India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme Rajasthan Scholarship 2022-23

Online Application for Rajasthan uttar Matric Scholarship Scheme 2022 start

Table of Contents

Online Application for Rajasthan uttar Matric Scholarship Scheme 2022 start

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Online Application for Rajasthan uttar Matric Scholarship Scheme 2022 start : राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021 के लिए फॉर्म राजस्थान के मूल निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा अनुसूचित जाति विशेष मूल योजना व अन्य पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते हैं। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2022 से शुरू होकर 21 दिसंबर 2022 तक आवेदन मांगे गए हैं।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए जो अभ्यर्थी राष्ट्रीय शैक्षणिक स्तरीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन, Uttar matric scholarship 2022-23 last date, Uttar matric scholarship 2022, कॉलेज छात्रवृत्ति 2022-23, कॉलेज छात्रवृत्ति लास्ट डेट, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23, पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23, फॉर्म pdf download, कॉलेज छात्रवृत्ति 2022 Last Date, राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2022| Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022 राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप योजना 2022 के लिए आपको क्या-क्या पात्रता है, और योग्यताए रखी गई है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको नीचे बताई गई है।

 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022 योग्यता क्या है? What is Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022 Eligibility? 

Uttar Matric Scholarship 2021 Eligibility: राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022  के लिए पात्रता निम्न रखी गई है-

  • राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • स्कॉलरशिप 2022 का आवेदन करने के लिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी जाती प्रमाण पत्र का बना हुआ होना आवश्यक है।
  • राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी का बैंक में खता होना आवश्यक है।
  • छात्रवृत्ति का आवेदन करने से पहले विद्यार्थी का जन आधार कार्ड में सभी जानकारी का सही होना अवशयक है।
  • उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का अपने केटेगरी से अधिक इनकम नहीं होनी चाहिए।

Online Application for Rajasthan uttar Matric Scholarship Scheme 2022 start

How to make income certificate for Rajasthan Uttar Matric Scholarship Scheme 2022?

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए आय प्रमाण पत्र किस प्रकार से बनवाये?

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी के पास इनकम सर्टिफिकेट या आय प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार अलग आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा। जिसके लिए विस्तृत जानकारी आपको नीचे बताई गई है:-

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आय प्रमाण पत्र राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए 2.50 लाख से अधिक का नहीं होना चाहिए।

अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 में छात्रवृत्ति योजना के लिए 1.50 लाख से आय का अधिक प्रमाण पत्र नहीं होना चाहिए।

आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आय प्रमाण पत्र 1 लाख से अधिक का नहीं होना चाहिए।

यदि कोई अभ्यार्थी यदि निम्न केटेगरी में आते हो तो उनका आय प्रमाण पत्र भी  1 लाख से अधिक का नहीं होना चाहिए, निम्न केटेगरी जैसे:- बी.पी.एल, आनाथ या विकलांग आदि|

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए नियम और शर्ते क्या है?

What are the terms and conditions for Rajasthan Post Matric Scholarship Scheme 2022?

छात्रवृति पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों के लिए निम्नानुसार दिशा-निर्देश जारी किए जाते है :-

1.आय सीमा:

  • (अ) अनुसूचित जाति(sc), अनुसूचित जनजाति(ST), विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग-SBC) डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (EBC), अन्य पिछडा वर्ग (OBC) एवं डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु (DNT) के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में 2.50 लाख रू. तक वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • (ब) डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (EBC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु (DNT) में निम्नलिखित 17 श्रेणियों वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। जैसे- बी.पी.एल. कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, अन्त्योदय कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, स्टेट बी.पी. एल. कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, अनाथ बालिका/बालक, विधवा स्वयं, विधवा की पुत्री/ पुत्र, तलाकशुदा महिला स्वयं, तलाकशुदा महिला की पुत्री/पुत्र, विशेष योग्यजन स्वयं, विशेष योग्यजन की पुत्री/ पुत्र ।(उक्त श्रेणी के गत परीक्षा में न्यनतम 60प्रतिशत प्राप्तांक वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जावेगी)
  • (स) मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवति योजना में 5.00 लाख रू. से कम वार्षिक आय सीमा वाले सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं (विभाग द्वारा सूचीबद्ध) में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

2.फ्रीशिप कार्ड:-

  • अनुसूचित जाति(sc), डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (EBC), अन्य पिछडा वर्ग (OBC) एवं डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु (DNT) के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान में प्रवेश के समय बिना अग्रिम शुल्क जमा करवाये प्रवेश लिए जाने हेतु उन विद्यार्थियों को छात्रवृति सुनिश्चितता हेतु फ्रीशिप कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकता है। फ्रीशिप कार्ड को सम्बंधित शिक्षण संस्थान द्वारा स्वीकार्य किये जाने पर विद्यार्थी का फीशिप कार्ड छात्रवृति आवेदन के रूप में स्वतः परिवर्तित होकर शिक्षण संस्थान के स्तर पर प्रदर्शित होगा।

