India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme

INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start

Table of Contents

INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start

इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप 2022 – ऑनलाइन आवेदन शुरू

INSPIRE Scholarship for Higher Education (SHE) 2022-23 Online Application Form, Eligibility

(उच्च शिक्षा के लिए इंस्पायर छात्रवृत्ति (एसएचई) 2022-23 ऑनलाइन आवेदन पत्र, पात्रता)

INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start : इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप भारत की प्रोधोगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किया गया एक कार्यक्रम है जिसमे युवाओ को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित राशी प्रदान की जाती है । इंस्पायर अवार्ड 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन “Online Apply “ के लिए 25 नवंबर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक भरे जायेंगे

नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप 2022 INSPIRE Award Scholarship 2022के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप यह जान सकेंगे की  Inspire Scholarship क्या होती है? यह छात्रवती किसके द्वारा दी जाती है? इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप में कितने रूपये तक की स्कॉलरशिप आती है? यह Scholarship क्यों दी जा रही है? इसके लिए कौन विद्यार्थी पात्र है? इसके लिए केसे आवेदन कर सकते है? क्या योग्यता होनी चाहिए?जैसे कुछ सवालो पर चर्चा करने वाले है, तो सभी सवालो के जवाब जानने के लिए पोस्ट के लास्ट तक बने रहिये।

 

इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप क्या है? (What is Inspire Award Scholarship)

इंस्पायर स्कॉलरशिप 2022-23, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग Department of Science and Technology (DST)” द्वारा चलाया जा रहा एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। इंस्पायर अवार्ड  स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्रों को आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा।

इस प्रोग्राम के द्वारा युवाओ को विज्ञान संबंधी रोजगार चुनने के लिए आवश्‍यक अवसरों के साथ उन्‍हें विज्ञान संबंधी रोजगारपरक शोध कार्यों के लिए वित्‍तीय सहायता भी प्रदान की जायेगी।

भारत सरकार ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 2 हजार करोड़ की लागत से नवम्‍बर 2008 में इंस्‍पायर योजना को अनुमति प्रदान की और प्रधानमंत्री ने 13 दिसम्‍बर, 2008 को इस योजना की शुरूआत की। जबकि पहली बार इसे 2009-10 में प्रदान किया गया।

 

इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप में कितने रूपये मिलते है? (How much money is received in inspire award scholarship?)

Inspire Award Scholarship एक छात्रवती प्रोग्राम है जिसमे उच्च शिक्षा के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा लागू किया गया है।जिसके अन्तरगत प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में स्नातक और मास्टर पाठ्यक्रम करने वाले मेधावी छात्रों के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप हर साल 10,000 स्कॉलरशिप प्रदान करती है।एसएचई के तहत, प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को प्राकृतिक या बुनियादी विज्ञान के किसी भी विषय को आगे बढ़ाने के लिए सालाना 80,000 रुपये मिलते हैं।

INSPIRE जिसका पूरा नाम “इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च” है जो की भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

 

इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए? (What are the qualifications required for inspire award scholarship?) 

INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start: छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए छात्र/छात्राओ को कक्षा 12 और बी.एस.सी या एकीकृत एम.एस.सी स्तर पर प्राकृतिक विज्ञान में पाठ्यक्रम का उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को अपनी क्लास में 12वीं बोर्ड परीक्षा में एग्रीग्रेड के आधार पर सफल विद्यार्थियों के टॉप 1% में शामिल होना चाहिए

नीचे इस छात्रवृत्ति की पात्रता मानदंड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है :-

1- आवेदक की आयु 17-22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2- आवेदक को 12 वीं कक्षा के एक ही वर्ष में बीएससी, बीएस और इंटीग्रेटेड एमएससी / एमएस स्तर पर प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान के पाठ्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए।

3- भारत में किसी भी राज्य/केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष 1% अंकों के साथ मेधावी छात्र पात्र हैं।

4- आईआईटी, एआईईईई (शीर्ष 20000 रैंक) और संयुक्त सीबीएसई-मेडिकल (एआईपीटीएम) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 10000 रैंकरों में शामिल होने वाले आवेदकों ने प्राकृतिक / बुनियादी विज्ञान का अध्ययन करने का विकल्प चुना है।

5- मुंबई विश्वविद्यालय में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज (DAE-CBS) में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार B.Sc. और M.Sc. डिग्री के लिए अग्रणी प्राकृतिक / बुनियादी विज्ञान भी पात्र हैं।

6- उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के दायरे में आने वाले विषयों का उल्लेख नीचे दी गई तालिका में किया गया है।

उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के दायरे में आने वाले विषय निम्न लिखित है:

S.No. Name Of Subjects
1. Physics
2. Chemistry
3. Mathematics
4. Biology
5. Statistics
6. Geology
7. Astrophysics
8. Astronomy
9. Electronics
10. Botany
11. Zoology
12. Biochemistry
13. Anthropology
14. Microbiology
15. Geophysics
16. Geochemistry
17. Atmospheric Sciences
18. Oceanic Sciences
19. Ecology
20. Marine Biology
21. Genetics
22. BioPhysics

INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start

इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दसतावेज क्या है? (What are the documents required for INSPIRE Award Scholarship?)

