India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना (Pradhan Mantri Sukanya Samriddhi Yojana) (PMSSY)

 क्या है  प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना ?

S.R Your Questions Answer here
1. खाताधारक सुकन्या समृद्धि खाता बेटी के नाम पर खुलेगा जिसकी देख-रेख माता पिता या अन्य पालक कर सकते हैं
2. आयु सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी आवश्यक हैं |
3. जरुरी कागज बेटी का जन्म प्रमाण पत्र एवं अभिभावक का परिचय पत्र अथवा एड्रेस प्रूफ अनिवार्य डॉक्यूमेंट हैं |
4. ग्राहक द्वारा योगदान सुकन्या समृद्धि खाता योजना में प्रति वर्ष 1000 रूपये से 150000 रूपये डाले जा सकते हैं |
5. कर /टैक्स सुकन्या समृद्धि खाता योजना वर्तमान बजट में टैक्स मुक्त कर दी गई हैं |
6. परिपक्व होने की अवधि खाता खुलने की तिथी से 21 वर्षों तक
7. ग्राहक द्वारा निवेश की अवधि खाता खुलने की तिथी से 14 वर्षों तक
8. विशेष छुट खाते के 14 वे वर्ष से 21 वे वर्ष तक ग्राहक को कोई निवेश नहीं करना होगा लेकिन उन्हें ब्याज यथावत प्राप्त होगा
9. समय से पहले खाता बंद करना यह जब ही मुमकिन हैं जब बेटी की उम्र 18 वर्ष हो साथ ही यह राशि उसकी पढ़ाई अथवा शादी में खर्च की जा रही हो | साथ ही जमा की गई राशि का 50 % ही देय होगा |
10. उत्तराधिकारी इसमें उत्तराधिकारी का कोई प्रावधान नहीं हैं अगर बेटी की मृत्यु हो जाती हैं तब खाता बंद कर दिया जायेगा और सभी रूपये बेटी के माता पिता या अन्य पालक को लौटा दिए जायेंगे |