India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Related post
Home All India Govt Scheme Bihar Sarkari Yojanaye

Bihar Labour card Kese Banwaye

Table of Contents

Bihar labour card kaise banwaye uske fayde

बिहार मजदुर कार्ड (Bihar labour card)

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग में श्रमिक पंजीकरण शुरू है।

यह श्रमिक पंजीकरण बिहार सरकार के द्वारा बिहार स्किल मिशन

के द्वारा किया जा रहा है जिससे बिहार में जितने भी मजदूर है

उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सके और उनको काम दिया जा सके।

लेबर कार्ड के बन जाने से मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से

काफी फायदा दिया जाता है जिसका लाभ मजदूर उठा सकते हैं इसलिए

मजदूर कार्ड के बनने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य यह होता है

कि वह जान सके कि उनके राज्य में कितने मजदूर वर्ग रहते हैं साथ ही

मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा फायदा सरकार की ओर से दिया जा सके.

लेबर कार्ड बनवाने के लिए  पात्रता ( bihar labour card )

  • भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण
  • शल कोटि के कामगार
  • राज मिस्त्री या हेल्पर
  • बढ़ई
  • लोहार
  • पेंटर
  • भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • भवन में फर्स्ट फ्लोर टाइल का काम करने वाले मिस्त्री एवं उनके सहायक
  • गेट ग्रिल वेल्डिंग कार्य करने वाले
  • रोलर चालक
  • सेंट्रिग एंड लोहा बांधने का कार्य करने वाले
  • महिला कामगार जो सीमेंट गाना मिक्सिंग तोड़ने का कार्य करती है
  • सड़क पुल बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
  • हिट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
  • मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत बागवानी या वानिकी को छोड़कर

बिहार लेबर कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Bihar Labor Card ke liye Documents)

  • आधार कार्ड

  • बैंक खाता

  • नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र या नियोजक द्वारा कार्य का प्रमाण नहीं देने की स्थिति में 90 दिन का कार्य करने के संबंध में स्वयं घोषणा पत्र जमा कराना होगा

  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

  • मूल निवास

लेबर कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Bihar labour card kaise banwaye)

श्रमिक पंजीकरण के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट www.labour.bih.nic.in पर जाना होगा यहां श्रमिक पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद लेबर रजिस्ट्रेशन बिहार का यह वेबसाइट www.blrd.skillmissionbihar.org खुल जाएगा लेबर रजिस्ट्रेशन के इस वेबसाइट पर तीन ऑप्शन दिखेगा।

१. श्रमिक पंजीकरण :-

नया बिहार लेबर कार्ड बनाने या श्रमिक रजिस्ट्रेशन के लिए इस श्रमिक पंजीकरण वाले ऑप्शन को चुने।

२. श्रमिक लॉगिन :-

आवेदन करने के बाद स्टेटस यहां और भी जानकारी के लिए श्रमिक लॉगिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

३. अधिकारी लॉगिन :-

यह सिर्फ बिहार के श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी के लिए अधिकारी लॉगिन दिया गया है।

श्रमिक पंजीकरण चुनने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें नाम आधार पर दिया गया नाम पति पिता का नाम आधार नंबर जन्मतिथि लिंग विवाह की स्थिति और मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करें पर क्लिक करना होगा।

जब रजिस्ट्रेशनहो जाए उसके बाद श्रम लॉगिन वाले ऑप्शन के आधार नंबर और मोबाइल नंबर देकर लॉगइन कर सही जानकारी और जरूरी कागजात अपलोड करना होगा इसके बाद सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका लेबर कार्ड भी आ रजिस्ट्रेशन पूर्ण माना जाएगा और आगे के प्रोसेस के लिए भेजा जाएगा।

बिहार लेबर कार्ड के लाभ(bihar labour card ke labh)

भवन मरमत हेतू:-

अगर आपका श्रमिक कार्ड की न्यूनतम 3 वर्ष की सदस्यता पूर्ण हो गई है तो भवन मरम्मत के लिए 20000 रुपये की आर्थिक सहायता

साइकिल क्रय:-

न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता के बाद साइकिल कराकर रसीद उपलब्ध कराने पर अधिकतम 3500 रुपये

औजार क्रय हेतु:-

कौशल प्रशिक्षण के बाद अधिकतम 15000 का औजार अनुरोध प्रशिक्षण के पश्चात

मृत्यु लाभ:-

सामान्य मृत्यु की दिशा में 20000

दुर्घटना मृत्यु की दिशा में 40000

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुदान स्वीकृत की स्थिति में 1 लाख रुपए

दाग संस्कार :-

आर्थिक सहायता 5000

विवाह के लिए वित्तीय सहायता:-

न्यूनतम 3 वर्ष की सदस्यता के बाद 50000 पुरुष महिला कामगार के दो व्य्षक पुत्रियों के लिए अथवा उस समय अविवाहित महिला कामगार के विवाह हेतु

पेंशन:-

न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता के बाद 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 1000  रुपए प्रतिमाह

परिवार पेंशन:-

पेंशन धारी के मृत्यु होने पर पेंशन का 50% एकमुश्त 75000 रुपये

चिकित्सा सहायता मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता के बराबर

नगद पुरस्कार:-

न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता के बाद 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80 परसेंट या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25000, 15000 एवं 10000

वार्षिक चिकित्सा सहायता:-

सदस्यता के बाद 3000 हर साल 

प्रसव के लिए चिकित्सा सहायता:-

न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता के बाद पत्नी के प्रथम दो प्रसव के लिए 6000रूपये  प्रति प्रसव 

लेबर कार्ड से 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship

का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे 

Click Here

Click Here

लेबर कार्ड से पुत्री के विवाह पर 55000 रूपये लाभ केसे ले (शुभशक्ति योजना) Subhshakti yojna के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

 Click Here

स्नातक पास वालों को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी(Berojgari bhatta) भत्ता 3500 रु प्रतिमाह दिया जा रहा है जानने के लिए क्लिक करे

Click Here

बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन केसे भरे विडियो के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

अब ले सरकारी योजनाओ की जानकारी अपने मोबाइल पर घर बेठे इसके लिए आप सभी को हमारा टेलीग्राम चैनल join  करना  होगा |

यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम इंस्टॉल  है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले अन्यथा आप हमारी सुविधा का प्रयोग नहीं कर पाओगे |

इस वैबसाइट का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करे 

यहां क्लिक करें

नोट  – यदि आपने टेलीग्राम ऐप  इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम इनस्टॉल कर ले उसके बाद चैनल ज्वाइन करे |

Related post