India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme

निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना

निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना

Incentive Scheme for Construction Workers International Sports Competitions

 

अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर मिलेंगे दो लाख रुपए

  • स्वर्ण पदक जीतने पर 11 लाख, कांस्य पदक पर 5 और रजत प्राप्त करने पर मिलेंगे 8 लाख रुपए
  • श्रम विभाग ने शुरू की श्रमिकों के बच्चों के लिए नई योजनाएं

श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के कल्याण के लिए पहले से ही कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

इसी क्रम में अब श्रमिक कल्याण मंडल ने खेल में रुचि रखने वाले श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों के लिए भी प्रोत्साहन योजना शुरू की है।

निर्माण श्रमिक अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियों के लिए प्रोत्साहन योजना के

अन्तर्गत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने अथवा

पदक जीतने वाले प्रतिभागियों को 2 लाख रुपए से 11 लाख तक प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है।

इस संबंध में श्रम विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है।

श्रम विभाग के श्रम एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की ओर

से श्रमिकों के बच्चों के मैरिट में आने पर एक लाख रुपए की सहायता,

आरएएस और आईएएस प्री उत्तीर्ण करने पर 50 हजार से एक लाख रुपए और

आईआईटी ओर आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस मंडल द्वारा वहन करने की योजना शुरू की।

इसी क्रम में मंडल ने अब श्रमिकों के ऐसे बच्चे जो खेलकूद में प्रतिभावान हैं,

को निर्माण श्रमिक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियों के लिए प्रोत्साहन योजना में लाभांवित करने का निर्णय लिया है।

संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त ओपी सहारण ने बताया कि इस योजना में केवल वे श्रमिक ही पात्र होंगे

जो मंडल में पंजीकृत हैं और निरंतर अंशदान करा रहे हैं।

किसी भी ऑनलाइन गेमिंग/बैटिंग संबंधी प्रतियोगित हेतु योजना के प्रावधान लागू नहीं होंगे।

आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल www.idms.rajasthan.gov.in पर आवेदन करना होगा।

वहीं, जिला श्रम कल्याण अधिकारी हसीना बानो ने बताया कि

निर्माण श्रमिकों के लिए वित्तीय संस्थाओं द्वारा

अधिकतम 5 लाख रूपए तक स्वीकृत ऋण पर ब्याज का पुर्नभरण मण्डल द्वारा किया जाएगा।

ये मिलेगी प्रोत्साहन राशि

1. प्रतियोगिता में भाग लेने पर बच्चों को – 2 लाख रुपए
2. कांस्य पद प्राप्त करने पर – 5 लाख रुपए
3. रजत पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को- 8 लाख रुपए
4. स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को -11 लाख रुपए

इस योजना के लिए वे निर्माण श्रमिक पात्र होगें, जो हिताधिकारी के रूप में मण्डल में पंजीकृत हैं

तथा निरन्तर अंशदान जमा करा रहे हैं।

उक्त के अतिरिक्त निर्माण श्रमिक के अविवाहित पुत्र एवं पुत्री भी योजना के अन्तर्गत सहायता के पात्र होगे।

2. किसी भी ऑनलाइन गेमिंग/बैटिंग संबंधी प्रतियोगिता हेतु योजना के प्रावधान लागू नहीं होगे।

3. अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्था द्वारा डोपिंग के कारण किसी खिलाड़ी को अमान्य घोषित किये जाने अथवा जीते गए पदक को अमान्य/वापस लिए जाने की घोषणा के उपरान्त योजनान्तर्गत कोई प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी।

4. हिताधिकारी द्वारा योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत सहायता आवेदन में दी गई सूचनाओ में कोई तथ्य असत्य पाया जाता है,

तो योजनान्तर्गत स्वीकृत समस्त सहायता राशि एक मुश्त मय ब्याज के जमा कराने का उत्तरदायित्व संबंधित हिताधिकारी का होगा।

Download निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना Details & Form – Click Here

Download Declaration Format for labour card

ऑनलाइन फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारी –

BOCW Welfare Board – Application Form for Availing Scheme Benefit

Basic Details – निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
1.पंजीकरण संख्या
Incentive Scheme for Construction Workers International Sports Competitions
2.क्या आप राजस्थान के स्थायी निवासी हैं?
3.जन आधार क्रमांक / पावती संख्या
4.पंजीकृत लाभार्थी
5.मोबाइल नंबर
6.धर्म
7.लाभार्थी पंजीकृत कार्यालय
नोट: – यदि आपका पंजीकृत कार्यालय मेल नहीं खाता है, तो कृपया LDMS टीम से संपर्क करें
8.उम्मीदवार का नाम
9.आधार क्रमांक
निर्माण कार्यकर्ता प्रमाण पत्र विवरण
प्रमाणपत्र जारीकर्ता
चयन करे
नाम
लिंग
पता
आधार क्रमांक
पैन नंबर
जीएसटीआईएन नंबर
मोबाइल नंबर
बैंक विवरण
कृपया अंग्रेजी में केवल बैंक विवरण दर्ज करें, अन्यथा भुगतान आपके बैंक खाते में जमा नहीं किया जाएगा।
1.खाताधारक का नाम
2.बैंक खाता संख्या
3.बैंक आई एफ एस सी कोड
4.बैंक का नाम
5.बैंक MICR कोड
6.बैंक का पता
Incentive Scheme for Construction Workers International Sports Competitions