भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार के उत्कृष्ट कार्य के
लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 की घोषणा की है और नामांकन आमंत्रित किए हैं | इसके लिए योग्य व
इच्छुक आवेदक 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं |
क्या है योग्यता :
इस पुरस्कार को पाने के लिए जरूरी है कि किसी भारतीय नागरिक या भारत में रजिस्टर्ड गैर सरकारी
संगठन संस्थान की सिफारिश क्षमता प्राधिकारी द्वारा लिखित रूप में की जाए | आवेदकों की उम्र 35 वर्ष
से अधिक होनी चाहिए |
नामांकन की श्रेणियां :
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिए 5 लाख रुपए ओर विभिन्न श्रेणियों में 2 लाख
रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा |
कैसे करें आवेदन :
आवेदन www.dst.gov.in से डाउनलोड करें | फॉर्म और डॉक्यूमेंट इस पते पर जमा कराएं – Dr.ABP Mishra, Scientist,
National Council for Science & Technology,
Techology Bhavam, New
Mehrauli Road, New
Delhi – 110016,
सरकारी भर्तियों और योजनाओं की जानकारी डेली अपडेट अपने मोबाइल पर लेने के लिए
आज ही हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें|
इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join करना होगा |
यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले