India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme Central Scheme

मजदुर कार्ड ( Majdur Card )

Table of Contents

मजदुर कार्ड क्या है ( Majdur Card ), मजदुर कार्ड का लाभ कैसे ले

मजदुर कार्ड

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की मजदुर कार्ड क्या है, मजदुर कार्ड कैसे बनवाये,

मजदुर कार्ड का लाभ कैसे ले, मजदुर कार्ड से जुडी सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पूरी पढ़े।

 

मजदुर कार्ड क्या है

देश के करीब, पिछड़े वर्ग के ऐसे लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है और

उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है उनके लिए सरकर ने मजदुर कार्ड योजना को  शुरू की है

इस योजना के द्वारा देश के सभी उन मजदूरों को लाभ मिलेगा जो की असंगठित क्षेत्र में काम करते है।

 

मजदुर कार्ड ( Labour Card )

मजदुर कार्ड को लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड, मजदुर डायरी भी कहाँ जाता है यदि आप भी अपना मजदूरी कार्ड बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है आप निचे बताये गए सभी नियमो का पालन करते हुए और सभी आवश्यक दस्तावेजों के द्वारा अपना मजदूरी कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है।

लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदन फॉर्म (यदि आपके पास नहीं है तो यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे – 

  2. राशन कार्ड

  3. जन आधार कार्ड

  4. एक फोटो

  5. आधार कार्ड

  6. ठेकेदार अथवा नियोजक का कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र (जो की फॉर्म तथा लेटर पेड दोनों पर हक्ताक्षर और मोहर के साथ प्रमाणित करेगा )|

  7.  और इसके साथ आपको ठेकेदार अथवा नियोजक की एक id भी लगानी होगी |

क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना हुआ अब थोड़ा मुश्किल  जाने पूरी जानकारी के साथ क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड केसे बनवाए 

 

क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड  बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी आपको क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना है तो

आपको उपरोक्त दस्तावेज  तो देने ही  है लेकिन जो मुख्य चीज वह है ठेकेदार रिपोर्ट और ठेकेदार रिपोर्ट में निम्न जानकारी देना अनिवार्य हो गया है –

इसलिए जानकारी नहीं देते हो आपका श्रमिक कार्ड नहीं बनाया जाएगा |

ठेकेदार को अपना लेटर पैड , आधारकार्ड की प्रतिलिपि और पैन कार्ड नंबर इसके साथ अपना जीएसटी नंबर भी देना होगा

और लेटर पैड पर निम्न जानकारी देनी होगी कार्य का नाम , कार्य कि लागत ,

कहा कार्य किया जगह का नाम और कितने दिन कार्य किया और कितनी मजदूरी दी गई|

यही नहीं इसके साथ आपको और भी जानकारी नीचे विभाग द्वारा जारी फॉर्म दिया गया है वह फॉर्म भर के ठेकेदार के सील औरसाइन भी करवाना होगा यहां चार प्रकार के फॉर्म दिए गए आपका ठेकेदार जिस क्ष्रेणी मे आता है वह फॉर्म भरके लगाये |

नोट – यदि आपने पहले क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड लिए आवेदन किया है और अभी तक नहीं बना है उपरोक्त सूचना के आधार पर उस फॉर्म को पूर्ण करे |

उपरोक्त दस्तावेज होने के बाद आप अपने नजदीकी ई – मित्र सेण्टर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

ऑनलाइन आवेदन होने के पश्चात आपका फॉर्म आपके क्षेत्र के लेबर इंस्पेक्टर द्वारा जाँच किया जायेगा |

यदि फॉर्म में कोई कमी पाई जाती है तो आपका फॉर्म सुधार हेतु वापस भेज दिया जायेगा |

अन्यथा आपका फॉर्म एप्रूव्ड कर दिया जायेगा

और इसके बाद आपको श्रमिक विभाग में सदस्य बनने के लिए 85 रूपये का भुगतान करना होगा |

जो कि तीन साल तक प्रभावी रहेगा |

आप लेबर कार्ड से अधिकतम दो लड़कियों के विवाह पर 55000 रूपये प्रति लड़की पर अनुदान ले सकते हो |

लेबर मजदूरी श्रमिक कार्ड

आप पढ़ाई पर 5000 रूपये से लेकर 35000 रूपये तक का लाभ लेबर कार्ड द्वारा ले सकते हो |

 

मजदुर कार्ड के लाभ

श्रमिक कार्ड (labour card) से मकान निर्माण में 01 लाख 25 हजार रु का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे-

मजदूर कार्ड के द्वारा आप इन सरकारी योजनाओ और अन्य योजनाओ का भी लाभ ले सकते है

  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

मजदूर कार्ड की  योजनाओ  का लाभ 

कन्या विवाह योजना के तहत दो बेटियों की शादी पर 55 -55 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा

प्रदान की जाएगी |

मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत कक्षा 5 से 7 तक 4 हज़ार रूपये ,कक्षा 8 में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 9 व दस में 5 हज़ार रूपये ,

कक्षा 11 व 12 में 8 हज़ार रूपये ,स्नातक ,से ऊपर इंजीनियरिंग या डिग्री की पढाई करने पर 11 हज़ार रूपये से 22 हज़ार रूपये

तक दिए जायेगे | लेबर कार्ड की योजनाये एवं लाभ

बी ए के स्टूडेंट्स  को 13 से 15 हज़ार रूपये और ऍम ए के स्टूडेंट्स को 15 से 17 हज़ार रूपये |

मातृत्व हितलाभ योजना के अंतर्गत पंजीकरण महिलाओ को 12 हज़ार रूपये और शिशु लाभ हेतु लड़का होने पर 10 हज़ार रूपये

और लड़की होने पर 12 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 1 लाख रूपये तथा भवन मरम्मत के लिए 15 हज़ार रूपये दिए जायेगे |

इन सभी योजनाओ का लाभ श्रमिक पंजीकरण करवा कर और श्रमिक कार्ड बनवाने  के बाद मजदूर लोग उठा सकते है|

 

 

Related post