छात्रावती के लिए आवश्यक दस्तावेजो की सूची निम्न प्रकार से है :-

क्र.सं. दस्तावेज़ का नाम फ़ाइल का प्रकार और आकार
1. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो JPG/JPEG प्रारूप जिसका आकार 50 केबी से अधिक ना हो
2. आवेदक ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के होने की स्थिति में समुदाय / जाति प्रमाण पत्र PDF प्रारूप जिसका आकार 1 एमबी से अधिक ना हो
3. पात्रता (Eligibility) नोट या सलाहकार(advisory) नोट यदि राज्य/केंद्रीय बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया हो PDF प्रारूप जिसका आकार 1 एमबी से अधिक ना हो
4. कक्षा 10th mark sheet or certificate (जन्म तिथि के लिये) PDF प्रारूप जिसका आकार 1 एमबी से अधिक ना हो
5. कक्षा 12th mark sheet PDF प्रारूप जिसका आकार 1 एमबी से अधिक ना हो
6. जेईई (मुख्य) / जेईई (एडवांस्ड) / एनईईटी / केवीपीवाई / जेबीएनएसटीएस / एनटीएसई / अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक पदक विजेता (यदि उम्मीदवार इस मानदंड के तहत पात्र है) में रैंक / पुरस्कार निर्दिष्ट करने वाला प्रमाण पत्र PDF प्रारूप जिसका आकार 1 एमबी से अधिक ना हो
7. कॉलेज के प्राचार्य/संस्थान के निदेशक/विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित पृष्ठांकन प्रपत्र PDF प्रारूप जिसका आकार 1 एमबी से अधिक ना हो
8. आवेदक की एसबीआई बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ जिसमे अकाउंट नंबर और IFSC code लिखा हो PDF प्रारूप जिसका आकार 1 एमबी से अधिक ना हो

 

इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप महत्वपूरण पॉइंट || INSPIRE AWARD SCHOLARSHIP KEY POINTS

आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर 0120-4619405, 0120-4619406/91-9643339670, +91-7290045884
ईमेल आईडी inspire.prog-dst@nic.in
लॉगिन यहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन यहां क्लिक करें
चालू होने की तारीख 1 सितम्बर, 2022
लास्ट तारीख 10 जनवरी, 2023
पता INSPIRE Programme Division
Department of Science and Technology,
Technology Bhavan, New Mehrauli Road,
New Delhi – 110 016

Rajasthan Mukhyamantri Kanyadan Yojana Application Form 2023 -Click her

Rajasthan Work From Home Yojana – Online Apply-Click her

इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (How to apply online for INSPIRE Scholarship?)

यदि आप भी इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप के लिए पात्रता रखते है तो INSPIRE छात्रवृत्ति फॉर हायर एजुकेशन (SHE) के लिए आवेदन INSPIRE प्रोग्राम के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकहते हैं।

ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे इसकी पूरी प्रकिया आपको निचे बताई जा रही ही जो निम्न प्रकार से है :-

1- इसके लिए सबसे पहले आपको INSPIRE छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाना होगा जिसके लिए आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते है:- क्लिक करे ☚

2- क्लिक करने के बाद आपके सामने INSPIRE छात्रवृत्ति पोर्टल की कुछ इस तरह की विंडो ओपन हो जाएगी।

inpayar award regestration

3- इसके बाद INSPIRE छात्रवृत्ति पोर्टल पर एक नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकृत होना होगा। पंजीकरण के लिए उम्मीदवार को अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल, पासवर्ड, पात्रता मानदंड और सत्यापन कोड दर्ज करना होगा।

4- उम्मीदवार को अपने पंजीकृत ईमेल आईडी पर उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जहां उसे अपने खाते को सक्रिय करने के लिए Activate Link पर क्लिक करना होगा।

5-अब आपको को आवेदन पत्र भरने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियों को अलग-अलग फाइलों के रूप में सेव कर रख लेना है।

6- Registration सफलता पूर्वक होने के बाद आप इंस्पायर आवार्ड के लॉग इन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है जिसके लिए आपके सामने कुछ इस तरह की विन्डो देखने को मिलेगी।

 

INSPIRE award official website

INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start

7- यहाँ पर आप अपना उपयोगकर्ता नाम(User ID) और पासवर्ड(Password) का उपयोग करके INSPIRE छात्रवृत्ति पोर्टल में लॉग इन कर सकते है।

