India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme update photo in Aadhaar

How to update photo in Aadhaar card-2023

Table of Contents

How to update photo in Aadhaar card-2023

आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट करे-2023

How to update photo in Aadhaar card-2023 : नमस्ते दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड(Aadhar Card) भारत के प्रत्येक नागरिको के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है और हमारे देश में जो भी काम होता है वह आधार कार्ड के जरिए ही होता और व्यक्ति की जानकारी भी इसी से प्राप्त की जाती है | भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है। आधार संख्या व्यक्ति की  पहचान का एक सबूत है | इस तरह से हमारे देश में हर एक व्यक्ति का आम नागरिक का आधार कार्ड एक पहचान की तरह हो गया है जिसमें आपका पता उम्र आप का घर सारा पता आधार कार्ड में दिया हुआ रहता है|

Aadhar Card Photo Update, Aadhar Card Photo Update Online, Aadhar Card Photo Change, Aadhar Card Update Online

आधार कार्ड क्या है ? (What is Aadhaar Card?)

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है| जिसमे 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी रहती है जिसको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) द्वारा जारी किया जाता है| यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण के प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करती है| यह बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया और देखा जाए तो आधार के बिना बच्चे के स्कूल में एडमिशन से लेकर आपकी नौकरी लेने तक में भी इसका काम होता है और जो भी सरकारी संस्था हो या प्राइवेट संस्था सभी जगह आधार कार्ड के जरिए ही काम होता है और आपको यह बता दे कि आधार कार्ड का आपका नाम डेट बर्थ एड्रेस और आधार नंबर जैसे सभी डिटेल्स में दिए हुए रहता है|

कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो| प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है| आधार कार्ड का उपयोग सरकारी जगह हो या प्राइवेट जगह को सबसे पहले आपका आधार कार्ड देखा जाता है यही कारण आधार कार्ड हमारे भारत का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है|

 

Aadhar Card Photo Update Online Process

Name of the Article Aadhar Card Photo Update Online
Subject of Article Step By Step Process of aadhar card photo change appointment?
Charges of Service? 50 Rs Per Update
Official Website Click Here
Type of Article Latest Update
Mode of Service? Offline Via Aadhar Center

How to update photo in Aadhaar card-2023

आधार कार्ड मे क्या-क्या अपडेट कर सकते है? (What can be updated in Aadhaar card)

आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। आधार में जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ) जैसे अन्य विवरण अपडेट के लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि यूआईडीएआई (UIDAI) के तरफ से आपको 12 अंको की डिजिटल संख्या प्रदान की जाती है| इसका इस्तेमाल सभी जगह समय समय पर किया जाता है| सभी लोगों के लिए यह एक पहचान पत्र की तरह बन गया जिसमें मोबाइल नंबर के साथ-साथ व्यक्ति की सभी जानकारी उपलब्ध रहती है| यह आधार कार्ड फोटो पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है जिसके अन्दर आपकी फोटो लगी हुई होती है और आपको बता दे कि अगर आप भी चाहते हैं कि आपका उम्र या आपका नाम आपका फोटो या मोबाइल नंबर कुछ भी आप चेंज करवा सकते हैं अगर आप अपने आधार कार्ड पर लगा हुआ फोटो पसंद नहीं है तो आप इसे भी चेंज करवा सकते हैं|

 

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने की आवश्यकता क्यों है ? ( Why is it necessary to update  photo in Aadhaar card?)

जैसा कि हम सब जानते है कि हमारे भारत देश में जो गरीब से लेकर अमीर तक सभी लोग आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं जो कि पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है में यूआईडीएआई (UIDAI) के द्वारा जरी आधार कार्ड में जो अंक रहता है वह 12 अंक का नंबर रहता है और यह एक यूनिक नंबर होता है और आपकी जानकारी के अनुसार यह बता दें कि यह आधार नंबर से ही आपका पूरा काम होता है और जब जब जरूरत पड़ती है तो आपका आधार कार्ड न. के माध्यम से ही सरकारी कोई भी काम में आपका आधार कार्ड ही लिया जाता है और आप की फोटो भी लगी रहती है| जिसके कारण आपकी फोटो का अपडेट होना आवश्यक होता है ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े|

 

क्या आप भी चाहते है आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाना ? (Do you also want to update photo in Aadhaar card?)

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि बहुत बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड में आपकी जो फोटो होती है वह फोटो कई बार बहुत ज्यादा धुंधली हो जाती है, या फिर फोटो इतनी पुरानी हो जाती है की वर्त्तमान फोटो और पुरानी फोटो में व्यक्ति की पहचान करना मुश्किल होता है| और हम चाहते हैं कि हम अपना aadhar card ka photo change करने की आवश्यकता होती हैं क्योंकि उन्हें दूसरों के साथ-साथ खुद भी उनका फोटो उनको अच्छा नहीं लगता है और इसलिए अगर आप भी चाहते हैं तो आप भी इससे बदलवा सकते हैं|

आमतौर पर इस तरह की शिकायतों को लेकर बहुत ज्यादा की धुंधली और पुरानी होने से जुड़ी बातें बहुत ज्यादा सामने आती रहती है और हम यह शिकायतों को देखते हुए अधिकतर यूजर को अपनी आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर को कैसे बदल दें इसके बारे में हम अपने इस आर्टिकल के सभी को यह बता रहे हैं कि आप कैसे अपने आधार कार्ड के फोटो को बदल सकते हैं तो आइए हम जाने कि आप भी कैसे अपना फोटो आधार कार्ड पर से बदल सकते है|

 

आधार कार्ड में फोटो अपडेट कैसे करे? (How to update photo in Aadhaar card?)

