(Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Post Name – Common Eligibility Test (Senior Secondary Level), 2022
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test/ 10+2 Level) का सम्पूर्ण SYALLBUS हुआ जारी ,देखे पूरी डिटेल
राजस्थान सामान्य ज्ञान
राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत :- – प्राचीन सभ्यताएं : कालीबंगा, आहड, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ। – राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम। – स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं – किले एवं स्मारक, कलाएं चित्रकलाएं और हस्तशिल्प। – राजरथान में स्वतंत्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन। – राजरथान का एकीकरण। – लोक भाषाएँ (बोलियों) एवं साहित्य। – लोक संगीत एवं लोक नृत्य। – सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियों। – मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।
भारत एवं राजस्थान का भूगोल
भारत के भौतिक स्वरूप : पर्वत, पठार, मरुस्थल एवं मैदान। प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर। वन्य जीव एवं अभयारण्य।
– राजस्थान के भौतिक स्वरूप: जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं। नदियां, बांध एवं झीलें। राजरथान के प्राकृतिक संसाधन : खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जल-संसाधन, पशु सम्पदा। वन्य जीव, अभयारण्य एवं संरक्षण। जनसंख्या : वृद्धि. घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात। प्रमुख जनजातियों।राजरथान में पर्यटन।
राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
– भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उददेशिका). मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य।
– राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवरथा : राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वांचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन।
– स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरु भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
– राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थायें, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।
– राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र। लघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग।
– राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत – जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा।
दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)
भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ (Oxidation and reduction reactions); उत्प्रेरक (Catalysts)।
– घातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals and their important compounds); सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक (Some important compounds used in daily life) ।
– कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon); हाईड्रोकार्बन (Hydrocarbons); कार्बन के अपररूप ( Allotropes of carbon); क्लोरो-प्लुओरो कार्बन या फ्रियोंन (Chloro-fluoro Carbon or Freons); सी. एन.जी. (Compressed Natural Gas); बहुलक (Polymers); साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents) ।
– प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws); प्रकाश का वर्ण विक्षेपण (Dispersion of light); लेंस के प्रकार (Types of lenses); दृष्टि दोष तथा उसका निवारण (Defects of vision and their corrections)।
– अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौदयोगिकी (Space and information technology); भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम (Space research programme of India); सूचना प्रौदयोगिकी (Information technology)।
– आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics); मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mendel’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human)।
– पर्यांवरण अध्ययन (Environmental study) : पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना (Structure of ecosystems); पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem); पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह (Energy flow in ecosystem); जैव भू रसायनिक चार (Biogeochemical cycles); जैव प्रौदयोगिकी : सामान्य जानकारी (Biotechnology – General information); जैव-पेटेन्ट (Bio-patent); नई पादप किसमों का परिवर्धन (Development of new plant varieties); ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव (Transgenic organisms)।
– जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals); पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of plants)।
– रक्त समूह (Blood groups); रक्ताधान (Blood transfusion); आर.एच.कारक (Rh factor)। रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वारथ्य (Malnutrition and human health)। मानव रोग : कारण एवं निवारण (Human disease : Causes and cures)।
तार्किक विवेचन एर्व मानसिक योग्यता
वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
– गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रेखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।