India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Related post
Home All India Govt Scheme MP Sarkari Yojnaye

MP लाडली लक्ष्मी योजना

Table of Contents

मध्य प्रदेश  लाडली लक्ष्मी योजना

MP लाडली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना जरूरी दस्तावेज

MP लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ 

मध्य प्रदेश  लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 

MP लाडली लक्ष्मी योजना

मध्य प्रदेश  लाडली लक्ष्मी योजना

सरकार ने राज्य में लाड़ली लक्ष्मी योजना चला रखी है, जो मुख्य रूप से लड़कियों के लिए चलाई हुई है।

योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है।

मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना का मुख्य फोकस लड़कियों के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ-साथ उनके

शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है जिससे उनके भविष्य की नींव रखी जा सके।

लाड़ली लक्ष्मी योजना की कामयाबी को देखते हुए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसे अपने प्रदेशों में लॉन्च कर दिया। अब यह योजना एमपी के अलावा अन्य राज्यों में भी लागु है।

MP लाडली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

  • बालिका के माता – पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • लड़की के अभिभावक सरकार को आय कर ना देते हों।
  • द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो मतलब वह परिवार नियोजन का
  • हिस्सा हो की हमे बस एक बालिका और एक बालक ही हो.
  • प्रसव की प्रथम बालिका जिसका जन्म 1/4/2008 के उपरांत हुआ हो, परन्तु दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य होगा।
  • हितग्राही की आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  • जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है, तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं .पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए
  • अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता- पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्ची की उम्र पांच साल होने तक भी आवेदन पत्र लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • अगर प्रथम प्रसूति के समय आपको एक साथ तीन लड़कियो का जन्म होता है तब भी योजना का लाभ लिया जा सकता है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना जरूरी दस्तावेज

बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र
परिवार का रिहायसी या निवास प्रमाण पत्र
बालिका और माता पिता की फोटो
बैंक का अकाउंट नंबर
बैंक खाते की पास बुक की कॉपी
पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड या राशन कार्ड

MP लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ 

राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष बालिकाओं के जन्म के बाद उनके नाम पर 6000 रूपये का एक राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र (NSC) खरीदती है।

NSC की खरीद लगातार पाँच वर्षो तक जारी रहती है जब तक की कुल राशि 30,000 तक नहीं पहुँच जाती।
जिसके बाद इस Ladli Laxmi Yojana 2020 के तहत समय-समय पर जिन बालिकाओं का पंजीकरण किया हुआ है.

उन्हे उम्र और शिक्षा के पड़ाव के अनुसार यह राशि दी जाती है।
यदि बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं हुई है, तो उसे 21 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर 1 लाख रु. की एकमुश्त

राशि प्राप्त होती है।

मध्य प्रदेश  लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 

MP लाड़ली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म तीन तरह से भरा जाता है जिसमें लोकसेवा प्रबंधन,

जनसामान्य और परियोजना अधिकारी अगर उम्मीदवार खुद से ही घर पर आवेदन करना चाहते हैं.

तो उन्हे निम्न्लिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

  • इच्छुक उम्मीदवार (माता-पिता) को सबसे पहले http://ladlilaxmi.mp.gov.in/index.html पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहाँ पर ऊपर की ओर दिये गए “आवेदन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर तीन विकल्प पूछे जाएंगे 1)लोकसेवा प्रबंधन 2) जनसामान्य 3) परियोजना अधिकारी।
  • इन तीनों में से ‘जनसामान्य‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • डाइरैक्ट लिंक : http://ladlilaxmi.mp.gov.in/PublicApplication.aspx
  • ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी यहाँ पर न्यूनतम पात्रता के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही-सही जवाब देना है।
  • सभी विकल्पों का सही से जवाब भरने के बाद “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करना है जिससे मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा, जैसा की इस इमेज में दिखाया गया है
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन (जनसामान्य) में पूछी गई जानकारी जैसे की बालिका का नाम, जन्म तिथि, माता का नाम, पिता का नाम, पिता की आयु, आधार कार्ड नंबर आदि को भरना है और “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है।

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप सभी

को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले

स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

Related post