यदि आपका भी फोटो अगर धुन्दला या गंदा आ रहा है या पुरानी फोटो हो गई है जिसमे आपकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है तो आपको यह आधार कार्ड देने में भी शर्म लगती होगी और लोग आप पर हंसते होंगे तो आप घबराएं नहीं आपको हम ऐसी जानकारी दे रहे हैं जिससे आप अपने आधार कार्ड पर फोटो बदल सकते हैं और आपके मनपसंद जो फोटो लगवाना चाहिए उसको आप लगवा सकते हैं और आपको बता दें कि नई फोटो को लगवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की आधार कार्ड में सुधार करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है इसे आप यूआईडीएआई(UIDAI )द्वारा आप इसे बदलवा सकते हैं|

आप आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑनलाइन प्रक्रिया करनी होगी और जिसके जरिए आप इस आधार कार्ड को अपडेट भी करवा सकते हैं और आपको हम यह बता दे कि आधार कार्ड आज हमारे भारत में वशिष्ठ पहचान पत्र के तौर पर यह चल रहा है और आपको इसमें अपडेट करने की भी सुविधा दी जाती है और हम आपसे यह बता दे की फोटो बदलने के लिए आप आधार केंद्र या किसी पोस्ट ऑफिस जाना होता है|

How to update photo in Aadhaar card-2023

यह भी देखे >>> घर बैठे आधार कार्ड में सुधार करे-Click hear

 

How To Change Photo In Aadhar Card || आधार कार्ड में फोटो बदलने का तरीका जाने

आधार कार्ड की फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए लिंक पर क्लिक करे-Click Hear

इसकी वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आपको सबसे पहले ऑनलाइन लॉगइन करना होगा और उसके बाद आपको आधार कार्ड नामांकन फॉर्म जो होगा उसको डाउनलोड करना होगा

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको यहां आधार नामांकन फॉर्म मैं आप अपना जो भी इसमें पूछा जाएगा उसे भरकर आधार सेवा केंद्र में जो आधार केंद्र होगा

वहां जाकर आप फॉर्म जमा कर दें और आधार केंद्र जाकर अपनी बायोमेट्रिक डिटेल दे दे और पूरी जानकारी दे दें|

उसके बाद आधार केंद्र में जो कर्मचारी रहेगा उस कर्मचारी को आपको दूसरी फोटो क्लिक करवाना होगा और उसके साथ ही आपको ₹50 का शुल्क भी जमा करना होगा|

इसके पश्चात् आपको यू आर एन नंबर मिलेगा आप उसी के मदद से यह पता कर सकते हैं कि आपकी आधार कार्ड में आपकी फोटो बदली गई है या नहीं बदली गई है|

आप अपनी फोटो यू आई डी आई की वेबसाइट पर देख सकते हैं|

इसका स्टेट्स जानने के लिए आप uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है |

How to update photo in Aadhaar card-2023

आधार कार्ड के लाभ क्या है? (What are the benefits of Aadhaar card?)

  • आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है।
  • आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।
  • किफायती तरीके व सरालता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
  • सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास।
  • एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।

 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट indiasuvidha.com/ पर विजिट करते रहे|

 

FAQ aadhar card photo update Online kaise kare

आधार विवरण की जांच कैसे करे? (How to check Aadhaar details?)

आप आपने आधार कार्ड का विवरण यूआईडीएआई की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ से या एम-आधार ऐप के माध्यम से अपने आधार नंबर/यूआईडी ​​का उपयोग करके अपना आधार प्रमाणीकरण विवरण देख सकते हैं|

नोट: इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

क्या में अपना आधार नंबर नाम से निकाल सकता हूँ? (Can I get my Aadhaar number by name?)

यूआईडी का चयन करें जिसे आप पुनः प्राप्त करना चाहते हैं और फिर अपना नाम और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी (आधार के साथ पंजीकृत) दर्ज करें।

आपको आपका ईआईडी/आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मिल जाएगा।

आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर क्या है? (What is Aadhaar registered mobile number?)

पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके आधार संख्या से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर है।

जिसके जरिये आप स्वयं आधार स्तिथि देख सकते है तथा डाउनलोड कर सकते है|

आधार कार्ड को अपडेट होने में कितना समय लगता है? (How long does it take for Aadhaar card to be updated?)

आधार अद्यतनीकरण में आवेदन की तिथि से 90 दिनों का समय लगता है।

हालाँकि मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24-48 घंटो का ही समय लगता है |

आधार कार्ड में फोटो को कितनी बार बदला जा सकता हैं? (How many times photo can be changed in Aadhaar card?)

आधार कार्ड में आप बार-बार बदलाव नहीं कर सकते हैं क्योकि हर जानकारी को अपडेट करने के लिए एक सीमा निर्धारित है|

किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में सिर्फ एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है|

आधार कार्ड के डाटा को कितनी बार बदला जा सकता है? (How many times can the data in Aadhaar card be changed?)

UIDAI के अनुसार आप अपने आधार डेटा को जीवनभर में सिर्फ आपना नाम दो बार ही बदल सकते है|

साथ ही आधार में आप सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि बदलवा सकते हैं|

 

Important Link’s
Shramik Card Scholarship Apply Online 2022: Rajasthan
INSPIRE Award Scholarship 2022 – Online Application Start
Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana 2022, Apply Online, Last Date
मुख्यमंत्री द्वारा जारी राजस्थान की फ्री मोबाइल योजना 2022 – Online Apply
Old Pension Scheme: OPS applicable to all government employees
Rajasthan Mukhaymantri Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana 2023 – Online Registration
घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
How To Apply For Old Age Pension Scheme 2022- यह है पूरा प्रोसेस
राजस्थान कन्यादान योजना 2023
Rajasthan Work From Home Yojana – Online Apply
राजस्थान EWS की प्रोसेस जानने के लिए क्लिक करे
OBC प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए क्लीक करे