India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme Ghar Bethe Penshan Ka Satypan kaise kare

Ghar Bethe Penshan Ka Satypan kaise kare

Table of Contents

Ghar Bethe Penshan Ka Satypan kaise kare

Oldage penshan verification kaise kare

Widow penshan verification kaise kare

physical handicapped penshan verification kaise kare

घर बैठे बुजर्ग /विधवा / विकलांग पेंशन का सत्यापन वेरीफिकेशन कैसे करवाएं

पेंशन सत्यापन करने की अंतिम दिनांक 31, मार्च 2022

यदि आपको सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त हो रही है तो आप को पता होना चाहिए कि प्रतिवर्ष आपको अपना पेंशन का सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है
जो कि यह कार्य दिसंबर माह में किया जाता है और इसकी अंतिम दिनांक भी दिसंबर माह में ही होती है |
यह सत्यापन का कार्य 1 नवंबर से प्रारंभ कर दिया जाता है जो 31 दिसंबर तक होता है वह व्यक्ति जो सत्यापन नहीं करा पाते हैं
उनको पेंशन देना बंद कर दिया जाता है क्योंकि सरकार द्वारा यह माना जाता है कि यह व्यक्ति अब जीवित नहीं है
इसलिए उसको मृत्यु के समान मानकर उसकी पेंशन बंद कर दी जाती है |
अब हम आपको बताएंगे कि बुजुर्ग या विकलांग व्यक्ति ऐसे होते हैं जो चलने फिरने में असमर्थ होते हैं
जो किसी दुकान या ईमित्र तक नहीं पहुंच पाते हैं उनको सत्यापन कैसे करना होगा |
वर्तमान में सत्यापन करने के लिए आपको नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाना होता है जहां
आपको पेंशन सत्यापन करवाना होता है लेकिन एक अलग स्थिति में जिसमें कि
वह व्यक्ति दुकान तक नहीं जा पाता उसके लिए क्या समाधान हो जानने के लिए आगे तक पढ़े |

आप पेंशन का सत्यापन करवाने की सोच रहे हो तो सर्वप्रथम आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी –

(If you are thinking of getting the penshan verification done, then first you will need the following documents -)

1.पेंशन धारक का आधार कार्ड (Aadhar card of pension holder)

2.पेंशन धारक के पीपीओ नंबर (Pension holder’s PPO number)

उपरोक्त दस्तावेज लेकर आपको नजदीकी मित्र पर जाना होता है और अपना पेंशन सत्यापन बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर करवाना होता है

किसी स्थिति में पेंशन धारक का यदि अंगूठा आने में समस्या आती है तो आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं जो निम्न प्रकार है (In any situation, if there is a problem in getting the thumb of the pension holder, then you are given two options which are as follows.)

1. पेंशन सत्यापन आधार ओटीपी द्वारा (Pension Verification by Aadhaar OTP)

2. पेंशन सत्यापन वेब कैमरा द्वारा (Pension Verification by Webcam)

Ghar Bethe Penshan Ka Satypan kaise kare

1. पेंशन का सत्यापन आधार ओटीपी द्वारा कैसे करें (How to Verify Pension through Aadhaar OTP)

जब आप मशीन पर अंगूठा लगाते हो तो यदि आप बुजुर्ग हो चुके हो तो आप का अंगूठा आने में समस्या आएगी या फिर आपकी अंगोलिया ज्यादा शारीरिक
मेहनत करने से घिस गई हो तो भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ऐसी स्थिति में आपको पांच से छह बार प्रयास करना होगा
यदि उसके उपरांत भी आपकी बायोमेट्रिक नहीं आती है तो वह आपसे वहां आधार ओटीपी के लिए पूछा जाएगा जिसमें शर्त यह है
कि पेंशन धारक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है यदि लिंक नहीं होता है तो फिर
आपको दूसरे ऑप्शन का प्रयोग करते हुए सत्यापन करना होगा ऐसी स्थिति में यदि आधार कार्ड से मोबाइल नंबर पेंशन धारक के लिंक है
तो आपको ओटीपी दोबारा पेंशन का सत्यापन कर दिया जाएगा |

2. पेंशन का सत्यापन वेब कैमरा द्वारा कैसे करें (How to Verify Pension Through Webcam)

