India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

पैन कार्ड केसे बनाए, एसे करें ऑनलाइन आवेदन

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन || पैन कार्ड केसे बनाए || ऑनलाइन पैन कार्ड आसानी से बनाए || पैन कार्ड आवेदन

Pan Card Online || Pan Card Online Apply || Pan card Apply ||Pan Card Form || online Pan Card

 

पैन कार्ड क्या है 

इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड (PAN card) के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाए।

भारत में ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है।

चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो,

या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन,

हर जगह पैन कार्ड जरूरत होती है।

 

पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आप पैन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही सारे फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन आपको सारे डॉक्यूमेंट को इनकम टैक्स ऑफिस के पास पोस्ट करना होगा। तभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद आप अपने एप्लिकेशन को पैन कार्ड ऑफिस भेज दें।

 

इसके बाद आपके एप्लिकेशन को प्रोसेस किया जाता है

और कार्ड को आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है।

 

अगर आप कहीं पर फंस गए और ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस हेल्पलाइन नंबर (18001801961) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

शुरुआत उन डॉक्यूमेंट की कॉपी बनाकर कीजिए जिन्हें आपको अपने एप्लिकेशन के साथ भेजना है।

 

पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़-

 

एप्लिकेशन सब्मिट करने के लिए आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी।

आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ (पते का सबूत), जन्मतिथि प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।

नीचे दिए गए हर सेक्शन में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत पड़ेगी।

 

पहचान पत्र 

पैन कार्ड बनवाने के लिए इनमें किसी एक डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के तौर पर भेजा जा सकता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पासपोर्ट

फोटो वाला राशन कार्ड

आर्म्स लाइसेंस

केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पीएसयू द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र

तस्वीरों वाला पेंशन कार्ड

सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड

सांसद या विधायक या पार्षद या गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र का सर्टिफिकेट

 

पते का सबूत

फोटो आईडी के साथ आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी अपने एप्लिकेशन के साथ देना होगा। इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपने फॉर्म के साथ संलग्न करें:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पासपोर्ट

पति/पत्नी का पासपोर्ट

पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता दिया हो

लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर

सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट

केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन

कंपनी द्वारा जारी किया गया ऑरिजनल सर्टिफिकेट

 

आप इन डॉक्यूमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यह तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।

बिजली बिल
लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
पानी बिल
गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
जमा खाता स्टेटमेंट
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

जन्मतिथि प्रमाण पत्र

इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है:

नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र

रजिस्टरार ऑफ मैरेज द्वारा जारी किया गया

शादी प्रमाण-पत्र

10वीं की  मार्कशीट

पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र है

 

फोटो

आपको पैन कार्ड एप्लिकेशन के साथ अपनी दो तस्वीर भी भेजनी पड़ेगी।

 

एसे करे आवेदन

 

एक बार जब सारे डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध हो जाएं, उसके बाद ये करें

1. NSDL की वेबसाइट पर इस पेज पर जाएं।
2. बॉटम तक स्क्रॉल करें और Apply for a new PAN Card के ड्रॉप डाउन मेन्यू में Individual सेलेक्ट करें। फिर Select करें।
3. अब आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कोई शंका है तो इस पेज पर जाकर फॉर्म भरने की गाइडलाइन को पढ़ सकते हैं।
4. पहला फील्ड AO Code है जिसे आप यहां खोज सकते हैं। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके अपने AO code के बारे में जान सकते हैं।
5. name, gender, address जैसे फील्ड को भरने में आपको परेशानी नहीं आनी चाहिए। हां, जिन-जिन डॉक्यूमेंट को आप सब्मिट करने वाले हैं उन्हें चुनते वक्त खास ख्याल रखें। आप प्वाइंट 15 पर बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में फॉर्म चुन सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :- पासपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Related post