3.आवेदन प्रक्रिया:-

  • सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन स्वंय पासवर्ड सृजित कर अथवा ई-मित्र/साइबर कैफे/शैक्षणिक संस्थान से आवेदन करने पर समस्त प्रविष्टियों की जांच स्वंय कर लें तथा यदि कोई त्रुटि है तो आवेदन पत्र को सुधार करने के उपरान्त ही आवेदन पत्र को ऑनलाईन फाइनल सबमिट करें ।

4.मो.न. & ई-मेल:-

  • छात्र/छात्रा मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी स्वंय की ही दें।

5.दस्तावेज:-

  • उक्तानुसार छात्रवृति योजनाओं में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आवेदन पत्र ऑन लाईन करते समय निम्नलिखित वांछित दस्तावेज/सूचनाएं तैयार रखना आवश्यक होगा। सभी दस्तावेज जनाधार/राज ई वोल्ट/डीजी लॉकर से ऑनलाइन ही लिये जाएंगे जैसे- आय का विवरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिकाएं आदि। वांछित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होने पर मूल दस्तावेज को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथास्थान अपलोड करना होगा। जैसे – गत अंतिम परीक्षा की अंकतालिका, फीस की मूल रसीद, अन्य पिछडा वर्ग के आवेदक हेतु चिन्हित श्रेणी अनुसार वांछित दस्तावेज आदि।

6.विद्यार्थियों की आधारभूत सूचना व आय विवरण में परिवर्तन:-

  • नाम, जाति, लिंग, आयु, पिता का नाम, माता का नाम, धर्म, बैंक खाता संख्या, मोबाईल नम्बर, आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय का विवरण आदि जनाधार पोर्टल से ली जा रही है। विद्यार्थी के शैक्षणिक रिकार्ड एवं जनाधा पोर्टल पर उपलब्ध डाटा में कोई भिन्नता होने पर शैक्षणिक रिकार्ड के अनुसार जनाधार पोर्टल में अंकित सूचना में ही संशोधन करवाया जाना आवश्यक होगा।

7.नोट:-

  • जनाधार आई.डी. तथा आधार नम्बर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृति स्वीकृत नहीं की जा सकेगी।

8.विद्यार्थी का बैंक विवरण:-

  • छात्रवृति आवेदन में विद्यार्थी स्वयं का ही खाता संख्या जनाधार के माध्यम से उपलब्ध करावें। अन्यथा छात्रवृति राशि जनाधार कार्ड में अंकित परिवार के मुखिया के बैंक खाता में हस्तान्तरित होगी। विद्यार्थी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है कि उसके द्वारा अंकित किया हुआ बैंक खाता निम्न प्रकार है:
    A. विद्यार्थी का बैंक खाता आधार बेस्ड अकाउण्ट ही हो।
    B. छात्रवृत्ति आवेदन आवेदन पत्र में जो खाता उनके द्वारा अंकित किया जा रहा है, वह बैंक नियमों के अनुसार के.वाई.सी. (KYC) पूर्ण स्वंय का खाता हो।
    C. छात्र के खाते में लेन-देन भी बैंक द्वारा निर्धारित समय-अन्तराल में हो एवं छात्र को प्राप्त होने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति की कुल धनराशि छात्र के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर के लिए कोई ऐसी सीमा (LIMIT) निर्धारित न हो जिससे कि धनराशि अन्तरण सम्भव न हो पाये।
    D. बैक खाता बन्द न हो अर्थात बैंक नियमों के अनुसार न्यूनतम राशि सरकारी बैंक में 1000 एवं निजी बैंक में 5000 भुगतान के समय उपलब्ध हो।
    E. यदि बैंक खाता माईनर है एवं छात्रवृति की राशि 25000 रूपये से ज्यादा है, तो बैंक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वयस्क खाते में परिवर्तित करावें।

9.शुल्क संरचनाः-

  • शिक्षण संस्थान पोर्टल पर प्रदर्शित शुल्क संरचना पेज पर अंकित 8 मद यथा 1. पंजीकरण शुल्क (Registration Fee), 2. नामांकन शुल्क (Enrolment Fee), 3.शिक्षण शुल्क (Tuition Fee), 4.खेल-कूद शुल्क (Games Fee), 5.संगठन (यूनियन) शुल्क (Union Fee), 6.पुस्तकालय शुल्क (Library Fee), 7.पत्रिका शुल्क (Magazine Fee), 8.परीक्षा शुल्क (Examination Fee) का विवरण अंकित करेंगे। जिसके अनुसार ही उस पाठयक्रम के समस्त विद्यार्थियों को योजनान्तर्गत छात्रवृति देय होगी। अतः शैक्षणिक संस्थान इन 8 मद को सावधानी से पोर्टल पर अंकित करें। फीस की मदों का पूर्ण विवरण उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में केवल अनुरक्षण भत्ता ही देय होगा। अन्य देय फीसों का पुनर्भरण संभव नहीं होगा।

