India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है और कैसे बनवाये

Table of Contents

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है और कैसे बनवाये | पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – What is police verification and how to make it How to apply for police verification online

 

पुलिस वेरिफिकेशन – police verification

राजस्थान की सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए क्लिक करे

इस पोस्ट में हम जानेंगे की पुलिस वेरिफिकेशन क्या होता है और कैसे बनवाये।

यदि आप पुलिस वेरिफिकेशन बनवाना चाहते है तो आपके पास इंटरनेट होना चाहिए आप इंटरनेट के द्वारा घर बैठे ही पुलिस  वेरिफिकेशन  के लिए आवेदन कर सकते है। और पुलिस वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

 

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है – What is police verification

आत्मनिर्भर राजस्थान योजना

पुलिस वेरिफिकेशन क्या है और कैसे काम करता है यह पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरी पढ़े। पुलिस वेरिफिकेशन दो तरीके से होता है।

पहला तो ऑनलाइन जो आप किसी e-mirta से या फिर खुद से कर सकते है और दूसरा ऑफलाइन होता है।

जिसको आप पुलिस स्टेशन पर जाकर एक फॉर्म भरकर इस प्रकिया को पूरी कर सकते है।

पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो कि इस बात का प्रमाण होता है

कि आप किसी भी गलत काम में तो नहीं है।

और आपका आपकी कॉलोनी में आपके एरिया में आपका लोगो से केसा व्यव्हार है।

अगर पूरी तरह से माने तो ये एक तरह से आपका चरित्र प्रमाण होता है।

पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो कि इस बात का प्रमाण होता है कि आप किसी भी गलत काम में तो नहीं है| और आपका आपकी कॉलोनी में आपके एरिया में आपका लोगो से केसा व्यव्हार है अगर पूरी तरह से माने तो ये एक तरह से आपका चरित्र प्रमाण होता है।

 

पुलिस वेरिफिकेशन  की आवश्यकता कब और कैसे पड़ती है – When and how is police verification required

balika shiksha protsahan yojana-जाने किस कक्षा में कितनी राशि देगी सरकार

आज के समय में लगभग सभी को पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है

क्योकि यह सर्टिफिकेट उनके लिए जरुरी है जो कि किसी सरकारी या फिर किसी निजी संस्था में काम करना चाहता है या फिर कर रहा है

क्योंकि आज के टाइम में सरकारी और निजी संस्था वाले इसके बगेर आपको नोकरी पर नहीं रखते

और अगर रख  भी लिया हो तो आगे जाकर इसकी मांग जरुर करेगे।

 

पुलिस वैरिफिकेशन में क्या लिखा होता है – What is written in police verification

जब आपको ये सर्टिफिकेट मिल जाता है तो उसमे आपके बारे में लिखा होता है की आपका नाम आपका घर का पता और यह भी लिखा होता है कि आपका पुलिस में कोई गलत रिकोर्ड तो नही है

और इसके साथ ही ये भी लिखा होता है कि यह सर्टिफिकेट कहा कहा पर काम आता है।

इसकी पूरी जानकारी उसमे दी हुई होती है। पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन भरने कि सुविधा लगभग सभी राज्यों में शुरू कर दी गयी है।

आप इसको अपने घर से या फिर किसी e-mirta से ऑनलाइन भरवा सकते है

और जहा पर ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कि सुविधा नही है वो लोग पुलिस स्टेशन में जाकर apply करा सकते है

और वह से ही सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

 

पुलिस वेरिफिकेशन आवेदन करने के लिए आपके पास ये कागजात होने चाहिए – You must have these documents to apply for police verification

यदि आप पुलिस वेरिफिकेशन करवाने जा रहे है तो आपको अपने साथ कुछ जरुरी दस्तावेज को लेकर जाना होगा जिससे आपको किसी तरह कि कोई परेशानी न हो जो कि  इस प्रकार है।

सरपंच चरित्र प्रमाण पत्र 

राशन कार्ड 

आधार कार्ड

voter id 

पासपोर्ट साइज़ फोटो

पेन कार्ड

 

पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन कैसे भरे – How to fill the police verification form online

यदि आप पुलिस verification form को अपने आप खुद से ही भरना चाहते है तो आपको form भरने के लिए इसकी सरकारी website पर जाना होगा

फिर उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन form खुल जायेगा

इस एप्लीकेशन में पूछी गयी सारी जानकारी को अच्छे से और सही से भरकर एक बार फिर check कर ले

उसके बाद submit बटन पर click करे और अपना form submit करे

 

इस तरह से आप अपना पुलिस वेरिफिकेशन form को खुद भर सकते है वो भी ऑनलाइन और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

 

 

 

Related post