जब आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए होते हैं और अंगूठा भी मैच नहीं हो रहा होता है तो
आपको ऐसी स्थिति में सभी हाथों की अंगुलियों का एक बार प्रयास करना चाहिए
उसके उपरांत भी यदि नहीं होता है तो हाथों को साफ करके आप थोड़ी सी वैसलीन लगाए
अथवा बालों में तेल लगा हुआ हो तो अंगुली को तेल में मसले उपरांत
आप पुनः एक बार मशीन पर अपनी अंगुली लगाए 90% स्थिति में आपकी अंगोलिया जाएगी यदि फिर भी नहीं आती है
तो आप वेब कैमरा द्वारा पेंशन
धारक की फोटो खिंचवा कर अपना सत्यापन करवा सकते हैं जो कि सत्यापन पूर्ण तब माना जाएगा
जब आप स्वयं फोटो खिंचवाने के उपरांत जो सिलिप प्राप्त होती है
उसको ले जाकर नजदीकी पंचायत अथवा एसडीएम ऑफिस में प्रस्तुत करेंगे |
इसके उपरांत वहां के अधिकारी द्वारा आपका पेंशन का वेरिफिकेशन व्यक्तिगत रूप से कर दिया जाएगा और
यदि किसी के पास वेब कैमरे से संबंधित व्यवस्था नहीं होती है
या फिर बुजुर्ग व्यक्ति इतना ज्यादा बुजुर्ग है कि वह किसी भी स्थिति में नहीं जा सकता तो आप अपने पंचायत
अथवा एसडीएम ऑफिस के अधिकारियों के पास जाकर व्यक्तिगत रूप से भी इस पेंशन का सत्यापन करवा सकते हैं
जोकि आप पेंशन धारक को अपने मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिखा सकते हैं कि यह जीवित है
यदि अधिकारी को संतुष्ट पूर्ण लगता है तो वह पेंशन का सत्यापन कर देगा |

अब जानते हैं घर बैठे आप पेंशन का सत्यापन कैसे करें

Now know how to verify your pension sitting at home

इस प्रक्रिया के लिए 2 शर्ते होना अनिवार्य है जो निम्न है

Ghar Bethe Penshan Ka Satypan kaise kare

इसके लिए सर्वप्रथम शर्त है कि पेंशन धारक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है

अगली शर्त यह है कि कोई भी नजदीकी ई-मित्र वाला आपका जानकार हो अथवा धारक के घर में से कोई भी व्यक्ति ई-मित्र वाले के
पास चल जाए और पेंशन धारक को घर पर ही रहने दें
आप ईमित्र वाले को जाकर बोले पेंशन का सत्यापन करें जब वह पेंशन का सत्यापन करें
तो जब मशीन पर लाइट ऑन हो तब आप अपना खुद का अंगूठा लगाए वहां पर लगाने से आपको इधर मिलेगी कि यह अंगूठा मैच नहीं हो रहा है
तो आप दोबारा लगाए ऐसा आपको 5 से 6 बार करना है इसके उपरांत ऑप्शन आ जाएगा ओटीपी द्वारा सत्यापन करने का
जो कि आप वहां पर ओटीपी का सिलेक्शन करोगे
और आधार ओटीपी जनरेट करोगे पेंशन धारक का आधार कार्ड में जो भी मोबाइल लिंक
को उस मोबाइल नंबर में जो ओटीपी आता है
वह ओटीपी आप ईमित्र धारक कंप्यूटर ऑपरेटर को बताएंगे कंप्यूटर ऑपरेटर उस ओटीपी को अपने पोर्टल पर दर्ज करेगा
और इस प्रकार आपका पेंशन सत्यापन पूर्ण हो जाएगा |
जो कि यह कार्य यदि आपका ई-मित्र वाला जानकार है तो वह स्वयं भी फोन पर कर सकता है
अन्यथा आप परिवार में से कोई भी जाकर करवा सकते हो
इस प्रकार कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति जो चलने फिरने में असमर्थ है उसके लिए यह व्यवस्था हमने बताइए जो कि
पूरे हिंदुस्तान इंटरनेट सुविधा में आपको इस प्रकार का तरीका कोई नहीं बताएगा यदि आपको हमारी पोस्ट
अच्छी लगी हो तो कृपया दूसरों को भी शेयर करें ताकि ऐसे बुजुर्ग लोग जो पेंशन सत्यापन नहीं करा पाते हैं और
उनकी पेंशन बंद हो जाती है तो ऐसा नहीं हो सभी का सत्यापन समय पर होता कि एक बुजुर्ग का पेंशन का सहारा जो होता है वह नहीं रुके  |