10.शिक्षण संस्थान व पाठ्यक्रम का चयन:-

  • आवेदन में केवल छात्रवृत्ति पोटल पर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान व उसके पाठ्क्रम आवेदन हेतु प्रदर्शित होंगे। विद्यार्थी को शैक्षणिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम का चयन सावधानी पूर्वक करना होगा। यदि विद्यार्थी द्वारा गलत शैक्षणिक संस्थान/पाठ्यक्रम/योजना अथवा अन्य का चयन किया जाता है एवं इस आधार पर आवेदन स्थाई रूप से निरस्त हो जाता है तो इसके लिए विद्यार्थी स्वंय जिम्मेदार होगा।

11.विद्यार्थी की बायोमैट्रिक उपस्थिति:-

  • विद्यार्थी द्वारा आवेदन को शिक्षण संस्थान में प्रथम बार अग्रेषित किये जाने के पश्चात से ही विभाग द्वारा आवेदन का निस्तारण होने तक माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृति पोर्टल पर बोयामैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। जिसके अभाव में आवेदन अग्रेषित एवं स्वीकृत किया जाना संभव नहीं होगा। इस हेतु शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृति पोर्टल पर बायोमैट्रिक उपस्थिति डिवाइस पंजीकृत किया जाना होगा।

12.शिक्षण संस्थान का पोर्टल पर प्रदर्शन:-

  • जिन महाविद्यालयों द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मान्यता/सम्बद्धता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति प्राप्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं किया है वे संस्थाएं छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेगें।

13.Important Note :-

  • वर्ष 2019-20 से राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों के आवेदन पत्र विद्यार्थी के गृह जिले (बोनाफाइड सर्टिफिकेट) के जिलाधिकारी के द्वारा स्वीकृत किये जाएंगे। जयपुर जिले में सांगानेर झोटवाड़ा एवं आमेर तहसील के विद्यार्थियों के आवेदन पत्र जयपुर (शहर) कार्यालय में एवं जयपुर जिले की अन्य तहसीलों (सांगानेर, झोटवाड़ा एवं आमेर तहसीलों को छोडकर) के विद्यार्थियों के आवेदन पत्र जयपुर (ग्रामीण) कार्यालय में अग्रेषित (Forward) किये जायेंगे।

 

Online Application for Rajasthan uttar Matric Scholarship Scheme 2022 start

What are the documents required for Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022?

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022 के लिए कौन- कौनसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022 Documents

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व निम्न आवश्यक दस्तावेज एकत्रित जरूर कर ले। राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी लिस्ट आपको नीचे उपलब्ध कराई गई है:-

  • दसवीं कक्षा की अंक तालिका (10th class mark sheet)
  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Mool Niwas)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • फीस की रसीद (Fees Rasid)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आवेदन कर्ता की दो फोटो (Two photographs of the applicant)
  • बैंक डायरी (Bank Diary)
  • बी.पी.एल प्रमाण पत्र (BPL certificate)
  • निशक्त प्रमाण पत्र (disability certificate)

 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के लिये अंतिम तिथि क्या है ?

What is the last date for Rajasthan Uttar Matric Scholarship Scheme 2022-23?

आवेदन 1 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर थी जिसको बढ़ा दिया गया है।  और विद्यार्थीयों को एक और मोका दिया जा रहा है, अभी राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए 21 दिसंबर 2022 तक आवेदन मांगे गए हैं।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022 Form Last Date 21 December 2022

Apply Online Form                 Click Here

Official Notification                Click Here

New Notifications Date          Click Here

Official Website                       Click Here

 

छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के लिये आवेदन कैसे करें? (How to apply for Scholarship Scheme 2022-23?)

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास SSO ID का होना आवश्यक हे|

एस.एस.ओ. आईडी बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक क्लिक कर सकते है जिससे आपको SSO ID क्या होती है तथा कैसे बनायीं जाती है की सम्पुरण जानकारी मिल जाएगी|

SSO ID क्या है तथा कैसे बनाये जानने के लिए क्लिक करे-Click her

Step-1. सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट www.scholarship.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।

Step-2. साइट पर जाने के बाद आप Register or Log in क्लिक करना है ।

Step-3. SSO Login होने के बाद Schoolarship वाले Option को सलेक्ट करे ।

Step-4. राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के फार्म में मांगी गई उचित जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे।

Step-5. आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लीक कर दे।

Step-6. अंत मे इसका प्रिंट आउट निकाल लें । और अपने पास संभाल कर रखें ।

 

Uttar Matric Scholarship 2022 Apply Online

Name of Scholarship

Uttar Matric Scholarship

Scholarship By

Ministry of Social Justice & Empowerment

Under

Government of Rajasthan

Mode

Online

Scholarship For

Matric Pass Students

Benefits

Provide Financial Help to students of Rajasthan

Official Website

sje.rajasthan.gov.in