉर्म भर सकेंगे (केवल सरकारी स्कूल)

कैसे भरेंगे ऑनलाइन फॉर्म

इसके लिए आपको अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी जो कि RAJSSO  वेबसाइट से बन जाएगी इसके उपरांत स्कॉलरशिप ऑप्शन में जाकर आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिन की सूची नीचे दी गई है-

आवश्यक दस्तावेज़

1.दसवीं की मार्कशीट
2.जाति प्रमाण पत्र  (पहले एसएसओ आईडी से लिंक करना होगा)
3.मूल निवास प्रमाण पत्र (पहले एसएसओ आईडी से लिंक करना होगा)
4.आय प्रमाण पत्र (यदि बीपीएल में है तो नहीं बनवाना है)
5.फीस की रसीद(ओरिजिनल)
6.आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा जनआधार मुख्या की
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट (नोट GEN/OBC  कैटेगरी मे अंतिम कक्षा मे 60% से अधिक अंक आना अनिवार्य है)
9. गैप सर्टिफिकेट यदि लागू हो अर्थात आपने पिछले साल कोई पढ़ाई नहीं की तो आपको गेप सर्टिफिकेट लगाना होगा |

Continue reading “Samaj Kalyan Vibhag Scholership”

राजस्थान कांस्टेबल के 5000 पदों पर भर्ती शुरू

राजस्थान कांस्टेबल के 5000 पदों पर भर्ती शुरू , परीक्षा मार्च तक होगी –

 ( Rajasthan police 5000 Constable post )

 

जयपुर | पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के 5000 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है | कॉन्स्टेबल भर्ती के आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे एवं परीक्षा ऑफलाइन होगी | दिनांक 19

दिसंबर 2019 से लेकर 19 जनवरी 2019 तक

आवेदन भरे जाएंगे | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 1 महीने में आवेदन कर सकते हैं इसके बाद लिंक बंद हो जाएगा | स्पोर्ट्स कोटे से 79 पदों के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी

की जाएगी | परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च में

होगी |

 

भर्ती की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे :- Click Here 

 

पुलिस रिक्रूटमेंट सेल की आईजी प्रशाखा माथुर ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए 1 जनवरी 2020 से आयु की गणना की जाएगी | लिखित परीक्षा में 5 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण

किया जाएगा | यानी कि 25000 अभ्यार्थियों को

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण कर शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा | दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ करनी होगी |

75 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

आईजी ने बताया कि भर्ती परीक्षा 100 नंबर की होगी | इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी | इसमें डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाएंगे | यानी कि एक पर्सन आधा नंबर का होगा | साथ ही

नेगेटिव मार्किंग भी होगी | 15 अंक की शारीरिक

दक्षता परीक्षा होगी | साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के के दिए जाएंगे | परीक्षा 2 घंटे की होगी | अन्य राज्यों में रहने वाले एससी , एसटी , ओबीसी के आवेदकों को सामान्य की

श्रेणी में माना जाएगा |

 

जयपुर कमिश्नरेट में 150 सौ पद

कॉन्स्टेबल भर्ती में जयपुर कमिश्नरेट में 150 पद , अजमेर में 73, भीलवाड़ा में 57 , आरएसी धोलपुर में 166 , उदयपुर में 155 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे । भर्ती परीक्षा में

मेरिट जिला स्तर पर बनेगी ।

भर्ती की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे :- Click Here 

 

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे|

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

पटवारी भर्ती संबंधी नए नियम लागू , इसी महीने शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

4 साल बाद पटवारी भर्ती का रास्ता हुआ साफ

( पटवारी भर्ती संबंधी नए नियम लागू , इसी महीने शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया )

4 साल बाद पटवारी पद पर भर्ती के लिए रास्ता साफ हो गया है , सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । भू राजस्व नियमों में संशोधन के इंतजाम में यह

भर्ती अटकी हुई थी । राज्य सरकार ने पटवारी सहित अन्य राजस्व कर्मचारियों की भर्ती संबंधी नए विस्तृत व नियम जारी कर दिए हैं इससे पहले अति पिछड़ा वर्ग (MBC) एवं आर्थिक

कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण (EWS)  संबंधी प्रावधानों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण सहित अन्य औपचारिकताएं राजस्व मंडल के स्तर पर पूरी हो चुकी है अब राजस्व मंडल से संपूर्ण

जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भेजी जाएगी और बोर्ड के जरिए पटवारी के 3835 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी , वही पदों की संख्या में इजाफे की भी उम्मीद है।

इसलिए जरूरत पड़ी थी नियमों में संशोधन की जरूरत :-

2015 में कोई पटवारी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को कंप्यूटर संबंधी ज्ञान के लिए शैक्षणिक योग्यता आरएससीआईटी रखी गई थी जो कंप्यूटर ज्ञान में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है।

इस भर्ती में तब बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए थे जो कंप्यूटर में उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त थे लेकिन उन्हें आरएससीआईटी नहीं की थी । नियमों के तहत

आरएससीआईटी की अनिवार्यता का हवाला देते हुए कंप्यूटर में बीटेक एमटेक सहित उच्च डिग्री प्राप्त आवेदकों को भर्ती से इंकार कर दिया गया। नतीजा जयसवाल जी राजस्थान

हाईकोर्ट में करीब 300 रिट दाखिल हुई और मामला अदालती विवाद में फंस गया।।

पटवारी भर्ती के लिए – ये नए नियम बनाए गए हैं:-

सरकार ने राजस्थान रेवेन्यू सबोर्डिनेट सर्विस रूल्स 2019 बनाए हैं। पटवारी के साथ ही इस्पेक्टर लैंड रिकॉर्ड , ऑफिस कानूनगो , लैंड रिकॉर्ड इंस्पेक्टर पर नियुक्ति व भर्ती संबंधी

प्रक्रिया व नियम तय किए गए हैं। पटवारी के पद पर सीधी भर्ती होंगे।

प्रदेश में पटवारी के कुल 12252 पद स्वीकृत किए गए हैं अभी प्रदेश में 8507 पटवारी काम कर रहे हैं और 3745 पद खाली हैं। गौरतलब है कि आखिरी पटवारी भर्ती प्रतियोगी

परीक्षा 2015 में हुई थी अब 4 साल बाद भर्ती की राह खुली है ||

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ) केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे

 

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

 

www.indiasuvidha.com

 

सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |

जॉब  हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव  करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )

Continue reading “पटवारी भर्ती संबंधी नए नियम लागू , इसी महीने शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया”