India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme Palanhar Yojana Ki Jankari

Palanhar Yojana Ki Jankari yojana ka form online kaise bhare palanhar documents

Table of Contents

Palanhar Yojana Ki Jankari yojana ka form online kaise bhare palanhar documents 2022

Palanhar Yoajan में अब पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई 2500 रु प्रति माह मिलेगें पालनहार के बच्चो को  आज की पोस्ट में हम सीखेगे की पालनहार

योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे | Palanhar yojana में दस्तावेज क्या – क्या चाहिए |

पालनहार योजना का लाभ किसको किसको दिया जाता है |

आज की पोस्ट में हम निम्न टॉपिक पर चर्चा करेंगे

  1. CM Palanhar yojana online form process
  2. Ashok gehlot Palanhar yojana elegibillity
  3. मुख्यमत्री पालनहार योजना का लाभ कौन ले सकता है?
  4. राजस्थान पालनहार योजना में कितनी राशि मिलती है?
  5. पालनहार योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?
  6. राजस्थान में पालनहार योजना कब प्रारंभ हुई?
  7. palanhar yojana rajasthan 2020-21
  8. yojana palanhar  payment status
  9. rajasthan palanhar yojana rajasthan 2019-20
  10. विकलांग पालनहार योजना
  11. बजट बढाया गया पालनहार योजना की ताजा खबर
  12. राजस्थान पालनहार योजना 2020 21 लिस्ट
  13. पालनहार योजना फॉर्म pdf 2020
  14. पालनहार का बजट कब आएगा
  15. Palanhar yojana Age Limit

अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्‍यवस्‍था संस्‍थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचित व्‍यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाकर राज्‍य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्‍त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है।  इस प्रकार राज्‍य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्‍पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी है।

दिनांक 08.02.2005 से लागू यह योजना आरम्‍भ में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्‍चों हेतु संचालित की गई थी, जिसमें समय-समय पर संशोधन कर निम्‍नांकित श्रेणियों को भी जोडा गया है :-Palanhar Yojana Ki Jankari yojana ka form online kaise bhare palanhar documents

पालनहार योजना में निम्न माता – पिता / अभिभावक के बच्चो को शामिल किया जायेगा

  1. अनाथ बच्‍चे

  2. न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान

  3. निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने

  4. नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने

  5. पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान

  6. एड्स पीडित माता/पिता की संतान

  7. कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान

  8. विकलांग माता/पिता की संतान

  9. तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान

  10. पालनहार योजनान्‍तर्गत ऐसे अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्‍ध कराया जाता है। पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे अनाथ बच्‍चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्‍द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्‍कूल भेजना अनिवार्य है।

प्रत्‍येक अनाथ बच्‍चे हेतु पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्‍चे हेतु 1500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा स्‍कूल में प्रवेशित होने के बाद अधिकतम 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 2500 रूपये प्रतिमाह की दर से अनुदान उपलब्‍ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त वस्‍त्र, जूते, स्‍वेटर एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य हेतु 2000 रूपये प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्‍ध कराया जाता है।

पालनहार परिवार को उक्‍त अनुदान आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्‍बन्धित विकास अधिकारी द्वारा स्‍वीकृत किया जाता है।

  • अनाथ बच्चे

  • न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से मृत्युदंड / आजीवन कारावास वाले माता पिता के बच्चों को

  • निराधार पेंशन पाने वाली विधवा मां के अधिकतम 3 बच्चे

  • मां के अधिकतम तीन पैदा हुए बच्चों को

  • विधवा का पुनर्विवाह

  • एड्स पीड़ितों के बच्चे

  • कुष्ठ रोगियों के बच्चे

  • विकलांग माता-पिता के बच्चे

  • तलाकशुदा / त्याग वाली महिला का बच्चा

  • साथी परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए

इस योजना के तहत ऐसे अनाथ बच्चों के लिए अनुवर्ती, शिक्षा इत्यादि के अनुयायियों को अनुदान प्रदान किया जाता है। कम्पेनियन परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे अनाथों को आंगनवाड़ी केंद्र में 2 साल की उम्र में और 6 साल की उम्र में स्कूल भेजना अनिवार्य है।

राजस्थान मुख्यमंत्री पालनहार योजना के लाभ/फायदे

Palanhar yojana ke labh :- Palanhar Yojana Ki Jankari yojana ka form online kaise bhare palanhar documents

  • हर अनाथ बच्चे के लिए, पालनहार परिवार को 5 साल तक के बच्चों के लिए प्रति माह 500 / – रुपये की दर के साथ प्रदान किया जाता है।

  • स्कूल में भर्ती होने के बाद, 18 साल पूरा होने तक प्रति माह 1000 रुपये की दर से अनुदान दिया जाता है।

  • इसके अलावा, कपडे, जूते, स्वेटर और अन्य आवश्यक कार्यों की लागत के लिए प्रति वर्ष 2000 / – रुपये (विधवा और विवाह की श्रेणी को छोड़कर) का वार्षिक अनुदान भी प्रदान किया जाता है।

  • Palanhar Yojana Ki Jankari yojana ka form online kaise bhare palanhar documents

Palanhar Yoajan Online Form Process :-

  1. इसके लिए आपको नजदीकी ई मित्र केंद्र पर निम्न दस्तावेज लेकर जाना होगा  –
  2.  सभी बच्चो के आधार कार्ड & पासपोर्ट फोटो
  3. परिवार का जन आधार कार्ड
  4. जो पालनहार के पैसे लेगा उसका आधार कार्ड & बैंक डायरी
  5. राशन कार्ड
  6. विधालय में रेगुलर अध्यन का प्रमाण पत्र

नोट – फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद आपके फॉर्म की जाँच अधिकारी द्वारा की जाएगी यदि फॉर्म में कोई कमी

पाई जाती है तो सुधार करने के लिए वापस भेज दिया जायेगा सही जानकारी होने पर फॉर्म एप्रूव्ड कर दिया जायेगा

इसके बाद से आपके बच्चो के पेसे आपके खाते में आना स्टार्ट हो जायेगे |

ध्यान रखे फॉर्म भरने के बाद फॉर्म जब तक वेरीफाई न हो चेक करवाते रहे अन्यथा आप स्वमं चेक करे रहे

palanahar form status check karne ke liye jansuchnaportal visit करे वहा अपना जन आधार नंबर डालकर चेक कर सकते है

नोट – एक बार पैसे स्टार्ट होने के बाद आपको प्रति वर्ष इसको रिन्यूअल भी करना होता है |

पालनहार नवीनीकरण palanhar Renewal Kaise kare इसके लिए आपको स्कूल से पुनःलेटर पैड पर अध्यनरत प्रमाण पत्र बनवाना होगा और वह ई -मित्र के माध्यम से अपलोड करना होगा ये काम आपको जब तक बच्चे 18 वर्ष के नहीं हो जाते तब तक करना होगा |

और भी सरकारी योजनायें देखने के लिए क्लिक करे – Click for govt scheme