India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme लेबर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया(Labour card registration)

Labour card Online registration

Table of Contents

Labour card Online registration

Labour card registration prakriya

Majduri card panjiyan

Labour card kaise banwaye

Majduri card kaise banta hai

लेबर कार्ड पंजीयन कैसे होता है ?

आइए जानते हैं लेबर कार्ड क्या होता है और और उसे बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है ?

मजदूरी डायरी और श्रमिक कार्ड के क्या फायदे होते हैं ?

यदि आप अपना लेबर कार्ड बनवाने की सोच रहे हो तो आपको उसका पंजीकरण करवाने के लिए कुछ दस्तावेजों के साथ में ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप के दस्तावेजों की जांच करके आपके क्षेत्र के लेकर अधिकारी द्वारा आपका लेबर कार्ड बना दिया जाएगा |

लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकता है Labour card registration

लेबर कार्ड वे सभी व्यक्ति बनवा सकते हैं जो मजदूरी करते हैं जैसे कि

  • बेलदारी पर जाने वाले व्यक्ति
  • कारीगरी करने वाले व्यक्ति
  • हेल्पर
  • मिस्त्री
  • फैक्ट्री में कार्य करने वाले व्यक्ति
  • नरेगा में कार्य करने वाले व्यक्ति
  • चेजा का कार्य करने वाले मजदूर
  • अन्य सभी कार्य जो मजदूर वर्ग की श्रेणी में आते हैं

लेबर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया(Labour card registration)

लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको जहां आप कार्य कर रहे हो उसके सबूत के रूप में ठेकेदार से लिखवा कर देना होगा कि आप उस ठेकेदार के नीचे कार्य कर रहे हो |
जिसमें ठेकेदार का लेटर पैड जीएसटी नंबर अथवा अन्य रजिस्ट्रेशन नंबर जो श्रम विभाग में पंजीकृत है
ठेकेदार की एक आईडी और उसका फोन नंबर
यदि आप किसी के घर पर बेलदारी कर रहे हो तो उस घर का मालिक आपको हमारे द्वारा दिए गए फॉर्मेट को डाउनलोड करें और इस फॉर्मेट में उस मकान मालिक के साइन करवाएं और मकान मालिक की आईडी लगवाए |

लेबर कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी

यदि आपको अपना मजदूर कार्ड अथवा श्रमिक कार्ड और लेबर कार्ड तीनों को एक ही नाम से जाना जाता है
इसको बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी
  • मजदूर का आधार कार्ड और जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक डायरी
  • एक फोटो
उपरोक्त दस्तावेजों के साथ ठेकेदार की रिपोर्ट लगाना अनिवार्य है |
यह सभी दस्तावेज लेकर फॉर्म ऑनलाइन करना हो होगा |
उसके उपरांत आपके फॉर्म की जांच की जाएगी और जांच में यदि दस्तावेज़ सत्य पाए जाते हैं तो आपका लेबर कार्ड जारी कर दिया जाएगा |

ठेकेदार के सील औरसाइन भी करवाना होगा यहां चार प्रकार के फॉर्म दिए गए

आपका ठेकेदार जिस क्ष्रेणी मे आता है वह फॉर्म भरके लगाये |

Download Construction Worker Certificate Format in pdf

घोषणा-पत्र(अ) नियोजक/सम्पत्ति मालिक द्वारा – Declaration_Certiicate1 (1)
पत्र(ब) ठेकेदार द्वारा – Declaration_Certiicate2 (1)
घोषणा-पत्र(स) संस्थान/फर्म जो कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं है
एवं निर्माण संबंधी कार्यो में कार्यरत है- Declaration_Certiicate3 (1)
घोषणा-पत्र(द) निर्माण श्रमिक यूनियन द्वारा – Declaration_Certiicate4

नोट – यदि आपने पहले क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड लिए आवेदन किया है और अभी तक नहीं बना है उपरोक्त सूचना के आधार पर उस फॉर्म को पूर्ण करे |

लेबर कार्ड बनने के पश्चात आपको अनेक योजनाओं का लाभ मिलेगा

लेबर कार्ड द्वारा पुत्री के विवाह पर ₹55000 निशुल्क दिए जाते हैं वह कैसे मिलते हैं

इस प्रक्रिया को जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

लेबर कार्ड द्वारा आप अपने बच्चों की पढ़ाई पर ₹8000 से लेकर ₹35000 तक की छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते इस योजना की पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

यदि आपके घर में बच्चे का जन्म हुआ है तो लड़के के जन्म पर ₹20000 और लड़की के जन्म पर ₹21000 देती है सरकार इस योजना की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

Labour card Online registration