Table of Contents
Driving Licence Online Apply from Home: यदि आप मोटरसाइकिल, स्कूटी, कार, बस कोई भी मोटरव्हीकल चलाते है तो इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है| बहुत से लोग थोड़ा सा समय बचने के चक्कर में एजेंट/दलालों की मदद लेते हैं और फालतू में ज्यादा पैसे लगा देते हैं| ऐसे में यदि हम एजेंटो की मदद ना ले तो हमको RTO Office के कई बार चक्कर लगाने पड़ जाते है| जिससे की समय और पैसो दोनों की ही बर्बादी होती है| यदि हम आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने से बचने के लिए एजेंट/दलाल की मदद लेते है तो कई बार तो एजेंट/दलाल फ्रॉड निकल जाते हैं जो की पैसा लेकर गायब हो जाते हैं|
इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताया जा रहा है की आप सब इन दलालों के चक्कर में फसे बगेर ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए खुद ही आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आपको ना तो RTO Office के बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता होगी| और आपके समय और पैसे दोनों की बचत भी होगी|
Driving Licence: जी हाँ दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप RTO Office(आरटीओ ऑफिस) जाये बगेर ही घर पे बेठे-बेठे ही Driving Licence(ड्राइविंग लाइसेंस) के लिए ऑनलाइन आवेदन(Online Apply) कर सकते है? किस प्रकार आप घर पर ही ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है? इसके लिये आपको कोन-कोनसे दस्तावेजो(Document’s) की आवश्यकता होगी?
1988 के मोटर वाहन अधिनियम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस एक कानूनी आवश्यकता है। इस अधिनियम के अनुसार, कोई भी सार्वजनिक स्थान पर बिना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नहीं चला सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज होता है, जो आपकी संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस यह दर्शाता है कि लाइसेंस धारक भारतीय सड़कों पर मोटर वाहन चलाने के लिए अधिकृत है। इस संबंध में मोटर चालित वाहनों में दुपहिया, चौपहिया और अन्य प्रकार के वाहन शामिल हैं।
तो चलिए आपको बताया जाये की ड्राइविंग लाइसेंस के कितने प्रकार होते है? इसकी आवेदन प्रक्रियाक्या ह? किस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है? फीस और अन्य सभी चीजों के बारे जो की आपको जानना आवश्यक है|
भारत में लर्निंग लाइसेंस एक एसा दस्तावेज है जो की स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से पूर्व जारी किया जाता है|इस दस्तावेज़ की वैधता छह महीने की होती है। यह लाइसेंस आपको दिए हुए समय के भीतर दोपहिया या चौपहिया वाहन चलाने का तरीका सीखने के लिए वाहन चलाने की अनुमति देता है।
एक बार जब आप गाड़ी चलाना सीख जाते हैं, तो आप स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षा दे सकते हैं। एक बार जब आप ड्राइविंग परीक्षण के लिए उपस्थित होते हैं और परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको एक स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाता है। भारतीय नागरिक, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। यह दस्तावेज़ कार और बाइक जैसे निजी वाहनों को चलाने के परमिट के रूप में प्रदान किया जाता है।
जो लोग भारत के बाहर वाहन चलाना चाहते हैं, ऐसे लोगो के लिये अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट की आवश्यकता होती है। भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के विपरीत, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस केवल एक वर्ष के लिए वैध होता है। आपके अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की समय अवधि समाप्त होने के बाद, आपको इसके लिए फिर से आवेदन करना पड़ता है।
भारी मोटर वाहन जैसे बस या ट्रक आदि चालको के लिए कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है। ये वाहन यात्री/सामान ढोने वाले वाहन हो सकते हैं। कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदक का कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
दिल्ली और बाकी राज्यों की तरह अब राजस्थान में भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, इससे आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| जिससे की आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस बनवाने के लिए बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी| ना ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको किसी दलाल को पैसे देने की आवश्यकता होगी| इसके लिए राजस्थान सरकार ने परिवहन विभाग में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है| इससे लोग आसानी से राजस्थान ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे साथ ही दलालों से भी छुटकारा मिलेगा| यदि आप राजस्थान के निवासी है और ड्राइविंग लाइसेंस केसे बनाये इस पोस्ट के मध्यम से आप जान सकते है|
1.आधार कार्ड
2.जन्म प्रमाणपत्र या दसवीं कक्षा की अंकतालिका
3.पासपोर्ट साइज फोटो
4.मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए फॉर्म 1 और 1ए
