India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Home All India Govt Scheme RAJASTHAN

एक हजार अनुग्रह राशि (एक बार फिर देगी सरकार लोकडाउन सहायता राशि जाने किसको कितनी मिलेगी)

Table of Contents

एक हजार अनुग्रह राशि एक बार और देने का निर्णय किया है

Rajasthan Government Will Give 1000 To each  Poor Family

www.indiasuvidha.com

एक हजार अनुग्रह राशि

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन से प्रभावित 35  हजार जरूरतमंद परिवार को एक हजार अनुग्रह राशि एक बार और देने का निर्णय किया है

इस बार 351 करोड रुपए खर्च होंगे साथ ही बैठक में पर्यटन एवं इससे जुड़े उद्योगों को संभल देने के उद्देश्य से

वित्तीय एवं खेल वित्तीय राहत उपयोग का अनुमोदन किया गया मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में कोविड-19 की

स्थिति कृषि सहकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा का निर्णय लिया

 बैठक में कोविड-19 महामारी के कारण लोग  प्रभावित हुए 35 हजार बीपीएल स्टेट बीपीएल अंत्योदय

तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक जी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है

तथा निराश्रित एस हाई स्ट्रीट वेंडर सहित जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल एवं तात्कालिक राहत देने के

लिए ₹1000 की अनुग्रह राशि एक बार और देने का महत्वपूर्ण निर्णय किया गया इससे आजीविका की

परेशानी झेल रहे इन परिवारों को राहत मिलेगी राज्य सरकार ने पूर्व में भी लोग डाउन के दौरान इन

परिवारों को ₹2500 की अनुग्रह राशि दी है

Rajasthan Government Will Give 1000 To each  Poor Family

एक हजार अनुग्रह राशि

बैठक में बताया गया कि कोविड-19

   महामारी के मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न  उपाया के तहत जरूरतमंद लोगों को  5500  करोड रुपए से अधिक की सहायता प्रदान की है इसके तहत 854 करोड़ रुपए से करीब 31लाख जरूरतमंद परिवार को प्रति परिवार ₹2500 कृपया अनुग्रह  राशि दी गई है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में करीब 4300 करोड रुपए का अग्रिम भुगतान कर 97 लाख लोगों को राहत देने से कदम शामिल है – यदि  आपको नहीं मिली है तो लिस्ट में अपना  नाम देखने  के लिए क्लिक  करे  –

जिनके लेबर कार्ड बने हुए हैं उनके खातों में आए 2500 सो रुपए यदि आपके नहीं

आए तो देखे लिस्ट में अपना नाम

Click Here for Labour card 2500 Rs List

 कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श करते हुए मंत्रिपरिषद ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राष्ट्रीय औसत 2 पॉइंट 45% की तुलना में प्रदेश मैं इस बीमारी से मृत्यु दर 1.86प्रतिशत की है साथ ही रिकवरी दर भी बेहतर है राज्य में लगातार जांच क्षमता  बढ़ाते हुए अब तक 12 लाख 44 हजार नमूने लिए जा चुके हैं परदेस में केस  2 गुना की दर 28 दिवस है जबकि राष्ट्रीय औसत 20 दिन इसी तरह पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय दर 7.95  के मुकाबले केवल 2.36

 राजस्थान प्रति 10 लाख की जनसंख्या उत्तर 14770 आइसोलेशन बेड 880 वेंटिलेटर 1700 आईसीयू बेड का मजबूत हेल्थ  इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है राज्य में कोरोना के बेहतर प्रबंधन की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी की गई है |

Related post