8- अब, उम्मीदवार को सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत विवरण, बी.एससी में नामांकन जानकारी और एकीकृत M.Sc स्तर, वरिष्ठ माध्यमिक प्रदर्शन की जानकारी, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का विवरण, संपर्क विवरण और अन्य विवरण छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में भरना होगा।

9- साथ ही, आवेदक को ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन के समर्थन में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

10- आवेदक को “Print Preview” बटन पर दबाकर फॉर्म जमा करने से पूर्व सभी जानकारियों को जो की फॉर्म में भरी गयी है को अच्छे से जाँच लेना है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि सभी विवरण और अपलोड किए गए दस्तावेज़ सही हैं।

11- सभी जानकारियों की अच्छे से चेक करने के बाद अब, आप को आवेदन जमा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक कर सकते है।

12- ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को अंतिम रूप से प्रस्तुत करने के बाद, उम्मीदवार को अपने रिकॉर्ड के लिए प्रस्तुत आवेदन का प्रिंट आउट संभाल कर रख लेना है ।

13- आवेदक में ध्यान रखना है के जो User ID or Password  प्राप्त हुए है उन्हें भी वह नोट कर ले।

 

INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start

इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी? (What will be the selection process for INSPIRE Award?)

इंस्पायर अवार्ड छात्रवती के लिए सलेक्सन प्रक्रिया की पूरी जानकारी बताने जा रहे है जो की निम्न प्रकार से है:-

(i) शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची INSPIRE के ऑनलाइन पोर्टल पर और INSPIRE कार्यक्रम की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।

(ii) चयनित छात्रों को INSPIRE के ऑनलाइन पोर्टल से अपना प्रोविजनल ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा।

(iii) शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने वेब पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेजों को आगे के विचार के लिए निर्धारित समयसीमा के भीतर अपलोड करना होगा।

(iv) चयनित उम्मीदवारों को उनके छात्रवृत्ति पुरस्कार सीधे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से प्राप्त होंगे।

 

इंस्पायर छात्रवृत्ति को रिनेवल केसे करवा सकते है? (How To Renew Inspire Scholarship?)  

(i) यदि आप बाद के वर्षों में एसएचई छात्रवृत्ति को जारी रखना चाहते है तो आपको निचे दिए गए मानदंडो को पूरा करना होगा, छात्रवती को रिनेवल करवाने के लिए निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते है:-

(ii) नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्रत्येक वर्ष या 2 सेमेस्टर वार्षिक परीक्षाओं में 10.0 अंकों के पैमाने पर कम से कम 60% अंक या 7.0 GPA स्कोर करने की आवश्यकता होती है।

(iii) यदि उम्मीदवार अपने B.Sc/BS/Int में आवश्यक अंक सुरक्षित करने में विफल रहता है। एम.एससी/इंट. एमएस परीक्षा, उस शैक्षणिक वर्ष की छात्रवृत्ति रद्द कर दी जाएगी।

(iv) छात्र का शैक्षणिक प्रदर्शन संतोषजनक होने पर ही अगले शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृत्ति फिर से शुरू की जा सकेगी।

 

इंस्पायर अवार्ड छात्रवृत्ति की लास्ट डेट क्या है? (What is the last date of Inspire Award scholarship?)

शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए INSPIRE छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढा दी गयी है अब यह तिथि 10 जनवरी, 2023 है।

 

इंस्पायर अवार्ड आवेदन की स्थिति कैसे जांचें? (How to check Inspire Award Application Status?)

अपनी इंस्पायर अवार्ड स्कॉलरशिप राशि की स्थिति जांचने के लये आपको निम्न प्रक्रिया करनी होगी :-

1- सबसे पहले इंस्पायर अवार्ड की साईट पर लॉग इन करना होगा।

2- लोग इन करने के बाद Chek Stuts पर क्लिक करे।

3 जहा पर आप आपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है ।

 

अपनी इंस्पायर पुरस्कार राशि की स्थिति जांचें केसे चेक करे? (Check The Status Of Your Inspire Prize Money?)

(i) दिए गए लिंक पर क्लिक करे- Click her

(ii) बैंक का नाम, खाता संख्या और Captcha भरे और Send OTP पर क्लिक करे

(iii) पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे दर्ज करे

(iv) यदि स्थिति सफलता नहीं दिखा रही है तो कृपया खाता जांचें।

(v) यदि प्रक्रियाधीन है (बैंक सीबीएस), तो कुछ समय प्रतीक्षा करें।

(vi) और यदि विफल रहता है, तो आपको ईमेल प्राप्त होगा।

 

इंस्पायर योजना की राशी किसके द्वारा प्रदान की जाती है? (The amount of INSPIRE scheme is provided by whom?)

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित परिवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा एवं विद्यार्थी को राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

गवर्मेंट से जुडी सभी जानकारियों तथा वेकेंसियो की डीटेल जानने के लिए तथा अधिक जानकारी के लिए हमारी साईट https://www.indiasuvidha.com/ पर विजिट करते रहे