5.वोटर आईडी कार्ड
6.पेंशन पास बुक
7.केंद्र व राज्य सरकार के आईडी कार्ड, आर्म्स लाइसेंस, पासपोर्ट, एलआईसी पॉलिसी
8.राशन कार्ड
RTO Office(आरटीओ ऑफिस) जाये बगेर ही घर पे बैठे-बैठे ही Driving Licence(ड्राइविंग लाइसेंस) के लिए ऑनलाइन आवेदन(Online Apply) कर सकते है, इसके लिए आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेज तथा पात्रता होना आवश्यक है|
Licence Online Apply करने के लये आप मोबाइल, लेपटोप, पर्सनल कंप्यूटर(PC) का उपयोग कर सकते है या आप किसी भी ई-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर इसको ऑनलाइन करवा सकते है|
1.सबसे पहले आपको परिवहन सेवा की अधिकारिक वेबसाइट पर पर जाना होगा, या फिर आप https://parivahan.gov.in/parivahan/ दिए गए लिंक पर Click कर सकते है|
2.अब आप जिस स्टेट के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उस state को सेलेक्ट कीजिए|
3.State Select करेने के बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा अप्लाई ऑनलाइन, अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर के न्यू ड्राइविंग लाइसेंस लिंक पर क्लिक करें|
4.अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहाँ पर आपको मांगी गई सारी जानकारी सही से भरनी देनी है|
5.आवेदन के लिए फीस भी आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं|
6.फ़ीस जमा करने के बाद आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस को सलेक्ट करे|
7.RTO Office सलेक्ट करने के बाद अपॉइंटमेंट Date बुक करे|
8.इसके बाद आपको एक लाइव टेस्ट देना होगा जिसमे आपको ट्रैफिक नियमो और ड्राइविंग के बारे में पूछा जायेगा|
9.टेस्ट को अच्छे से दे लेवे तथा आवेदन को सबमिट कर दे|
10.आवेदन सम्पूर्ण होने पर आवेदन संख्या नोट कर के रख लें|
1.लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपॉइंटमेंट दिनांक को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व संबंधित परिवहन कार्यालय में अपलोड किये गये दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा|
2.आपको अपना आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कार्यालय में प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है|
3.ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रक्रिया का कोई चरण अपूर्ण होने की स्थिति में कार्यालय में उस चरण से संबंधित कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु निर्धारित काउंटर पर उपस्थित होकर उन्हें पूर्ण करवाना होगा|
4.ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में सफल होने की स्थिति में परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा आवेदक का लर्निंग लाईसेंस कार्यालय में जमा कर लिया जावेगा|
5.कार्यालय में आपकी फोटो एवं हस्ताक्षर capture किये जायेगे|
6.परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा कार्यालय में अपनी देख रेख में ड्राईविंग लाइसेंस टेस्ट आयोजित किया जायेगा|
7.ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में सफल होने की स्थिति में कार्यालय द्वारा आवेदक को स्थाई लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा|
उद्देश्य (Purpose) | राशि (Amount) |
वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए फॉर्म 3 में लर्नर लाइसेंस जारी करना |
₹150 |
लर्नर्स लाइसेंस टेस्ट फीस या रिपीट टेस्ट फीस, जैसी भी स्थिति हो |
₹50 |
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
₹200 |
परीक्षण या दोहराने के परीक्षण के लिए (वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए) |
₹300 |
आवेदक के ड्राइविंग लाइसेंस में वाहन के अन्य वर्ग को शामिल करना |
₹500 |
ड्राइविंग में निर्देश देने के लिए किसी स्कूल या प्रतिष्ठान को लाइसेंस जारी करना या उसका नवीनीकरण करना |
₹1,0000 |
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण |
₹200 |
अनुग्रह अवधि के बाद आवेदन जमा करने की स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण |
₹300 (अनुग्रह अवधि की समाप्ति की तारीख से प्रत्येक वर्ष या भाग की देरी के लिए ₹1,000 का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।) |
खतरनाक माल ले जाने वाले वाहन के लिए प्राधिकरण का समर्थन या नवीनीकरण |
₹1,000 |
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना |
₹1,000 |
ड्राइविंग में निर्देश देने के लिए किसी स्कूल या प्रतिष्ठान को डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना |
₹5,000 |
नियम 29 में निर्दिष्ट अनुज्ञप्ति प्राधिकारी के आदेशों के विरुद्ध अपील |
₹500 |
ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज पते या अन्य विवरण में परिवर्तन के लिए किया गया कोई भी आवेदन |
₹200 |
राजस्थान ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन प्रोसेस जानने के लिए क्लिक करे- Click hear
ओबीसी (केंद्रीय या राज्य) जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करे- Click hear
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे- Click hear